Most Wickets By a Bowler in ODI: वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

0
Most Wickets By a Bowler in ODI

Most Wickets By a Bowler in ODI

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज – क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हर खिलाड़ी की अपनी एक पहचान होती है। हर खिलाड़ी अपनी क्षमता के हिसाब से टीम में योगदान देता है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों का ये मानना ​​है कि एक क्रिकेट टीम में सबसे जरूरी उसके बल्लेबाज होते हैं। उन्हें लगता है कि सिर्फ बल्लेबाजी ही किसी भी टीम को जिताने के लिए काफी होती है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। जितने जरूरी एक टीम में बल्लेबाज होते हैं।उतने ही जरूरी एक टीम में गेंदबाज भी होते हैं।

क्रिकेट में ऐसा कई बार हुआ है जब किसी भी टीम को ज्यादा रन बनाने होते हैं तो उसे एक अच्छे खिलाड़ी की अच्छे बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है। तो वहीं अगर किसी टीम ने कम रन बनाए हैं और सामने वाली टीम को कम रनों का लक्ष्य दिया है तो उस लक्ष्य को बचाने के लिए टीम के पास अच्छे गेंदबाजो का होना बहुत जरूरी है।

इतिहास में ऐसे कई मैच हुए हैं जहाँ बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई है। तो वहीं गेंदबाज भी मैच जिताने के मामले में बल्लेबाजों से पीछे नहीं रहे हैं। कई जगह अहम मौकों पर अपनी टीम के लिए विकेट निकाल कर गेंदबाजों ने मैच का पासा पलटा है। बात करी जाए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की तो लगभाग सभी क्रिकेट प्रेमियों को इनके बारे में पता होगा कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा (18426) रन बनाए हैं जोकी किसी भी बल्लेबाज के द्वारा वनडे क्रिकेट में बनाये गए सबसे ज्यादा रन हैं।

तो वहीं अगर बात करी जाए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की तो बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें इनके बारे में पता होगा। वनडे क्रिकेट में ऐसे कई गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी लाजवाब गेंदबाजी के दम पर लोगो के दिलों पर राज किया है। इनमें से एक गेंदबाज तो ऐसा भी है जिसने वनडे क्रिकेट में लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।

तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

Table of Contents

1. मुथैया मुरलीधरन (350 मैच, 534 विकेट)

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन। मुथैया मुरलीधरन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अपने 18 साल के कैरियर में इन्होंने कुल 350 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें इन्होंने 3.93 की शानदार इकोनॉमी के साथ सबसे ज्यादा (534) विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा 10 बार कर चुके हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 7 विकेट है। इनका वनडे क्रिकेट करियर साल 1993 में शुरू हुआ था और साल 2011 के वर्ल्ड कप के बाद इन्होने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

2. वसीम अकरम (356 मैच, 502 विकेट)

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के सबसे तेज और सफल गेंदबाजों में से एक वसीम अकरम हैं। जो अपनी तेज और बेहतरीन गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखते थे। वसीम अपने समय के बहुत ही माने हुए गेंदबाज थे। इन्होंने अपने कैरियर में कुल 356 वनडे मैच खेले हैं। जहाँ इन्होंने 3.89 की लाजवाब इकॉनमी के साथ (502) विकेट चटकाए हैं। वसीम ने अपने वनडे कैरियर में एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा 6 बार किया है। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट है। उन्होंने अपना वनडे करियर 1984 में शुरू किया था और 2003 में अलविदा कह दिया था।

3. वकार यूनिस (262 मैच, 416 विकेट)

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज वकार यूनिस। वकार ने कुल 262 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4.68 की इकोनॉमी के साथ (416) विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने वनडे कैरियर में 13 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 7 विकेट है। वकार ने साल 1989 में अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी और साल 2003 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

4. चामिंडा वास (322 मैच, 400 विकेट)

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने। चमिंडा वास ने अपने वनडे कैरियर में कुल 322 मैच खेले हैं। जहाँ उन्होंने 4.18 की इकोनॉमी के साथ (400) विकेट लिए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 8 विकेट है। जो किसी भी गेंदबाज के द्वारा वनडे में सबसे बेहतर प्रदर्शन है। चामिंडा वास ने 1994 में अपने वनडे कैरियर की शुरुआत की थी और साल 2008 में इसे अलविदा कह दिया था।

5. शाहिद अफरीदी (398 मैच, 395 विकेट)

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाँचवा स्थान हांसिल किया है। अफरीदी ने अपने वनडे कैरियर में कुल 398 मैच खेले हैं। जहाँ उन्हें 4.62 की इकोनॉमी के साथ 395 विकेट हासिल हुए हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 12 रन देकर 7 विकेट है। अफरीदी ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 1996 में की थी और साल 2015 में संन्यास ले लिया था।

6. शॉन पोलक (297 मैच, 393 विकेट)

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

नंबर सिक्स पर जगह बनाई है साउथ अफ्रीका के पूर्व बेहरतीन तेज गेंदबाज शॉन पोलक ने। शॉन पोलक गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करना भी जानते थे। पोलक ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 297 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3.67 की इकोनॉमी के साथ शानदार (393) विकेट के लिए हैं। शॉन पोलक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 35 रन देकर 6 विकेट है। इन्होनें साल 1996 में वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया था और साल 2008 में संन्यास ले लिया था।

7. ग्लेन मैकग्राथ (250 मैच, 381 विकेट)

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक रहे हैं। ग्लेन मैकग्राथ अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। इन्होनें कुल 250 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3.88 की इकोनॉमी के साथ (381) विकेट हांसिल किये हैं। इनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट रहा है। ग्लेन मैक्ग्राथ ने 1993 में अपने वनडे कैरियर की शुरुआत की थी और 2007 में संन्यास ले लिया था।

8. ब्रेट ली (221 मैच, 380 विकेट)

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

आठवें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के एक और तेज गेंदबाज जिनका नाम है ब्रेट ली। ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाजो में से एक रहे हैं और इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीनो फॉर्मेट में बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की है। ब्रेट ली ने अपने वनडे कैरियर में कुल 221 मैच खेले हैं। जहाँ इन्होंने 4.76 की इकोनॉमी के साथ (380) विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 रन देकर 5 विकेट इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। साल 2000 में ब्रेट ली ने अपने वनडे कैरियर की शुरुआत की थी और साल 2012 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

9. लसिथ मलिंगा (226 मैच, 338 विकेट)

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर लसिथ मलिंगा दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मलिंगा नौवें स्थान पे हैं। इन्होंने अपने वनडे कैरियर के 226 मैचों में 5.35 की इकोनॉमी के साथ (338) विकेट हांसिल किए हैं। मलिंगा दुनिया के एकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। ये कारनामा उन्होंने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किया था। मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट है। इन्होंने साल 2004 में वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया था और साल 2019 में मैंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

10. अनिल कुंबले (271 मैच, 337 विकेट)

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

दसवें स्थान पर भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपनी जगह बनाई है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ये भारतीय स्पिनर दसवें स्थान पर है। कुंबले ने वनडे के 271 मैचों में 4.30 की इकोनॉमी साथ (337) विकेट चटकाए हैं। जोकी किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारे वनडे में सबसे ज्यादा विकेट हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 6 विकेट है। कुंबले ने साल 1990 में वनडे क्रिकेट में कदम रखा था और साल 2007 में इसे अलविदा बोल दिया था।

1. मुथैया मुरलीधरन (350 मैच, 534 विकेट)

2. वसीम अकरम (356 मैच, 502 विकेट

3. वकार यूनिस (262 मैच, 416 विकेट)

4. चामिंडा वास (322 मैच, 400 विकेट)

5. शाहिद अफरीदी (398 मैच, 395 विकेट)

6. शॉन पोलक (297 मैच, 393 विकेट)

7. ग्लेन मैकग्राथ (250 मैच, 381 विकेट)

8. ब्रेट ली (221 मैच, 380 विकेट)

9. लसिथ मलिंगा (226 मैच, 338 विकेट)

10. अनिल कुंबले (271 मैच, 337 विकेट)

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। पाँचवें टी20 मैच में भारत की शर्मनाक हार के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *