Most Wicket in U19 World Cup 2024: किसके नाम हुआ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, 3 भारतीय खिलाड़ियों ने भी मारी बाजी

0
most wicket in u19 world cup 2024

most wicket in u19 world cup 2024

Most Wicket in U19 World Cup 2024 – दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है। जिसमें भारतीय टीम को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।

इस बार अंडर-19 विश्व कप 2024 में भी बहुत से रिकॉर्ड बने हैं। जिसमें से एक के बारे में हम आज बात करने वाले हैं। अंडर-19 विश्व कप 2024 में हमें सभी गेंदबाजों की तरफ से शानदार गेंदबाजी का नमूना देखने को मिला है। इन शानदार गेंदबाजों की लिस्ट में 3 ऐसे भारतीय गेंदबाज भी हैं। जिनके आगे बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आ रहे थे।

तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों के बारे में। जिन्होनें अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते बल्लेबाजों की नाक पर दम कर दिया था।

U19 World Cup 2024 Most Wickets by Bowler

दोस्तों अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में हम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में तो बात कर चुके हैं। अब बारी है अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की। तो बिना किसी देरी चलिए शुरू करते हैं।

1. क्वेना मफाका (मैच- 6, विकेट- 21)

क्वेना मफाका

दक्षिण अफ्रीका का ये शानदार गेंदबाज क्वेना मफाका अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे सफल गेंदबाज साबित हुआ है। इस अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले क्वेना मफाका ने एक इंटरव्यू में बोला था कि भले ही बुमराह दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज होंगे। लेकिन मेरे से अच्छे नहीं हैं। अपने इस बयान के बाद क्वेना मफाका काफी चर्चा में रहे थे। लेकिन वर्ल्ड कप में उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने सबका मुँह बंद कर दिया है।

क्वेना मफाका ने इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 9.71 की जबरदस्त औसत के साथ 21 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3.81 की इकोनॉमी के साथ रन खर्च किए हैं। मफाका का इस विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट रहा है।

2. सौम्य पांडे (मैच- 7, विकेट- 18)

सौम्य पांडे

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं भारत के सौम्य पांडे। जिन्होनें वर्ल्ड कप में भारत के रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रवि बिश्नोई ने साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए 17 विकेट चटकाए थे। लेकिन अब सौम्य पांडे उनसे आगे निकल चुके हैं।

सौम्य पांडे ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में 7 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 10.28 कि औसत के साथ 18 विकेट हाँसिल किए हैं। सौम्य ने अपनी गेंदबाजी में कंजूसी दिखाते हुए 6 मेडन ओवर भी फेंके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.69 का रहा है। सौम्य का इस वर्ल्ड कप में 19 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

3. उबैद शाह  (मैच- 6, विकेट- 18)

उबैद शाह

सौम्य के बाद हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के गेंदबाज उबैद शाह अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उबैद ने वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 12.39 की औसत के साथ 18 विकेट अपने नाम किए हैं। उबैद ने विश्व कप में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते एक बार 4 और एक बार 5 विकेट हाँसिल किए हैं। जिसकी वजह से वर्ल्ड कप 2024 में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 44 रन देकर 5 विकेट बन गया है।

4. तंजीम अली (मैच- 4, विकेट- 14)

तंजीम अली

इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने भी वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की है। जिसकी वजह से ये वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। तंजीम ने इस वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले हैं। जिसमें इन्होंने 9.64 की औसत के साथ 14 विकेट हाँसिल किये हैं।

इसके अलावा तंजीम ने कंजूसी दिखते हुए मात्र 3.57 की इकॉनमी के साथ रन खर्च किये हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते विश्व कप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 7 विकेट रहा है। जो इस वर्ल्ड कप का सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर है।

5. कैलम विडलर (मैच- 6, विकेट- 14)

कैलम विडलर

ऑस्ट्रेलिया के कैलम विडलर अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली इस लिस्ट में पाँचवें नंबर पर हैं। कैलम ने वर्ल्ड कप में 6 मैच खेलकर 11.71 की औसत के साथ 14 विकेट हाँसिल किए हैं। इस दौरान इन्होंने 3.80 की इकॉनमी के साथ रन खर्च किए हैं। जिसकी वजह से ये इस वर्ल्ड कप में दो बार 4 विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं। वर्ल्ड कप में 17 रन देकर 4 विकेट कैलम का बेस्ट बॉलिंग फिगर है।

6. टॉम स्ट्राकर (मैच- 6, विकेट- 13)

टॉम स्ट्राकर

कैलम के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक और गेंदबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ा है। टॉम स्ट्राकर अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज हैं। स्ट्राकर ने 6 मैच में 11 की औसत के साथ 13 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3.27 की इकॉनमी के साथ रन खर्च किए हैं। स्ट्राकर का इस वर्ल्ड कप में 24 रन देकर 6 विकेट बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा है।

7. नमन तिवारी (मैच- 6, विकेट- 12)

नमन तिवारी

सौम्य पांडे के बाद भारत के एक और गेंदबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली इस लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है। नमन ने वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 19.83 की औसत के साथ 12 विकेट हाँसिल किए हैं। इस दौरान नमन का इकॉनमी रेट 5.17 का चल रहा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 20 रन देकर 4 विकेट रहा है।

8. विश्वा लाहिरू (मैच- 5, विकेट- 11)

विश्वा लाहिरू

श्रीलंका की तरफ से विश्वा लाहिरू एकलौते ऐसे गेंदबाज हैं। जिन्होनें अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली इस लिस्ट में अपना नाम बनाया है। विश्वा ने 5 मैच में 11.91 की औसत के साथ गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट चटकाए हैं। जिसमें 19 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।

9. राज लिम्बानी (मैच- 6, विकेट- 11)

राज लिम्बानी

सौम्य और नमन के बाद राज लिम्बनी भारत की तरफ से तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं। जिन्होनें अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हाँसिल किए हैं। राज लिम्बानी ने 6 मैचों में 16.55 की औसत के साथ 11 विकेट हाँसिल किए हैं। जिसमें 38 रन देकर 3 विकेट उनका सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर रहा है।

10. नाथन एडवर्ड्स (मैच – 5, विकेट – 11)

नाथन एडवर्ड्स

नाथन एडवर्ड्स वेस्टइंडीज की तरफ से एकलौते ऐसे गेंदबाज हैं। जो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं। एडवर्ड्स ने 5 मैचों में 17.82 की औसत के साथ 11 विकेट हाँसिल किए हैं। जिसमें 28 रन देकर 3 विकेट उनका सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर रहा है।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *