Srilanka vs Bangladesh Asia Cup 2023 Highlight: समरविक्रमा की शानदार पारी, बांग्लादेश को 21 रनों से हराया
Srilanka vs Bangladesh Asia Cup 2023 Highlight – श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। एशिया कप 2023 के सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश को पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिली थी। लेकिन अब श्रीलंका के हाथ लगातार दूसरी हार के बाद बांग्लादेश एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है। श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। जिसकी वजह से बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के द्वार दिए गए लक्ष्य को हांसिल न कर सकी और 21 रनों से इस अहम मुकाबले को हार गई।
श्रीलंका और बांग्लादेश का मैच
एशिया कप 2023 के सुपर-4 का ये दूसरा मुकाबला था। जोकी श्रीलंका के कोलंबो के प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए समरविक्रमा के (93) और कुशल मेंडिस के (50) रनों की पारियों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से दिए गए 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बांग्लादेश की टीम की तरफ से तौहीद (82) रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जिताने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाते हैं और बांग्लादेश की टीम 48.1 में 236 रनो के स्कोर पर ऑलआउट हो जाती है। इस तरह बांग्लादेश की टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ जाती है।
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर-4 के दूसरे मैच के बारे में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
Srilanka vs Bangladesh in hindi
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए अमंत्रित किया था। श्रीलंका की तरफ से पथुम निस्सांका और करुणारत्ने पारी की शुरुआत करने आते हैं। दोनों बल्लेबाज पहले विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी करते हैं। इसके बाद करुणारत्ने (18) रन की पारी खेलकर हसन महमूद का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद कुशल मेंडिस बल्लेबाजी करने आते हैं। निस्सांका के साथ मिलकर कुशल मेंडिस श्रीलंका का स्कोर 100 रनों के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन फिर (40) रनों की पारी खेलकर निस्सांका को शोरफुल एलबीडब्ल्यू आउट कर देते हैं।
कुछ देर बाद कुशल मेंडिस भी (50) रन बनाकर पैवेलियन लौट जाते हैं। अब मैदान में दोनों नए बल्लेबज समरविक्रमा और असलंका बल्लेबाजी करने आते हैं। लेकिन असलंका भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाते और (10) रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद हसन महमूद (6) रन बनाकर धनंजय का शिकार हो जाते हैं। श्रीलंका के पारी लड़खड़ा रही थी। अब उसको एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। ऐसे में श्रीलंका के कप्तान शनाका बल्लेबाजी करने आते हैं। कप्तान शनाका समरविक्रमा के साथ मिलकर श्रीलंका की पारी को संभालते हैं और पारी को आगे बढ़ाते हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 60 रनों की साझेदारी होती है। जिससे श्रीलंका का स्कोर 200 रनों के पार पहुँच जाता है।
शनाका (24) रन बनाकर हसन महमूद का शिकार हो जाते हैं। महमूद शनाका को क्लीन बोल्ड कर देते हैं। एक तरफ से श्रीलंका के विकेट गिरते जा रहे थे लेकिन दूसरी तरफ समरविक्रमा डटे हुए थे। इसके बाद बचे हुए बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाते हैं। डुनिथ (3), दीक्षाना (2) और समरविक्रमा पारी की आखिरी गेंद पर (93) रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। इस तरह श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर समरविक्रमा के (93) रनों की बदौलत 257 रन बना लेती है। श्रीलंका की तरफ से समरविक्रमा सबसे ज्यादा (93) रनों की पारी खेलते हैं। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद सबसे ज्यादा (3) विकेट लेते हैं।
सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में अब बांग्लादेश की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 258 रनों का पीछा करना था। बांग्लादेश की टीम की तरफ से मोहम्मद नईम और मेहदी हसन मिराज बल्लेबाजी करने आते हैं। दोनों बल्लेबाज बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं और अर्धशतकीय साझेदारी करते हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए (55) रनों की अहम साझेदारी होती है। लेकिन फिर मिराज (28) रनों की पारी खेलकर शनाका का शिकार हो जाते हैं। इसके कुछ देर बाद ही बांग्लादेश के दूसरे ओपनर मोहम्मद नईम भी (21) रनों की पारी खेलकर श्रीलंका के कप्तान शनाका का शिकार हो जाते हैं। बांग्लादेश के लगातार विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। लिटन दास (15) और शाकिब अल हसन (3) रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं।
बांग्लादेश की पारी बुरी तरह लड़खड़ाने लगी थी। ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम 200 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी। लेकिन तभी मुशफिकुर रहीम और तौहीद बांग्लादेश की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लेते हैं। दोनों बल्लेबाज अपनी टीम के लिए (72) रनों की शानदार साझेदारी करते हैं। लेकिन फिर मुश्फिकुर रहीम (29) रन बनाकर शनाका का शिकार हो जाते हैं। अब एक तरफ से बांग्लादेश के विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। लेकिन दूसरी तरफ से तौहीद टिके हुए थे और बांग्लादेश की टीम का स्कोर आगे बढ़ा रहे थे।
इसी बीच बांग्लादेश का एक और विकेट शमीम हुसैन (5) रन बनाकर तीक्षणा का शिकार हो जाते हैं। बढ़ते हुए दबाव के बीच में अच्छी पारी खेल रहे तौहीद भी (82) रनों की शानदार पारी खेल कर तीक्षणा का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद बचे हुए बल्लेबाज तस्कीन अहमद (1), शोरफुल इस्लाम (7) और नसुम अहमद (15) रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। इस तरह बांग्लादेश की टीम 50 में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है और श्रीलंका 21 रनों से इस मुकाबले को जीत जाती है। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद सबसे ज्यादा (82) रनों की पारी खेलते हैं। श्रीलंका की तरफ से राजिता, तीक्षणा और पथिराना को 3-3 विकेट मिलते हैं तो वहीं डुनिथ को 1 विकेट मिलता है।
इस हार के बाद बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है। तो अब देखना ये है कि कौन-सी 2 टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में जाती हैं और कौन-सी टीम एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो पाती है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। एशिया कप 2023 Pak vs Ban: सुपर-4 में पाकिस्तान की शानदार शुरुआत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.