India vs Pakistan Asia Cup 2023 in Hindi: विराट और राहुल के शतक से जीता भारत, पाकिस्तान को 228 रनों से हराया

0
India vs Pakistan Asia Cup 2023 in Hindi

India vs Pakistan Asia Cup 2023 in Hindi

India vs Pakistan Asia Cup 2023 in Hindi – भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 में भारत का ये पहला मुकाबला था। जबकी पाकिस्तान का ये दूसरा मुकाबला था। सुपर-4 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था। जिसे पाकिस्तान ने बड़े ही आराम से जीत लिया था। लेकिन भारत के खिलाफ सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही थी। पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहा था। वहीं दूसरी तरफ बात की जाए भारतीय गेंदबाजों की तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाजो का सामना करने में बहुत परेशानी हो रही थी। जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम को इस मैच में 228 रनों की बहुत बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।

India vs Pakistan Asia Cup 2023 in Hindi

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत का ये पहला मुकाबला था। जोकी श्रीलंका के कोलंबो के प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने का न्योता मिलता है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (122) और राहुल (111) की शतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान के सामने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 357 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। भारत की तरफ से 357 रनों  के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजो का सामना नहीं कर सकी और 228 रनों के बड़े अंतर से इस महामुकाबले को हार गई।

तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं एशिया कप 2023 के सुपर-4 के भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले के बारे में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

भारत की शानदार बल्लेबाजी

India vs Pakistan Asia Cup 2023 in Hindi

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 के महामुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। एशिया कप के सभी मैचों की तरह इस मैच में भी भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आते हैं। दोनों ही बल्लेबाज भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाते हैं। जिसकी वजह से पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट लेने की बजाए अपने आप को बचाने की सोच रहे थे। देखते ही देखते दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले 50 और फिर 100 रनों की साझेदारी हो जाती है। शतकीय साझेदारी पूरी होने के कुछ देर बाद ही दोनों भारतीय ओपनर पवेलियन लौट जाते हैं।

रोहित शर्मा (56) रन बनाकर शादाब खान का शिकार हो जाते हैं। तो दूसरी तरफ शुभमन गिल (58) रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद मैदान में एंट्री होती है किंग कोहली और चोट से वापसी कर रहे हैं केएल राहुल की। विराट और राहुल दोनों भारत की पारी को आगे बढ़ाना शुरू करते हैं। दोनों बल्लेबाज मिलकर 24.1 ओवर में भारत का स्कोर 147 रनों तक पहुँचा देते हैं। लेकिन तभी बारिश शुरू हो जाती है। जिसकी वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ता है। एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में भी जब भारत और पाकिस्तान का मैच था तो बारिश विलेन बन गई थी। ग्रुप स्टेज में रिजर्व डे नहीं रखा गया था। जिसकी वजह से मैच को रद्द कर दिया गया था।

लेकिन ग्रुप स्टेज के बाद के सभी मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया था। जिससे अगर कोई भी मैच बारिश या किसी और परेशानी के कारण पूरा ना हो पाए तो वो अगले दिन वापस वहीं से शुरू किया जायेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में खेले गए इस मुकाबले को भी अगले दिन जहाँ से रोका गया था। वहीं से दोबारा शुरू किया गया था। हालांकि अगले दिन भी बारिश हो रही थी। लेकिन कुछ समय इंतजार करने के बाद मैच को दोबारा शुरू कर दिया गया था।

विराट और राहुल शुरुआत में तो संभल कर खेल रहे थे। लेकिन फिर धीरे-धीरे वो अपने हाथ खोलने लगे थे । पहले तो दोनों बल्लेबाजों ने अपने 50 रन पूरे किये और भारत का स्कोर 250 रनों के पार पहुँचाया। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आखिरी के 10 ओवर में धुआंधाड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी थी और अपना शतक भी पूरा कर लिया था। जिसकी वजह से भारतीय टीम का स्कोर 50 ओवर मेरे 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों तक पहुँच जाता है। भारत की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (122) केएल राहुल (111) बनाते हैं। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान को 1-1 विकेट मिलता है।

भारत की शानदार गेंदबाजी

India vs Pakistan Asia Cup 2023 in Hindi

भारत की तरफ से दिए गए 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब होती है। पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक (9) रन बनाकर बमराह का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को हार्दिक पंड्या (10) रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर देते हैं। मोहम्मद रिजवान (2) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद पाकिस्तान के दूसरे ओपनर फखर जमान जो बहुत संभल कर खेल रहे थे वो भी ज्यादा देर मैदान में टिक नहीं पाए और (27) रन बनाकर कुलदीप यादव के हाथों क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। इसके बाद पाकिस्तान के बचे हुए खिलाड़ी आगा सलमान (23), शादाब खान (6), इफ्तिकार अहमद (23) और फहीम अशरफ (4) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। शाहीन अफरीदी (7) रन बनाकर नाबाद रहते हैं।

 पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह घायल हो गए थे जिसकी वजह से वो दोनों इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे  और बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आ सके। इस तरह पाकिस्तान 32 ओवर में 128 रन ही बना पाती है। जिसकी वजह से भारत को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 228 रनों की सबसे बड़ी जीत हांसिल हो जाती है। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा फखर जमान (27) रनों की पारी खेलते हैं। भारत की तरफ से कुलदीप यादव सबसे ज्यादा (5) विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ देते हैं। इस तरह भारतीय टीम एशिया कप 2023 के सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में जीत हांसिल कर लेती है।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Srilanka vs Bangladesh Asia Cup 2023 Highlight: समरविक्रमा की शानदार पारी, बांग्लादेश को 21 रनों से हराया के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *