Shubhman Gill Birthday: बर्थडे बॉय गिल ने किए कई बड़े कारनामे, सबसे कम उम्र में बना डाले ये अनोखे रिकॉर्ड
Shubhman Gill Birthday- भारतीय टीम के प्रिंस नाम से मशहूर शुभमन गिल का आज 25वां जन्मदिन है। शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ था। गिल ने सबसे पहले भारत के लिए अंडर19 वर्ल्ड कप में पहचान बनाई थी और सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। गिल उस समय भारतीय अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान थे और उन्होंने अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का आज 25वां जन्मदिन है। गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 पंजाब के फाजिल्का में हुआ था। गिल को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था और उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष भी किया था। बचपन में गिल के पिता खेतों में गिल को अभ्यास करवाते थे। वह गिल के कैरियर के पहले कोच भी रहे हैं।
पहले तो शुभमन गिल की कप्तानी में भारत में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता और अब गिल भारतीय टीम का एक प्रमुख हिस्सा बन गए हैं। गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। साथ ही वो आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी भी कर रहे हैं। इस दौरान गिल ने ऐसे कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं। जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाडी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
सबसे कम पारियों में 2000 वनडे रन
शुभमन गिल के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। गिल ने वनडे में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने कैरियर की 38वीं पारी में 2000 रन पूरे कर लिए थे। इसी के साथ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के शानदार खिलाड़ी हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। गिल से पहले ये रिकॉर्ड अमला के नाम था। जिन्होनें 40 पारियों में 2000 रन पूरे किये थे।
टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी
शुभमन गिल के नाम भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। गिल ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 126 रनों की पारी खेली थी। जिसकी वजह से भारत को इस मैच में आसानी से जीत मिली थी।
सबसे कम उम्र में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक
शुभमन गिल ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया था। गिल ने 23 साल और 132 दिन की उम्र में शानदार 208 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन जाते हैं।
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। इसी के साथ वो तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।
सबसे कम उम्र में आईपीएल में ऑरेंज कैप
शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। गिल ने उस दौरान 17 पारियों में 890 रन बनाए थे। आईपीएल में हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप मिलती है। शुभमन गिल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Sarfaraz khan: सरफराज खान की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, खराब प्रदर्शन से बिगड़ा खेल के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.