Shakib Al Hasan Retirement: शाकिब ने कहा टी20 को अलविदा, टेस्ट मैच से भी ले सकते हैं जल्द संन्यास

0
Shakib Al Hasan Retirement

Shakib Al Hasan Retirement

Shakib Al Hasan Retirement – दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। टी20 के अलावा उन्हें जल्दी ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने की बात जाहिर की है। फिल्हाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वो अपना आखिरी टेस्ट मैच कब और कहाँ खेलेंगे।

शाकिब ने बताया कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात कर मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा उनकी मीरपुर वाली मांग को मान लिया जाता है तो ठीक है, वर्ना भारत के खिलाफ कानपुर में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच उनके टेस्ट कैरियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।

शाकिब ने लिया टी20 से संन्यास

शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। शाकिब ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के मीरपुर में खेलने की इच्छा जताई है। इसलिए उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का एक मैच मीरपुर में रखने की इच्छा जताई है। अगर शाकिब मीरपुर टेस्ट में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।

37 साल के शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे बड़े क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्हें बांग्लादेश के लिए 129 टी20 मैच खेले हैं। वह बांग्लादेश की तरफ से सभी टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। शाकिब ने कहा “मैंने अपना आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप में खेल लिया है। हमने चयनकर्ताओ के साथ इस विषय पर चर्चा की है। 2026 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह मेरे लिए संन्यास का बिल्कुल सही समय है। उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कुछ अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे और 2026 विश्व कप में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

बांग्लादेश के इस महान खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 70 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 242 विकेट चटकाकर 4600 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं गेंदबाजी में 36 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने टेस्ट में 19 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

बात करें टी20 की तो शाकिब ने अपने खेले गए 129 टी20 मैचों में 121.25 के स्ट्राइक रेट के साथ 2551 रन बनाए हैं। जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 149 विकेट भी चटकाए हैं। टी20 में 20 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

मीरपुर में खेलना चाहते हैं अपना आखिरी टेस्ट मैच

शाकिब ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपना आखिरी टेस्ट मैच मीरपुर में खेलने की इच्छा व्यक्त की है। वो मुझसे सहमत है। वो सब कुछ ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। ताकी मैं बांग्लादेश जा सकूँ”।

साथ ही उन्होंने कहा कि “अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा”। शाकिब को राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान हत्या के एक मामले में नामित किया गया था। राजनीतिक संकट की वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाना पड़ा था। वह अपनी पार्टी अवामी लीग से संसद सदस्य थे।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। India vs Bangladesh 1st Test Highlights: टेस्ट में भारत का दबदबा कायम, बांग्लादेश को हराकर दर्ज की एक और जबरदस्त जीत के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *