Shikhar Dhawan: धवन ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, भावुक होकर अचानक लिया फैसला

0
Shikhar Dhawan Retirement

Shikhar Dhawan Retirement

भारत के बाएँ हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने आखिरकार क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया है। 37 साल के इस बल्लेबाज ने अपने कैरियर में काफी सारी उपलब्धि हाँसिल की हैं। जिसकी वजह से हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में धवन के लिए हमेशा जगह बनी रहेगी।

गब्बर के नाम से मशहूर भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन हमेशा से ही अपनी कई उपलबधियों को लेकर एक शानदार खिलाड़ी बने रहे हैं। लेकिन अचानक 37 साल के खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। जब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पहली बार मोहाली में शिखर धवन को टेस्ट कैप दी थी तो उन्होंने कहा था। “हम आपकी प्रतिभा से परिचित हैं। अब हमें नजारे दिखाओ। इसके बाद शिखर ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने 187 रनों की पारी खेलकर ठीक वैसा ही किया।

Shikhar Dhawan Retirement

बाएँ हाथ के बल्लेबाज धवन 2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। धवन ने अपने कैरियर में जो हाँसिल किया है उसके लिए उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं हैं। उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में 2019 विश्व कप में उनकी 117 रनों की पारी एक बेहद अहम पारी थी।

पिछले बहुत समय से चयनकर्ताओं के द्वारा शिखर धवन को अनदेखा किया जा रहा था। जिसकी वजह से शिखर को संन्यास लेने का फैसला करना पड़ा। धवन ने 10 दिसंबर 2022 को अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। यह मुकाबला चटगांव में खेला गया था। जहाँ धवन ने 3 रन बनाए थे।

इसी तरह धवन ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला 29 जुलाई 2021 को श्रीलंका के कोलंबो में खेला था। इस मैच में धवन खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद धवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। इस मैच की दोनों पारियो में वो 3 और 1 रन ही बना पाए थे।

शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 37 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने इंटरनेशनल कैरियर में शिखर ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें इन्होंने टेस्ट में 2315, वनडे में 6793 और टी20 में 1759 रन बनाए हैं।

भावुक अंदाज में की संन्यास की घोषणा

संन्यास का ऐलान करते हुए धवन ने कहा “नमस्कार दोस्तों! आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूँ, जहाँ से मैं पीछे मुड़ कर देखता हूँ तो ढेरों यादें नजर आती हैं और जब आगे देखता हूँ तो पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी भारत के लिए खेलना और ऐसा हुआ भी।

इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रिया अदा भी करना चाहूँगा, मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारिक सिन्हा, मदन शर्मा, जिनसे मैंने क्रिकेट सीखा। उसके बाद मेरी टीम जिसके साथ मैं इतने वर्षों तक खेला। यहाँ मुझे एक नया परिवार मिला, नाम मिला और ढेर सारा प्यार मिला। कहते हैं ना कि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए पन्ने पलटने जरूरी हैं। बस, मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूँ।

 मै इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर रहा हूँ। अब जब मैं अपनी क्रिकेट यात्रा को अलविदा कह रहा हूँ तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए खेला। मैं बीसीसीआई और डीडीसीए को भी धन्यवाद देना चाहूँगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया ।

मैं अपने प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा करता हूँ। जिन्होनें मुझे इतना प्यार दिया। मैं बस खुद से यही कहता हूं कि तुम इस बात से दुखी मत हो कि तुम अब देश के लिए नहीं खेलोगे, बल्कि इससे खुश रहो कि तुम देश के लिए बहुत खेले।

2013 चैंपियंस ट्रॉफी में बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

जब भारतीय टीम ने साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब धवन टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने थे। आईसीसी टूर्नामेंट में धवन एक अलग ही लय में नजर आते थे। जिसकी वजह से आईसीसी टूर्नामेंट में उनका औसत 65.15 का था और इसी वजह से उनका नाम मिस्टर आईसीसी रख दिया गया था।

जश्न मनाने का था अलग ही अंदाज

मैदान में ताल ठोककर जश्न मनाने का धवन का अंदाज बहुत चर्चित हुआ था। 2019 के वर्ल्ड कप में चोट की वजह से बाहर होने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। जिन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम हजार रन बनाए हैं, उनमें धवन का औसत 65.15 का है।

पूर्व खिलाड़ियों ने की धवन की तारीफ

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जब से अपने मोहाली में मेरी जगह ली, अपने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया। आप मौज-मस्ती करते रहें और जिंदगी को पूरी तरह से जिएं।

धवन को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि शानदार कैरियर के लिए बधाई शिखर। मुझे पता है कि आप भविष्य में जो कुछ भी करेंगे उसके जरिये खुशी फैलाएंगे।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Saud Shakeel: सऊद शकील ने की 65 साल पुराने महारिकॉर्ड की बराबरी, बाबर-रिजवान सब हुए फेल के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *