CPL 2024: इस पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई जम कर कुटाई, टीम को हराया जीता हुआ मैच

0
CPL 2024

CPL 2024

भारत की जमीन पर जहाँ एक से बढ़कर एक बल्लेबाज पैदा हुआ है तो वहीं पाकिस्तान की धरती से एक से एक तेज-तर्रार गेंदबाज निकला है। जो अपनी स्विंग और सीम से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को घुमा दिया करते हैं। ऐसा ही एक पाकिस्तानी गेंदबाज अपने कैरियर के शुरूआती दिनों में खूब चमका था। लेकिन अब इस गेंदबाज पर कोई बल्लेबज रहम नहीं करता है और इसकी जम कर कुताई करता है।

पाकिस्तान की धरती ने विश्व क्रिकेट को एक से एक तेज और धाकड़ गेंदबाज दिए हैं। वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ ये वो नाम हैं जो बल्लेबाजों के लिए खौफ का नाम हुआ करते थे। इसमें एक नाम और है जो अपने शुरुआती दिनों में खूब जम कर चमका था।

इस गेंदबाज के पास गति के साथ-साथ गेंद को दोनों तरफ घुमाने की कला थी। जिसकी वजह से इसे खुद पर बहुत नाज हुआ करता था। लेकिन अब इस गेंदबाज का हाल बेहाल हो चुका है और इसकी एक नहीं चलती है। हाल ही में हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मैच में इस खिलाड़ी की खूब धुलाई हुई। जिसकी वजह से इस खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में मैच हरवा दिया।

स्पॉट फिक्सिंग के चलते हुआ करियर खराब

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की। जिन पर साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। जिसकी वजह से उनका शानदार कैरियर डगमगा गया था। मोहम्मद आमिर ने अपने कैरियर के शुरूआती दिनों में खूब वाह-वाही लूटी थी।

उनकी आग उगलती गेंदों का जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं होता था। जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का नया उभरता हुआ सितारा भी कहा जाने लगा था। लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के चलते बैन लगने के बाद मोहम्मद आमिर की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। जिस गेंदबाज की लोग कभी तारीफ करते नहीं थकते थे। अब उस गेंदबाज को कोई भी नहीं पूछता है।

चैंपियन ट्रॉफी में की शानदार वापसी

बैन होने की वजह से आमिर कई साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गायब रहे। लेकिन फिर उन्होंने साल 2017 में चैंपियन ट्रॉफी में वापसी की और पाकिस्तान को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन इसके बाद उनकी गेंदो में वो धार दोबारा देखने को नहीं मिली, जिसके लिए वो जाने जाते थे। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी मोहम्मद आमिर का यही हाल था। लेकिन एक बार फिर वो अपना कमाल दिखाने में नाकाम साबित होते हैं।

मोहम्मद आमिर अब दुनिया भर की लीग में खेलते हैं। अभी फिलहाल वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। प्रीमियर लीग में एक से एक शानदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। 28 अगस्त बुधवार को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने मात्र एक विकेट से ये मुकाबला जीता था। अब शुक्रवार 30 अगस्त को गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने आखिरी 4 ओवर में 65 रन चेज कर हर किसी को हैरान कर दिया है।

आखिरी ओवर में हुई जमकर कुटाई

 इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जो कुटाई हुई है वो उसे जिंदगी भर कभी नहीं भूलेंगे। आखिरी ओवर में गुयाना को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी। बल्लेबाजी कर रहे ड्वेन प्रिटोरियस ने आखिरी ओवर में मोहम्मद आमिर की जम कर कुटाई की। प्रिटोरियस, आमिर के ओवर में 3 चौके और 1 गगनचुम्बी छक्का जड़ कर आखिरी गेंद पर अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिला देते हैं।

ऐसा रहा मैच

एंटिगा की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। फखर जमान और इमाद वसीम ने 40-40 रनों का योगदान दिया। कोफी जेम्स 37 रन बनाने में सफल रहे। गायन की तरफ से भी कोई भी अर्धशतक नहीं लगा। शाई होप ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड ने अंत में 16 गेंदो में 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद प्रिटोरिया ने 10 गेंदो में 20 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Shikhar Dhawan: धवन ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, भावुक होकर अचानक लिया फैसला बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *