PBKS vs CSK: जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन से पंजाब पस्त, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी से तोड़ी पंजाब की कमर
PBKS vs CSK – चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल के 53वें मुकाबले में हराकर वापसी कर ली है। अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को बनाए रखने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का इस मुकाबले को जीतना बहुत ज्यादा जरूरी था। चेन्नई और पंजाब के बीच की लड़ाई में पिछले कई सालों से पंजाब ने बढ़त बनाई हुई थी।
5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई ने आखिरी बार 16 अप्रैल 2021 को पंजाब के खिलाफ जीत हाँसिल की थी। उसके बाद दोनों टीमें 5 बार आमने सामने आई थी। लेकिन चेन्नई को हर बार हार का सामना करना पड़ा था। इस बार चेन्नई की टीम पूरी तैयारी के साथ पंजाब की टीम सामने आती है और उसे 28 रनों से हराकर इस अहम मुकाबले को अपने नाम कर लेती है।
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स स्कोरकार्ड
सीएसके बनाम पीबीकेएस के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए जडेजा के (43), गायकवाड़ के (32) और डेरिल मिचेल के (30) रनों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लेती है। .
168 रनों का पीछा करते हुए पीबीकेएस की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबज मैदान में टिक नहीं पाता है। पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह (30) और शशांक सिंह (27) ही कुछ रन बना पाते हैं। जिसकी वजह से पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाती है और इस अहम मुकाबले को 28 रनों से हार जाती है।
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले गए बेहद अहम मुकाबले के बारे में। जहाँ जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को एक अहम मुकाबले में मात दे दी है। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई चेन्नई की पारी
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच का ये मुकाबला धर्मशाला में खेला जाता है। जहाँ पंजाब किंग्स की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए न्यौता देती है। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं।
दोनों बल्लेबाज बहुत ही संभल कर शुरूआत करते हैं। लेकिन दूसरे ही ओवर में रहाणे (9) रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार हो जाते हैं। रहाणे के बाद डेरिल मिचेल बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज कुछ गेंदो को संभल कर खेलने के बाद थोड़ा तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं। जिसके चलते चेन्नई का स्कोर 50 रनों के पार चला जाता है। लेकिन अब चेन्नई के लगातार विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं।
कुछ देर बाद शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (32) रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार हो जाते हैं। अगली ही गेंद पर राहुल चाहर नए खिलाड़ी शिवम दुबे को भी बिना खाता खोले ही चलता कर देते हैं। अगले ओवर में डेरिल मिचेल (30) रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो जाते हैं।
अब लगातार विकेट गिरने की वजह से चेन्नई की टीम दबाव में जाती है। चेन्नई की तरफ से अब जडेजा और मोईन अली पारी को संभाल कर आगे बढ़ाना शुरू करते हैं। दोनों बल्लेबाज चेन्नई के स्कोर को 100 रनों के पार ले जाते हैं। लेकिन इसके तुरंत बाद मोईन अली (17) रन बनाकर सैम करन का शिकार हो जाते हैं। नए बल्लेबाज सैंटनर भी (11) रन बनाकर सस्ते में चलते बनते हैं।
जडेजा ने लगाई चेन्नई की नौका पार
इसके बाद जडेजा शार्दुल ठाकुर के साथ तेजी से से बल्लेबाजी करते हुए रनों की रफ्तार को आगे बढ़ाने लगते हैं। जिसके चलते चेन्नई का स्कोर 150 रनों तक पहुँच जाता है। अब शार्दुल ठाकुर (17) रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। अब अगली गेंद पर हर्षल पटेल नए बल्लेबाज धोनी को भी बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर देते हैं।
अब अंतिम ओवरों में जडेजा भी (43) रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार हो जाते हैं। 20 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लेती है। चेन्नई की तरफ से जडेजा सबसे ज्यादा (43) रनों की पारी खेलते हैं। पंजाब की तरफ से राहुल चाहर और हर्षल पटेल सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाते हैं।
तुषार देशपांडे ने दिए पंजाब को शुरूआती झटके
अब पंजाब की टीम को प्लेऑफ की रेस में जीवित रहने के लिए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करना होता है। पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज पहले ओवर को संभल कर खेलते हैं। लेकिन दूसरे ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो (7) रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं।
अब इसी ओवर की आखिरी गेंद पर देशपांडे नए खिलाड़ी रोसौव को भी बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर देते हैं। शुरुआत में ही अपने 2 खिलाड़ियों के विकेट गिरने की वजह से पंजाब की टीम दबाव में आ जाती है। अब प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह पंजाब की पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाते हैं। दोनों बल्लेबाज पंजाब के स्कोर को 50 रनों के पार पहुँचा देते हैं।
चेन्नई के गेंदबाजों के आगे ढेर हुए पंजाब के किंग्स
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर वापसी करती है। शशांक सिंह (27) रन बनाकर सैंटनर का शिकार बन जाते हैं। अगले ओवर में जितेश शर्मा बिना खाता खोले सिमरजीत की गेंद पर चलते बनते हैं। कुछ देर बाद पंजाब के कप्तान सैम करन को जडेजा (7) रन पर चलता कर देते हैं। एक गेंद बाद ही जड़ेजा, आशुतोष को भी (3) पर चलता कर देते हैं।
मात्र 78 रनों के अंदर ही पंजाब की टीम अपने 7 विकेट गवां देती है। इसके बाद हर्षल पटेल (12) रन बनाकर सिमरजीत का शिकार बनते हैं। अब हरप्रीत ब्रार और राहुल चाहर पंजाब के स्कोर को 100 रनों के पार ले जाते हैं। इसके बाद राहुल चाहर भी (16) रनों की पारी खेलकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं।
अंत में हरप्रीत ब्रार और कगिसो रबाडा कुछ शॉट्स लगाकर रनों का पीछा करने की कोशिश करते हैं। लेकिन पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाती है। जिसकी वजह से चेन्नई की टीम इस बेहद अहम मुकाबले को 28 रनों से अपने नाम कर लेती है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। RCB vs GT: चिन्नास्वामी में गरजा फॉफ का बल्ला, गुजरात को हराकर आरसीबी ने जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.