Top 10 Most Runs in IPL 2024: आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, विराट के अलावा कई युवा बल्लेबाज भी हैं शामिल
Top 10 Most Runs in IPL 2024 – दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हो कि आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है और हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में जमकर रनों की बरसात हुई है। कई बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने हर साल के आईपीएल की तरह इस साल भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। तो वहीं कई बल्लेबाज ऐसे भी हैं, जो युवा है और लेकिन अपनी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने सबका दिल जीत लिया है।
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं आईपीएल 2024 में टॉप 10 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में। जिन्होनें आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर सबका दिल जीत लिया है। तो मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न सिर्फ आईपीएल बल्कि पूरी दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। हर साल की तरह विराट कोहली ने एक बार फिर आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करके दिखाया है। विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों की 15 पारियों में 61.75 की औसत के साथ 741 रन बनाए हैं।
इस दौरान कोहली ने 154.69 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। कोहली की इन शानदार पारियों में 62 चौके और 38 छक्के भी शामिल हैं। अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के चलते कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
2. ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
विराट कोहली के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इस लिस्ट में शामिल है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने खेले 14 मुकाबलों की 14 पारियों में 53 की औसत के साथ 583 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 141.16 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। ऋतुराज ने इस साल आईपीएल में 58 चौके और 18 छक्के भी जड़े हैं।
3. रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)
इस बार सभी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। विराट और ऋतुराज के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने पहली बार आईपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों की 14 पारियों में 52.09 कि औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 573 रन बना डाले हैं।
जोकी उनके अब तक के किसी भी आईपीएल सीजन के सबसे ज्यादा रन हैं। पराग ने इस सीजन 149.21 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। जिसमें 40 चौके और 33 छक्के भी शामिल हैं।
4. ट्रैविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)
विराट, ऋतुराज और पराग के बाद ट्रैविस हेड ने इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा अपने नाम किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 15 मैचों की 15 पारियों में 40.50 की औसत के साथ 567 रन बनाए हैं। हेड ने इस दौरान 191.55 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। जिसमें 64 चौके और 32 छक्के भी शामिल हैं।
5. संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी इस सीजन आईपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी करके दिखाई है। जिसकी बदौलत उनकी टीम ने क्वालीफायर 2 तक का सफर तय किया था। सैमसन ने आईपीएल 2024 में 16 मैचों की 15 पारियों में 48.27 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 531 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 153.46 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। जिसमें 48 चौके और 24 छक्के शामिल हैं।
6. साईं सुदर्शन (गुजरात टाइटन्स)
गुजरात टाइटन्स के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने इस साल अपनी बल्लेबाजी से सभी को बहुत प्रभावित किया है। साईं सुदर्शन ने इस साल खेले गए आईपीएल सीजन के 12 मैचों की 12 पारियों में 47.90 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 527 रन बनाए हैं। सुदर्शन ने इस सीजन 141.28 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। जिसमें 48 चौके और 16 छक्के भी शामिल हैं।
7. केएल राहुल (लखनऊ सुपर जाइंट्स)
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए भले ही ये सीजन कुछ खास नहीं रह रहा है। लेकिन उनके बल्ले से हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में रन निकले हैं। राहुल ने 14 मैचों की 14 पारियों में 37.14 की औसत के साथ 520 रन बनाए हैं। लेकिन इस साल राहुल का स्ट्राइक रेट बहुत कम रहा है। राहुल ने इस सीजन 136.12 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। साथ ही उन्हें 45 चौके और 19 छक्के भी जड़े हैं।
8. निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जाइंट्स)
राहुल के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स का एक और खिलाड़ी आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है। राहुल के बाद निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पूरन ने 14 मैचों की 14 पारियों में 62.37 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 499 रन बनाए हैं। इस सीजन पूरन ने 178.21 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक भी जड़े है। जिसमें 35 चौके 36 छक्के शामिल हैं।
9. सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन इस अनोखी लिस्ट में नौवे पायदान पर हैं। नरेन ने इस सीजन 15 मैचों की 14 पारियों में 34.85 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 488 रन बना डाले डाले हैं। इस सीजन नरेन ने 180.74 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। जिसमें 50 चौके और 33 छक्के भी शामिल हैं।
10. अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद)
ट्रैविस हेड के बाद हैदराबाद का एक और खिलाड़ी आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इस लिस्ट में शामिल है। अभिषेक शर्मा ने इस सीजन 16 मैचों की 16 पारियों में 32.26 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 484 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 204.21 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस सीजन अभिषेक ने 36 चौके और 42 छक्के भी जड़े हैं।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। India Vs Pakistan T20 World Cup 2024 Update: भारत और पाकिस्तान के मैच पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा, ISIS ने दी धमकी के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.