IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज

0
IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज

आज हम बात करने वाले हैं IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की की। IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) क्रिकेट की एक ऐसी लीग जहां लोगों को भरपूर मनोरंजन के साथ क्रिकेट का रोमांच भी देखने को भी मिलता रहता है। आईपीएल के रोमांच का एक बड़ा कारण है बल्लेबाजो की आतिशी बल्लेबाजी, जिसकी वजह से आए दिन हर मैच में चौकों और छक्कों की बरसात होती रहती है जिसकी वजह से बल्लेबाज कम से कम गेंदो का सामना करते हुए 50 या 100 रन का आँकड़ा पार कर जाते हैं।

वैसे तो आईपीएल में कई बल्लेबाजों ने अर्धशतक के आंकड़े को पार किया है लेकिन आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की। तो मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

5. Sunil Narine (15 Balls) 07 May 2017, KKR V/s RCB (IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज)

Sunil Narine (IPL में सबसे तेज 50 रन )

सबसे तेज अर्धशतक लगाने की लिस्ट में पाँचवे नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जिनका नाम है सुनील नारायण। बाएं हाथ का यह कैरेबियाई बल्लेबाज IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने की इस लिस्ट में पाँचवे नंबर पर हैं। सुनील नारायण वैसे तो एक बॉलर हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर ये बड़े बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं और इन्होंने यह बेंगलुरु के खिलाफ करके भी दिखाया था। कोलकाता के इस बल्लेबाज ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ 15 गेंदो में शानदार 54 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी।

4. Yusuf Pathan (15 Balls) 24 May 2014, KKR V/s SRH (IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज)

Yusuf Pathan (IPL में सबसे तेज 50 रन )

यूसुफ पठान आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े हिटर में से एक रहे हैं। सबसे तेज अर्धशतक लगाने की इस लिस्ट में यूसुफ पठान ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। बात साल 2014 की जब कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 161 रन का टारगेट दिया था और कोलकाता को प्लेऑफ में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए इस मैच को 15.2 ओवर में जीतना था। तब कोलकाता की तरफ से यूसुफ पठान ने 15 गेंदो में अर्धशतक जड़ा था।

यूसुफ पठान ने अपनी इस पारी में 22 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौकों और 7 जबरदस्त छक्कों की मदद से 72 रन बनाये थे और इसी के साथ वो IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। उनकी इस पारी ने नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता को प्लेऑफ में दूसरा स्थान पर पंहुचा दिया था।

3. Pat Cummins (14 Balls) 06 April 2022, KKR V/s MI (IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज)

Pat Cummins (IPL में सबसे तेज 50 रन)

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑल राउंडर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने के रिकॉर्ड में केएल राहुल की बाराबरी की है। ये बात साल 2022 की है जब पैट कमिंस ने अपने ही देश के खिलाड़ी डेनियल सेम्स के एक ही ओवर में 35 रन कूट दिए थे और टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया था। इस मैच में पेट कमिंस ने 14 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल 15 गेंदो में 56 रन की धुआधाड़ पारी खेली। उनकी इस परी में 4 चौके और 6 आसमानी छक्के शामिल थे।

2. KL Rahul (14 Balls) 08 April 2018, PBKS V/s DC (IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज)

KL Rahul (IPL में सबसे तेज 50 रन )

भारतीय टीम के शानदार ओपनर केएल राहुल के नाम ट्वेंटी-20 में कई उपलब्धि है लेकिन बात करें आईपीएल की तो इनके नाम IPL में दूसरा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड है जो इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए बनाया था। उस दिन मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भरी हुई भीड़ ने केएल की कमाल लाजवाब बैटिंग का खूब लुफ्त उठाया था। राहुल ने महज 14 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और इसी के साथ वो IPL में दूसरे सबसे तेज पचास रन बनाने वाले खिलाडी बन गए। उन्होंने 16 गेंदो का सामना करते हुए 51 रन बनाये और उनकी इस आतिशी पारी में 6 चौके या 4 छक्के शामिल थे।

1. Yashasvi Jaiswal (13 Balls) 11 April 2023, RR V/s KKR (IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज)

IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल 21 साल के इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक ऐसा करनामा कर दिखाया है जिसे देख कर सभी हैरान है। बात 11 मई 2023 की है जब कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ था। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में राजस्थान ने 13.1 ओवर में ही बड़ी आसानी के साथ इस मुकाबले को जीत लिया था ।

राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने मात्र 13 गेंदो में ही आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 47 गेंदो में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन जड़ दिए थे और इसी के साथ वो आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। पिछला लेख पढ़ने के “IPL का इतिहास” क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *