IPL का इतिहास 2008-2023 (History of IPL)

1
IPL का इतिहास 2008-2023 (History of IPL)

IPL का इतिहास 2008-2023 (History of IPL)

IPL (Indian Premier League) एक ऐसी लीग जिसे न कि सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए आईपीएल को क्रिकेट का महाकुम्भ भी कहा जाता है। बात करें भारत की तो भारत में क्रिकेट के करोड़ो दीवाने हैं। यहाँ पर हर गली मोहल्ले में आपको क्रिकेट प्रेमी बड़े आराम से मिल जाएँगे।

क्योंकि यहाँ क्रिकेट को सिर्फ एक खेल से कहीं ज्यादा माना जाता है और इसलिए यहाँ इसे त्यौहार की तरह मनाया जाता है। क्या बच्चे क्या बड़े और क्या बुजुर्ग यहाँ सभी के ऊपर क्रिकेट का जूनून हमेशा सवार रहता है और टी-20 के आने के बाद से तो लोग क्रिकेट को अपनी गर्लफ्रेंड से ज्यादा प्यार करने लगे हैं और इसका एक बड़ा कारण है आईपीएल। भारत में आईपीएल को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। क्योंकि यह एक टी-20 फॉर्मेट है जिसमे बल्लेबाजों की खतरनाक बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजों की पिटाई और फील्डर्स की अद्भुत फील्डिंग देखने को मिल जाती है। यहाँ आपको गगनचुंबी छक्कों के साथ साथ हवा में उड़ते हुए फील्डर्स  भी देखने को मिलते हैं। 

IPL का इतिहास (History of IPL)

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको IPL के बारे में कुछ ऐसी जानकारी देने वाले हैं जो शायद आपने पहले न कभी पढ़ी होगी और न कभी सुनी होगी। तो मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

IPL की स्थापना और इतिहास (Establishment and History of IPL)

दोस्तों IPL भारत की एक टी -20 लीग है जिसे 2007 में भारत के BCCI के सदस्य ललित मोदी ने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा स्थापित किया था और हर साल के अप्रैल और मई के महीनें में आईपीएल का आयोजन किया जाता है। जिसमे भारतीय खिलाड़िओ के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। लेकिन इस लीग में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकता है। हालांकि आईपीएल के शुरुवाती दिनों में कई टीमों में पाकिस्तानी प्लेयर्स हुआ करते थे लेकिन बाद में आईपीएल में पाकिस्तानी प्लेयर्स के ऊपर बैन लगा दिया गया। 

Lalit Modi (IPL का इतिहास History of IPL)
Lalit Modi

18 अप्रैल 2008 को IPL के इतिहास का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था।  जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का पहला मैच जीतकर इतिहास रच दिया था। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने 73 गेंदों पर 158 रन कूट डाले। उनकी इस आतिशी पारी में 10 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

First IPL Match (IPL का इतिहास History of IPL)

अब तक आईपीएल के 15 संस्करण समाप्त हो चुके हैं जिसमे शुरुआत में 8 टीमें थीं लेकिन अब आईपीएल में 10 टीमें खेलती हैं। इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें भारतीय राज्यों का नेतृत्व करती हैं इन टीमों के बीच आपस में दो-दो  मैच खेले जाते हैं और फिर इनमें से टॉप चार टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाती हैं और इन चार टीमों में से जो भी दो टीमें जीतती हैं उन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाता है और जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ साथ इनाम भी दिया जाता है। 

IPL के पहले सीजन की सभी टीमें और उनके कप्तान

IPL TEAMSCAPTAINS
RAJASTHAN ROYALSSHANE WARNE
CHENNAI SUPER KINGSMAHENDRA SINGH DHONI
DELHI DAREDAVILSVIRENDER SEHWAG
KOLKATA KNIGHT RIDERSSAURAV GANGULY
MUMBAI INDIANSSACHIN TENDULKAR
KINGS XI PUNJABYUVRAJ SINGH
DECCAN CHARGERSVVS LAXMAN
ROYAL CHALLENGERS BANGALORERAHUL DRAVID

2008 से 2022 तक IPL ट्रॉफी जीतने वाली टीम और उनके कप्तान

YEARCAPTAINWINNER TEAM
2008SHANE WARNERAJASTHAN ROYALS
2009ADAM GILCHRISTDECCAN CHARGERS
2010MAHENDRA SINGH DHONICHENNAI SUPER KINGS
2011MAHENDRA SINGH DHONICHENNAI SUPER KINGS
2012GAUTAM GAMBHIRKOLKATA KNIGHT RIDERS
2013ROHIT SHARMAMUMBAI INDIANS
2014GAUTAM GAMBHIRKOLKATA KNIGHT RIDERS
2015ROHIT SHARMAMUMBAI INDIANS
2016DAVID WARNERSUNRISER HYDERABAD
2017ROHIT SHARMAMUMBAI INDIANS
2018MAHENDRA SINGH DHONICHENNAI SUPER KINGS
2019ROHIT SHARMACHENNAI SUPER KINGS
2020ROHIT SHARMACHENNAI SUPER KINGS
2021MAHENDRA SINGH DHONICHENNAI SUPER KINGS
2022HARDIK PANDYAGUJRAT TITANS

IPL टीमों के मालिक

TEAMOWNER’S NAME
LUCKNOW SUPERGIANTSANJEEV GOENKA
GUJRAT TITANSCVC CAPITAL PARTNER’S
CHENNAI SUPER KINGSCHENNAI SUPER KING CRICKET LTD.
MUMBAI INDIANSRELIANCE INDUSTRY
KOLKATA KNIGHT RIDERSSHAHRUKH KHAN, JUHI CHAWLA, JAY MEHTA
ROYAL CHALLENGER BANGALOREUNITED SPIRIT
SUNRISERS HYDERABADSUN TV NETWORK
DELHI CAPITALSGMR GROUP AND JSW GROUP
KINGS XI PUNJABPREITY ZINTA, MOHIT BURMAN, NESS WADIA AND KARAN PAUL
RAJASTHAN ROYALSMANOJ BADALE

IPL की कुछ रोचक बातें और रिकॉर्ड

  1. आईपीएल से पहले भारत में आईसीएल खेला जाता था इससे ही BCCI को आईपीएल का आईडिया आया था।
  2. आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल 2018 को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच बेंगलोर  के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।
  3. आईपीएल की पहली गेंद प्रवीण कुमार ने फेंकी थी और उसका सामना सौरव गांगुली ने किया था।
  4. . आईपीएल का पहला चौका, छक्का और शतक ब्रेंडन मैकुलम ने लगाया था और मनीष पांडेय पहले ऐसे भारतीय खिलाडी थे जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया था।
  5. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं।
  6. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारने के रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है।
  7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने 2009 का आईपीएल फाइनल हारने के बाद भी main of the match का खिताब जीता था।
  8. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम है जिसने आईपीएल में सबसे काम 49 और सबसे ज्यादा 263 रन बनाए हैं।
  9. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल हारने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है।
  10. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है जिन्होंने 161 मैच 183 विकेट लिए हैं।
  11. आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट ट्रिक लेने का कारनामा अमित मिश्रा ने किया है जिन्होंने आईपीएल में तीन बार हैट ट्रिक ली है।
  12. आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले खिलाडी इशांत शर्मा हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी में चार ओवर में 70 रन लुटा दिए थे।
  13. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने’साल 2016 में 973 रन बनाये थे।
  14. आईपीएल लोगो मे दिखाया गया बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि साऊथ अफ्रीका के महान खिलाडी एबी डिविलियर्स हैं।
  15. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम है जिन्होंने 75.5 ओवरो में 211 गेंद डॉट फेंकी थी।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। अगला लेख पढ़ने के IPL में सबसे तेज पचास रन क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

1 thought on “IPL का इतिहास 2008-2023 (History of IPL)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *