India vs Westindies 3rd ODI Highlight: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, भारत ने 2-1 जीती वनडे सीरीज
India vs Westindies 3rd ODI Highlight – भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है तीसरा और निर्णायक वनडे मैच भारत ने 200 रनों से जीत लिया है। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने भारत को बल्लेबाजी के लिए अमंत्रित किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ईशान किशन (77), शुभमन गिल (85), सैमसन (51) और कप्तान पंड्या के (70) रनों की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 35.3 में ही ऑल आउट हो जाती है और सिर्फ 151 रन ही बना पाती है।
तो कैसा रहा भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा और निर्णायक वनडे मैच, कैसे वेस्टइंडीज की पूरी टीम 151 रनों पे ऑल आउट हो गई और कैसे भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया, जानेंगे इस आज के ब्लॉग में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर वनडे सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच भारत ने 5 विकेट से जीता था जबकी दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त वापसी कर भारतीय टीम को 181 रनों पर समेट दिया था और मैच को 6 विकेट से जीत लिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच हारने के बाद भारतीय टीम पर भी सवाल खड़े होने लगे थे। क्योंकि इस टीम में कोई भी सीनियर खिलाड़ी नहीं था। सभी युवा खिलाड़ी ही थे। लेकिन तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर भारत ने न सिर्फ ये मैच जीता बल्कि सीरीज को भी 2-1 से अपना नाम कर लिया ।
India vs Westindies 3rd ODI Highlight
वेस्टइंडीज ने इस आखिरी वनडे मैच में पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आए दोनों युवा ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी होती है। लेकिन फिर ईशान किशन (77) रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। ईशान के आउट होने के बाद आए रुतुराज गायकवाड (8) रन बनाकर अलजारी जोसेफ का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद आए सैमसन और ओपनर शुभमन गिल के बीच 69 रनों की साझेदारी होती है जो भारतीय टीम का स्कोर 200 रनों के पार ले जाती है। संजू सैमसन (51) रनों की अच्छी पारी खेलकर शेफर्ड का शिकार हो जाते हैं। सैमसन के आउट होने के बाद शुभमन भी (85) रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो जाते हैं।
इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्य कुमार यादव पारी को संभालते हैं और भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार पहुँचा देते हैं। (35) रन बनाकर सूर्य कुमार यादव भी आउट हो जाते हैं लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या डटे रहते हैं और (70) रनों की बेहतरीन कप्तानी पारी खेलकर भारतीय टीम का स्कोर 350 के पार पहुँचा देते हैं। 50 ओवर में भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बना लेती है। भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल (85) बनाते हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट शेफर्ड (2) लेते हैं। अब वेस्टइंडीज की टीम को इस मैच और सीरीज दोनों को जीतने के लिए 352 रन बनाने थे।
352 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब होती है। केवल 7 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गवां देती है। भारत के युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार वेस्टइंडीज के दोनों ओपनरों का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल देते हैं। बस इसके बाद वेस्टइंडीज के विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। मात्र 40 रनों की अंदर ही आधी वेस्टइंडीज की टीम पवेलियन लौट जाती है। इसके बाद भी वेस्टइंडीज के विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं और 88 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज के 8 विकेट गिर जाते हैं।
ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 100 रन का आँकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। लेकिन फिर अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती के बीच 55 रनों की साझेदारी हो जाती है। जिसकी वजह से वेस्टइंडीज का स्कोर 100 के पार पहुँच जाता है। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज अपने बचे हुए दोनों विकेट गवां देती है और 35.3 ओवर में 151 रनों पे ऑल आउट हो जाती है। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन गुडाकेश मोती (39) बना पाते हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल ठाकुर (4) को मिलते हैं ।
इस तरह भारत इस मैच को 200 रनों से जीत जाता है और सीरीज को 2-1 से अपना नाम कर लेता है। अब दोनों टीमों के बीच पाँच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। देखना ये है कि क्या टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज भारत से अपना सारा हिसाब बराबर करती है, या फिर टेस्ट और वनडे सीरीज की तरह ही टी-20 सीरीज पर भी भारत का कब्जा होगा।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। इंग्लैंड ने जीता आखिरी टेस्ट मैच, सीरीज हुई 2-2 से ड्रा के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.