India vs Westindies 1st ODI 2023 Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज को पॉंच विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे

India vs Westindies 1st ODI 2023 Highlights
India vs Westindies 1st ODI 2023 Highlights – वेस्टइंडीज में 1-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी बड़े आराम से जीत लिया है। दोनों टीमों के बीच में ये मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला गया था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है। वेस्टइंडीज के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे और देखते ही देखते वेस्टइंडीज की पूरी टीम 114 रन पर ऑल आउट हो जाती है। इसके बाद भारतीय टीम बड़े आराम से 22.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर ये मुकाबला जीत जाती है।
तो कैसा रहा इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वनडे मैच और क्या-क्या हुआ इस पहले मैच में, जानेंगे इस आज के ब्लॉग में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
भारत ने वेस्टइंडीज को पाँच विकेट से हराया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 5 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत हासिल की है। वनडे मैचों में वेस्टइंडीज का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। जिसकी वजह से वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्डकप में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई और वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। फिल्हाल ये सब देख कर तो यही लगता है कि वेस्टइंडीज की टीम की हालत बहुत खराब है और उसे एक अच्छी वापसी की जरूरत है।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी करने का फैसला किया। तीसरे ओवर में ही हार्दिक पंड्या ने मेयर्स का विकेट लेकर कप्तान रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित कर दिया। मेयर्स के आउट होने के बाद आये अथानाजे अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन (22) रनों की पारी खेलने के बाद वो मुकेश कुमार की गेंद पर रवीन्द्र जडेजा को कैच थमा बैठे। अब वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप पारी को संभालने आते हैं लेकिन दूसरी तरफ से वेस्टइंडीज के विकेट गिरते जा रहे थे। 96 रनों के अंदर ही वेस्टइंडीज की आधी टीम आउट हो चुकी थी लेकिन असली कहानी तो यहाँ से शुरू होने वाली थी।
आधी टीम के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के विकेट गिरने और तेज हो गए। कप्तान शाई होप को छोड़कर वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पा रहा था। देखते ही देखते शाई होप भी आउट हो गए और उनके आउट होने के 2 गेंद बाद ही वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में ही 114 रन पर ही ऑल आउट हो जाती है। भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी इतनी सटीक थी कि वेस्टइंडीज के 7 खिलाड़ी दहाई का आँकड़ा भी नहीं छू सके। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा (43) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
भारत की बल्लेबाजी

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए भेजा। लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल (7) रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली का भी बल्लेबाजी करने का मन नहीं था इसलिए वो भी बल्लेबाजी करने नहीं आए। गिल के आउट होने के बाद सूर्या (19) रनों की पारी खेलकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद आये हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में आउट हो गए । ईशान किशन एक तरफ से डटे हुए थे लेकिन दूसरी साइड से कुछ रन बनने के बाद विकेट गिरते जा रहे थे।
भारत के पाँच विकेट गिर चुके थे और अब कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने आना पड़ा। इसके बाद ईशान किशन ने अपने (50) रन पूरे किये और फिर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। भारत की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा (52) रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से गुदाकेश ने सबसे ज्यादा (2) विकेट लिए। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब देखना ये है कि क्या वेस्टइंडीज की टीम अगले मैच में वापसी कर पाती है या फिर भारतीय टीम, टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लेगी।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट मैच, WTC में हुआ भारत को नुकसान के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.