India vs Ireland: मुशीर के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल, U19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को 201 रनों से रौंदा
India vs Ireland – अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में लगातार दूसरी जीत दर्ज करली है। भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड की टीम को 201 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। इस मैच में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपना खूब कमाल दिखाया है। जिसके बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में एशियाई चैंपियन बांग्लादेश को शिकस्त दी थी।
Ind vs Ire Highlights
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आती है। भारत की तरफ से मुशीर खान शानदार शतक जड़ते हैं। मुशीर के बाद कप्तान उदय सहारन इस वर्ल्ड कप में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करते हैं। जिसकी मदद से भारतीय टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन बना लेती है।
302 रनों के इस बड़े से लक्ष्य का पीछा करने के लिए आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहती है। नमन तिवारी और सौम्य पांडे की गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की टीम बिखर जाती है। जिसकी वजह से आयरलैंड की टीम 29.4 ओवर में 100 रन बनाकर सिमट जाती है और इस तरह भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर लेती है।
तो आज के ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में हुए भारत और आयरलैंड के मुकाबले के बारे में। जहाँ भारतीय टीम ने आयरलैंड की टीम को धूल चटाकर इस वर्ल्ड कप में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। तो मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
भारतीय टीम ने की पहले बल्लेबाजी
भारत और आयरलैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का ये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के लिए मैंगौंग ओवल में खेला गया था। जहाँ आयरलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। भारत की तरफ से आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी बल्लेबाजी की शुरुआत करने मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज एक बार फिर संभल कर शुरुआत करते हैं। लेकिन जल्द ही आयरलैंड को पहली सफलता मिल जाती है। आदर्श सिंह (17) रन बनाकर जॉन मैकनैली का शिकार हो जाते हैं।
आदर्श के बाद मुशीर खान बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं। अर्शिन के साथ मिलकर वो भारतीय टीम को 50 रनों के पार पहुँचा देते हैं। अब दोनों बल्लेबाज संभल कर बल्लेबजी करते हुए भारतीय टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू करते हैं। दोंनो बल्लेबाजों के बीच एक अच्छी साझेदारी पनपती है। लेकिन फिर 48 रनों की साझेदारी के बाद भारत को दूसरा झटका लग जाता है। अर्शिन कुलकर्णी (32) रनों की पारी खेलकर मैकनैली की गेंद पर आउट हो जाते हैं।
अब अंडर 19 भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन बल्लेबाजी करने आते हैं। उदय और मुशीर पारी को आगे बढ़ाना शुरू करते हैं। जल्द ही भारतीय टीम 100 रनों के स्कोर तक पहुँच जाती है। दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। दोंनो की शानदार बल्लेबाजी के चलते जल्द ही भारतीय टीम का स्कोर 150 रनों के पार पहुँच जाता है। इसी बीच मुशीर खान अपना अर्धशतक भी पूरा कर लेते हैं।
अर्धशतक पूरा करने के बाद मुशीर खान गियर चेंज कर तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं। जिसकी वजह भारतीय टीम का स्कोर 200 रनों तक पहुँच जाता है। मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन अब बड़े शॉट्स खेलने लगते हैं। जिसके कारण उदय सहारन अपना अर्धशतक पूरा कर लेते हैं। अब उदय सहारन तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक की ओर बढ़ते हैं। लेकिन फिर वो (75) रनों की पारी खेलकर फिन ल्यूटन की गेंद पर आउट हो जाते हैं।
उदय के बाद अरवेल्ली बल्लेबाजी करने आते हैं। अरवेल्ली आते ही तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं। इसी बीच मुशीर खान अपना शतक पूरा कर लेते हैं और भारतीय टीम के स्कोर को 250 रनों के पार पहुँचा देते हैं। अब कुछ देर बाद अपना शतक पूरा कर तेजी से खेल रहे मुशीर खान (118) रनों की पारी खेलकर रन आउट हो जाते हैं। 2 गेंद बाद ही अरवेल्ली भी (22) बनाकर चलते बनते हैं। अब सचिन दास और प्रियांशु मोलिया बल्लेबाजी करने आते हैं।
सचिन दास तेजी से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के स्कोर 301 रनों तक पहुँचा देते हैं। लेकिन फिर आखिरी ओवर की आखिरी 2 गेंदो में प्रियांशु (2) और मुरुगन अभिषेक (0) बिना खाता खोले ही आउट हो जाते हैं। जिसकी वजह से भारतीय टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन बना पाती है। सचिन दास नाबाद (21*) रनों की पारी खेलते हैं। भारत की तरफ से मुशीर खान सबसे ज्यादा (118) रनों की पारी खेलते हैं। आयरलैंड की तरफ से ओलिवर सबसे ज्यादा (3) विकेट लेते हैं।
नमन और सौम्य के आगे बेबस हुए आयरलैंड के बल्लेबाज
302 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने आयरलैंड की तरफ से जॉर्डन और रयान हंटर मैदान में आते हैं। भारतीय बल्लेबाजों की तरह ही ये दोनों बल्लेबाज भी संभलकर शुरुआत करते हैं। लेकिन फिर आयरलैंड के लगातार विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। शुरुआत होती है जॉर्डन के विकेट से। सौम्य पांडे जॉर्डन को (11) रन बनाकर क्लीन बोल्ड कर देते हैं। इसके थोड़ी देर बाद रयान हंटर (13) रन बनाकर नमन तिवारी की गेंद पर आउट हो जाते हैं।
इसके बाद फिलिप्पुस को भी नमन तिवारी बिना खाता खोले ही चलता कर देता है। अपने अगले ओवर में नमन स्कॉट मैकबेथ को भी (2) रन बनाकर चलता कर देते हैं।अगले ओवर में मैकडरा कॉसग्रेव (3) रन बनाकर सौम्य पांडे की फिरकी में फंस जाते हैं। इसके बाद इसके अगले ही ओवर में धनुस गौड़ा नए बल्लेबज जॉन मैकनैली को (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं।
अब सौम्य पांडे नए बल्लेबाज कार्सन को भी बिना खाता खोले ही चलता कर देते हैं। इसके बाद कियान हिल्टन (9) रन बनाकर नमन तिवारी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। मात्र 45 रनों के अंदर ही आयरलैंड के 8 खिलाड़ी पवेलियन की ओर रवाना हो जाते हैं। भारतीय गेंदबाजों के आगे आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं कर पा रहा था।
जिस हिसाब से आयरलैंड की टीम के विकेट गिरते जा रहे थे। उसे देखकर यही लग रहा था कि मानों आयरलैंड की टीम 50 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन फिर ओलिवर और डैनियल फोर्किन आयरलैंड की पारी को थोड़ा संभाल लेते हैं और अपनी टीम को 50 रनों के पार पहुँचा देते हैं। इसके बाद ओलिवर (15) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। अब डेनियल फोर्किन और फिन लुट्टन आयरलैंड की टीम को 100 रनों तक पहुँचा देते हैं।
लेकिन फिर भी फिन लुट्टन भारतीय कप्तान उदय सहारन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। इस तरह आयरलैंड की टीम 29.4 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो जाती है और भारतीय टीम इस मुकाबले को बड़ी ही आसानी के साथ 201 रनों से जीत जाती है। आयरलैंड की तरफ से डेनियल फोर्किन सबसे ज्यादा (27*) रनों की पारी खेलकर नाबाद रहते हैं। भारत की तरफ से नमन तिवारी सबसे ज्यादा 4 विकेट लेते हैं।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। सानिया मिर्जा से तलाक और सना जावेद से शादी, आखिर क्यों किया शोएब मलिक ने ऐसा, वजह जानकर रह जाएँगे हैरान के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.