India A vs Bangladesh A Semifinal 2023: भारत-ए ने बांग्लादेश-ए को 51 रनों से हराया, अब फाइनल में होगी पाकिस्तान से खिताबी जंग
India A vs Bangladesh A Semifinal 2023 – भारत-ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 51 रनों से हरा दिया है। अब भारत की खिताबी जंग 23 जुलाई को पाकिस्तान के साथ होगी।
इंडिया-ए ने मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश-ए की टीम को 51 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री ले ली है। फाइनल में भारत के सामने पाकिस्तान से पार पाने की चुनौती होगी। वैसे तो लीग मैच में भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम को हरा चुकी है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान की टीम को कम आँकना ठीक नहीं होगा। भारतीय टीम अभी तक इमर्जिंग एशिया कप 2023 में एक भी मैच नहीं हारी है और अजेय रही है। जिसकी वजह से वो बिना किसी परेशानी के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश-ए को हराकर फाइनल में पहुँच गई है।
तो आज के ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं भारत-ए और बांग्लादेश-ए के बीच हुए सेमीफाइनल मैच के बारे में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
भारतीय टीम की खराब शुरुआत
भारत-ए और बांग्लादेश-ए के बीच सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले साईं सुदर्शन 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आए निकिस जोस भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर चलते बने। भारत की लड़खड़ाती पारी को संभालने का जिम्मा लिया भारत-ए के कप्तान यश धुल ने, लेकिन अब एक तरफ से विकेट गिरने शुरू हो गए थे जिसकी वजह से यश बहुत संभल कर खेल रहे थे। 137 रनों के अंदर ही भारत के 7 खिलाड़ी आउट हो गए थे।
ऐसा लग रहा था कि भारत 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाएगा। लेकिन फिर मानव सुथार और यश धुल के बीच 41 रनों की साझेदारी होती है। जिसकी वजह से भारतीय टीम 200 रनों के आंकड़े के पास पहुँच जाती है। मानव के आउट होने के बाद नौवाँ विकेट भी जल्दी गिर जाता है। और इसके बाद अकेले बचे यश धुल रन बनाने की के चक्कर में ऑउट हो जाते हैं। और इस तरह 49.1 ओवर में भारत-ए की पारी समाप्त हो जाती है। भारत-ए की तरफ से उनके कप्तान यश धुल ने (66) सबसे ज्यादा रन बनाए।
अब बांग्लादेश-ए के सामने 212 रनों का लक्ष्य था। अगर बांग्लादेश को फाइनल में प्रवेश करना था तो उसे किसी भी स्थिति में ये लक्ष्य हासिल करना था। मगर ऐसा हो ना सका और बांग्लादेश की टीम मात्र 160 रनों पर सिमट गई।
अच्छी शुरुआत के बाद भी जीत न सकी बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की शुरुआत तो बहुत अच्छी रही और उसकी ओपनिंग जोड़ी मोहम्मद नईम और तंजीद हसन के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद मानव सुथार ने मोहम्मद नईम को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद तो जैसे बांग्लादेश की टीम पर ग्रहण सा लग गया। बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी भारत के निशांत सिंधु और मानव सुथार की गेंदो का सामना नहीं कर पा रहा था। दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक ही नहीं पा रहा था। बांग्लादेश की बल्लेबाजी देख कर ऐसा लग रहा था की मानो किसी पुराने मैच की हाइलाइट्स चल रही है। एक के बाद एक बांग्लादेश के विकेट गिरते ही जा रहे थे और इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 160 रनों पर ऑल आउट हो गई।
निशांत सिंधु का पंच
इतनी अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी बांग्लादेश की टीम 212 रनों के लक्ष्य को हांसिल न कर सकी और दबाव में 160 रनों पे ही बिखर गई। बांग्लादेश-ए की तरफ से तंजीद हसन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। भारत-ए की तरफ से निशांत सिंधु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। मानव सुथार ने 8.2 ओवर में 32 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। तो वहीं अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह डोडिया को एक-एक विकेट मिला।
अब इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत-ए का मुकाबला अपनी पुरानी जानी दुश्मन पाकिस्तान-ए से है। देखना ये है कि इन दोनों टीमों में से कौन-सी टीम इमर्जिंग एशिया कप 2023 के खिताब पर कब्जा जमाने में सफल हो पाती है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.