Biography of Tilak Varma: तिलक वर्मा का जीवन परिचय

0
Biography of Tilak Varma: तिलक वर्मा का जीवन परिचय

Biography of Tilak Varma: तिलक वर्मा का जीवन परिचय

Biography of Tilak Varma – तिलक वर्मा, भारतीय क्रिकेट के एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी। आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग ने बहुत से खिलाड़ियों की किस्मत बदली है। जिनमें से एक तिलक वर्मा भी हैं। साल 2022 में जब पहली बार तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से मैदान में खेलने उतरे तो सबको ये लगा था कि छोटी सी उमर के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करके मुंबई इंडियंस ने कहीं कोई गलती तो नहीं की। लेकिन अपने खेल से सबको हैरान करते हुए इस युवा खिलाड़ी ने अपने पहले आईपीएल सीजन के 14 मैचों में 36.09 की औसत के साथ 397 रन बनाए थे। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 131.02 का रहा था। तिलक वर्मा के पहले आईपीएल सीजन के प्रदर्शन के बाद सब लोग ये समझ गए थे कि ये भारतीय क्रिकेट का एक नया उभरता हुआ सितारा हो सकता है जो भारतीय क्रिकेट के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर सकता है।

तिलक वर्मा का क्रिकेट कैरियर उतार चढ़ाव की वजह से आसान नहीं रहा था। उन्होंने यहाँ तक ​​पहुँचने के लिए बहुत मेहनत करी है। जिसकी वजह से वो आज वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में शामिल हैं । तो आखिर कैसा रहा है तिलक वर्मा का सफर, कैसे अपने आईपीएल के दूसरा ही सीजन में तिलक ने बनाई भारतीय टी20 टीम में जगह, जानेंगे आज के ब्लॉग में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

तिलक वर्मा का जीवन परिचय

Biography of Tilak Varma

तिलक वर्मा का जन्म 08 नवंबर 2002 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। तिलक वर्मा का पूरा नाम नम्बूरी ठाकुर तिलक वर्मा है। इनके पिता का नाम नम्बूरी नागराजू और माता का नाम गायत्री देवी है। तिलक वर्मा के परिवार में कुल चार लोग हैं। तिलक वर्मा का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम तरूण वर्मा है। तिलक वर्मा एक साधारण परिवार से आते हैं। तिलक वर्मा के पिता एक इलेक्ट्रीशियन थे। तिलक को क्रिकेट एकेडमी भेजने के लिए वो दिन रात मेहनत किया करते थे। बात करें तिलक की माता की तो वो एक गृहणी हैं।

तिलक वर्मा की पढ़ाई

क्रिकेट में शुरू से ज्यादा ध्यान देने की वजह से तिलक वर्मा पढ़ाई में कम ही ध्यान दिया करते थे। लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में नहीं छोड़ा। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई क्रिसेंट मॉडल इंग्लिश स्कूल में पूरी करी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा लेपच्ची जूनियर कॉलेज से पूरी की थी जो कि हैदराबाद में ही है। फिलहाल तिलक वर्मा आंध्र विश्व विद्यालय से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हांसिल कर रहे हैं।

तिलक वर्मा का संघर्ष

तिलक वर्मा को शुरू से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। वो अपने से ज्यादा उम्र वाले लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते थे। तिलक की इसी चीज की वजह से वो जल्दी बल्लेबाजी करना सीख गए थे। लेकिन तिलक वर्मा को क्रिकेट खेलने के लिए शुरुआत से ही संघर्ष करना पड़ा था। उनके पिता एक इलेक्ट्रीशियन थे। जिसकी वजह से वो अपने बेटे को ज्यादा चीजें उपलब्ध नहीं करा सके थे। वो तिलक को क्रिकेट एकेडमी भेजने के लिए दिन रात मेहनत किया करते थे। लेकिन फिर भी अपने बेटे की क्रिकेट एकेडमी का खर्चा पूरा नहीं कर पा रहे हैं। एक बार की बात है जब तिलक वर्मा ने समर कैंप में टेनिस बॉल टूर्नामेंट में भाग लिया था ।

Biography of Tilak Varma

उनके छक्के मारने की काबिलियत को देखकर वहाँ खड़े कोच सलाम बयाश बहुत खुश हुए थे। तब उन्होंने तिलक के पिता से तिलक के क्रिकेट कैरियर के बारे में बात करी और उन्हें समझाया कि तिलक का क्रिकेट कैरियर बहुत अच्छा हो सकता है इसलिए उसे एक अच्छी क्रिकेट एकेडमी भेजें। लेकिन तिलक के पिता मजबूर थे। उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वो तिलक को किसी बड़ी और अच्छी एकेडमी में भेज सकें। लेकिन फिर भी उन्होंने जैसे तैसे तिलक को मेघालय क्रिकेट अकादमी में भेज दिया। वहाँ तिलक वर्मा ने कोच सलाम बयाश के निरीक्षण में अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग को आगे बढ़ाया। तिलक वर्मा की मेहनत और लगन को देखते हुए कोच सलाम बयाश ही अब उनके क्रिकेट से जुड़े सभी खर्चों का ध्यान रखने लगे थे। कोच सलाम बयाश ने ही तिलक को क्रिकेट किट उपलब्ध करवाई थी। हालाँकि तिलक के पिता ने भी एक बार तिलक को एक बैट दिया था । लेकिन वो बैट ज्यादा समय टिक नहीं सका और टूट गया था। जिसके बाद कोच सलाम बयाश ने उन्हें एक बैट लाकर दिया था। जिससे उन्होंने बहुत रन बनाए थे। एक इंटरव्यू में तिलक ने ये बोला था कि आज मैं जो कुछ भी हूँ सलाम सर की वजह से हूँ।

तिलक वर्मा का क्रिकेट कैरियर

तिलक वर्मा को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था। इसलिए वो बड़े होकर एक क्रिकेटर बनना चाहते थे। तिलक ने पूरी मेहनत और लगन के साथ क्रिकेट खेलना जारी रखा जिसका नतीजा ये रहा कि मात्र 16 साल की उम्र में ही उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए सेलेक्ट कर लिया गया। इसके बाद 28 फरवरी 2019 को उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2018-2019) में अपना डेब्यू किया था। जहाँ उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन निकले थे। 28 सितंबर 2019 को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी (2019-2020) में हैदराबाद की तरफ लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने 74 गेंदो में 65 रन बनाए थे। विजय हजारे ट्रॉफी में अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें साल 2020 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में चुन लिया गया।

Biography of Tilak Varma

इसके बाद फरवरी 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.70 करोड़ रुपये में खरीद लिए था। इसके बाद 2 अप्रैल 2022 को अपने दूसरे आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 33 में 61 रनों की धुआंधाड़ पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। साल 2022 के आईपीएल के 14 मैचों में 36.09 की औसत के साथ उन्हें 397 रन बनाए थे। इस साल भी तिलक वर्मा का बल्ला खूब चला और उन्होंने साल 2023 के खेले गए अपने 11 मैचों में 343 रन बनाए थे।

आईपीएल के अपने इसी प्रदर्शन के दम पर तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में अपनी जगह बनाई है। अब देखना ये है कि तिलक वर्मा इंटरनेशनल मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। क्रिकेट इतिहास में सबसे लम्बा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *