वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में विराट के अलावा 3 भारतीय बल्लेबाज भी हैं शामिल

0
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज – दोस्तों क्रिकेट विश्व कप 2023 खत्म हो चुका है। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का छठा खिताब अपने नाम कर लिया है। इस दौरान इस वर्ल्ड कप में बहुत सारे नए रिकॉर्ड बने हैं। कहीं एक तरफ वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना है। तो कहीं वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है।

इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में अयोजित किया गया था। वर्ल्ड कप के 13वें सीजन की शुरुआत 3 अक्टूबर से हुई थी। जहाँ भारतीय टीम ने अपने खेल गए सभी मुकाबलों में जीत हाँसिल कर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। जिसकी वजह से भारत का एक बार फिर से विश्व कप जीतने का सपना टूट गया है।

इस वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम हार गई हो लेकिन उसने इस सीजन में कई पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ कर नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं। भारतीय टीम के दिल और धड़कन कहे जाने वाले विराट और रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। भारतीय टीम को फाइनल तक पहुँचाने में दोनों खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी।

तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों के बारे में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन

1. विराट कोहली (मैच-11, रन- 765)

विराट कोहली

दोस्तों रन बनाने की बात हो और रन मशीन विराट कोहली की लिस्ट में ना हो क्या ऐसा कभी हो सकता है। वर्ल्ड कप 2023 के खेले गए इस सीजन में किंग कोहली ने 11 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 95 की औसत के साथ 765 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं। इस वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपने आदर्श सचिन रमेश तेंदुलकर के 673 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। विराट ने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में करके दिखाया था। जहाँ उनके आदर्श सचिन खुद उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने आए थे।

2. रोहित शर्मा (11 मैच, रन- 597)

रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप में रन बनने की बात हो तो हमारे हिटमैन कैसे पीछे रह सकते हैं। रोहित शर्मा ने अपने खेले 11 मैचों में 54 की औसत और 125 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 597 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। रोहित शर्मा 2019 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन इस बार टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने की वजह से वो आते ही गेंदबाजों की पिटाई करना शुरू कर देते थे। जिसकी वजह से कई बार वो छोटी मगर आतिशी पारी खेलकर आउट हो जाते थे।

3. क्विंटन डी-कॉक (मैच – 10, रन – 594)

क्विंटन डी-कॉक

दक्षिण अफ्रीका के इस बाएँ हाथ के बल्लेबाज ने विश्व कप 2023 में बहुत ही शानदार खेल दिखाया है। डी-कॉक ने अपने खेले 10 मैचों में 59 की शानदार औसत और 107 के आक्रामक स्ट्राइक रेट के साथ 594 रन बनाए हैं। डी-कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में 4 शतक अपने नाम किये हैं। दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुँचने के पीछे डी-कॉक ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के बाद डी-कॉक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया वर्ल्ड कप 2023 का उनका सेमीफइनल का मैच, उनका वनडे क्रिकेट का आखिरी मैच था।

4. रचिन रवीन्द्र (मैच – 10, रन – 578)

 रचिन रवीन्द्र

न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी लोगों को हैरान कर दिया था। रचिन ने वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 64 की औसत और 106 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 578 रन बनाए हैं। रचिन की बल्लेबाजी ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुँचाने में एक अहम भूमिका निभाई थी। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान रचिन ने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर रचिन अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

5. डेरिल मिचेल (मैच – 10, रन – 552)

डेरिल मिचेल

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में न्यूजीलैंड के एक और खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाई है। डेरिल मिचेल ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने खेले 10 मैचों की 9 पारियों में 69 की शानदार औसत और 111 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 552 रन बनाए हैं। मिचेल ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस वर्ल्ड कप में 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।

6. डेविड वार्नर (मैच – 11, रन – 535)

डेविड वार्नर

अब वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात हो रही है तो भला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैसे पीछे रह सकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में डेविड वार्नर छठे नंबर पर हैं। वार्नर ने अपने खेले 11 मुकाबलों में 48 की औसत और 108 की स्ट्राइक रेट के साथ 535 रन बनाए हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वार्नर लगातार 2 वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का छठा खिताब दिलाने में वार्नर ने एक अहम भूमिका निभाई है।

7. श्रेयस अय्यर (मैच – 11, रन – 530)

श्रेयस अय्यर

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली और रोहित के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाई है। दोस्तों श्रेयस अय्यर अपना पहला ही वर्ल्ड कप खेल रहे थे। जहाँ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 66 की औसत और 113 के स्ट्राइक रेट के साथ 530 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। भारतीय टीम को फाइनल में पहुँचाने में अय्यर का भी बहुत योगदान रहा है।

8. केएल राहुल (मैच – 11, रन – 452)

केएल राहुल

इस बार वर्ल्ड कप 2023 में एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि चार भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। केल राहुल ने भारतीय टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में 75 की शानदार औसत और 90 के स्ट्राइक रेट के साथ 452 रन बनाए हैं। इस विश्व कप में भारतीय टीम के मध्यक्रम में राहुल ने कई बार अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला है। इस दौरन राहुल ने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। जिनमें से एक अर्धशतक राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में जड़ा था।

9. रैसी वैन डेर डूसन (मैच – 10, रन – 448)

रैसी वैन डेर डूसन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ररैसी वैन डेर डूसन, डी-कॉक के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। जो वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। रैसी वैन डेर डूसन ने वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैच खेले हैं। जहाँ उन्होंने 49 की औसत और 84 के स्ट्राइक रेट के साथ 448 रन बनाए हैं। इस दौरन उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। रैसी वैन डेर डूसन वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नौवे नंबर पर हैं।

10. मिशेल मार्श (मैच – 10, रन – 441)

मिशेल मार्श

वॉर्नर के बाद मिचेल मार्श एकलौते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। जो वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालो 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। मिचेल मार्श ने 10 मैचों में 49 की औसत और 107 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 441 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में मिचेल मार्श ने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा है।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल: 1983 और 2011 का इतिहास नहीं दोहरा सकी रोहित की सेना, एक बार फिर टूटा करोड़ों फैन्स का दिल के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *