Zimbabwe vs India: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, विश्व विजेता भारत को 13 रनों से हराया
Zimbabwe vs India – टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम करने के बाद एक बिल्कुल नई और युवा भारतीय टीम का सामना जिम्बाब्वे की टीम से था। सभी भारतीय फैंस को इन युवाओं से बहुत सारी उम्मीदें थी। लेकिन 5 मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय टीम को एक बेहद करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत को 13 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
रोहित, कोहली और जडेजा जैसे धुरंदरों के संन्यास लेने के बाद एक युवा भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के दौरे के लिए भेजा गया था। लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम जिम्बाब्वे जैसी टीम के आगे टिक नहीं पाती है और हरारे में खेले गए पहले मुकाबले में हार जाती है। अपनी इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ जीत का सूखा खत्म कर देती है और 8 साल बाद जीत हाँसिल कर लेती है।
India vs Zimbabwe 2024
जिम्बाब्वे बनाम भारत के बीच खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लाइव मडांडे के (29) और बेनेट के (22) रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना पाती है।
116 रनों के इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहती है और उसके एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते चले जाते हैं। भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल (31) और वाशिंगटन सुंदर (27) रनों की पारी खेलते हैं। लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाते हैं। भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है और इस मुकाबले को 13 रनों से हार जाती है।
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं जिम्बाब्वे बनाम भारत के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में। जहाँ जिम्बाब्वे की टीम वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम को 8 साल बाद हरा देती है। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
जिम्बाब्वे बनाम भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का ये पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के हरारे स्टेडियम में खेला जाता है। जहाँ भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है और जिम्बाब्वे की टीम को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित करती है।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
जिम्बाब्वे की तरफ से मधेवेरे और काइया पारी की शुरुआत करने मैदान में आते हैं। लेकिन दूसरे ही ओवर की पहली ही गेंद पर मुकेश कुमार, काइया को (0) रन पर क्लीन बोल्ड कर देते हैं। इसके बाद मधेवेरे और बेनेट जिम्बाब्वे की पारी को आगे बढ़ाते हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी होती है। बेनेट (22) रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं।
अब जिम्बाब्वे के कप्तान रजा और मधेवेरे जिम्बाब्वे को 50 रनों के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन फिर मधेवेरे (21) रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। अब रजा और मायर्स अपनी टीम को थोड़ा आगे लेकर जाते हैं। जिम्बाब्वे के लिए सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन फिर अचानक से उसके एक के बाद एक विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं।
रजा (17), कॉम्पबेल (0), मायर्स (23), मसाकाद्जा (0), जोंगवे (1) और मुजारबानी (0) सस्ते में आउट हो जाते हैं। ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे की टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन फिर क्लाइव मडांडे (29) रनों की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को 100 रनों के पार पहुँचा देते हैं।
जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लेती है। जिम्बाब्वे की तरफ से क्लाइव मडांडे सबसे ज्यादा (29) रनों की पारी खेलते हैं। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई सबसे ज्यादा (4) विकेट चटकाते हैं।
शुरू में ही बिखरने लगी भारतीय युवा बल्लेबाजी
अब 116 रनों के इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने के लिए कप्तान शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा मैदान में आते हैं। लेकिन अपना पहला ही इंटरनेशनल मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले ही बेनेट का शिकार हो जाते हैं। अब यहीं से भारत के लगातार विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं।
ऋतुराज गायकवाड (7), रियान पराग (2) और रिंकू सिंह बिना खाता खोले ही आउट हो जाते हैं। इसके बाद गिल नए बल्लेबाज जुरेल के साथ मिलकर पारी को थोड़ा आगे बढ़ाते हैं। दोनों के बीच 21 रनों की साझेदारी होती है। इसके बाद एक बार फिर भारत के लगातार विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं।
जुरेल (6) और गिल (31) रन बनाकर रजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। अब वॉशिंग्टन सुंदर और बिश्नोई भारत के स्कोर को 50 रनों के पार ले जाते हैं। इसके बाद बिश्नोई भी (9) रन बनाकर चलते बनते हैं। अब वाशिंगटन नए खिलाड़ी आवेश खान के साथ पारी को आगे बढ़ाते हैं। आवेश खान कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हैं। उसके बाद वो (16) रन बनाकर आउट हो जाते हैं।
जिम्बाब्वे ने दर्ज की एक यादगार जीत
आवेश के बाद मुकेश (0) बिना खाता खोले ही आउट हो जाते हैं। अब अंत में वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम को जिताने की बहुत कोशिश करते हैं। लेकिन वो नाकाम रहते हैं। भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है और इस मुकाबले को 13 रनों से हार जाती है।
भारत की तरफ से शुभमन गिल सबसे ज्यादा (31) रनों की पारी खेलते हैं। जिम्बाब्वे की तरफ से रजा और चटारा सबसे ज्यादा (3-3) विकेट चटकाते हैं। अपनी इसी जीत के साथ जिम्बाब्वे भारत पर टी20 क्रिकेट में जीत का 8 का सूखा खत्म करती है और एक यादगार जीत हाँसिल करती है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Victory Parade: भारतीय टीम की घर वापसी से जश्न में डूबा पूरा देश, बीसीसीआई ने दिया 125 करोड़ का बम्पर ईनाम के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.