Victory Parade: भारतीय टीम की घर वापसी से जश्न में डूबा पूरा देश, बीसीसीआई ने दिया 125 करोड़ का बम्पर ईनाम
Victory Parade – भारतीय टीम वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद गुरुवार को घर वापसी कर चुकी है। इस दौरान भारतीय टीम के स्वागत में खास इंतजाम किए गए थे। भारतीय टीम जिस विमान से भारत आ रही थी। उसके दिल्ली में उतरते ही दोनों तरफ से पानी की बौछार करके भारतीय टीम का एक भव्य स्वागत किया गया था। इसके बाद सुबह 6:30 बजे दिल्ली पहुँचने के बाद रोहित एंड कंपनी 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मिले और उनसे खास बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी भारतीय टीम के साथ हंसी मजाक करते हुए नजर आए।
मुंबई में हुआ खिलाड़िओं भव्य स्वागत
इसके बाद शाम 6 बजे भारतीय टीम मुंबई पहुँची। जहाँ उसका एक बार फिर भव्य स्वागत किया गया। टीम इंडिया की शान में मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड निकली गई। इस दौरान पूरा मुंबई शहर कुछ समय के लिए थम सा गया था। मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक जिस तरफ भी नजर जा रही थी। वहाँ हर जगह खचाखच भीड़ मौजूद थी। हर कोई भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए और उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब था।
मरीन ड्राइव से विजय परेड शुरू होती है। सभी टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय खिलाड़ी खुली बस में चढ़ जाते हैं। इस दौरान वहाँ मौजूद लोग कोहली और रोहित के नारे लगा रहे थे। सभी खिलाड़ी प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे। भारतीय खिलाड़ी हाथ में तिरंगा लिए सभी प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा रहे थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी की बस आगे नहीं बढ़ पा रही थी। लेकिन कुछ देर बाद बस आगे बढ़नी शुरू हो जाती है।
खिलाड़िओं की एक झलक को बेताब फैंस
रास्ते के दोनों तरफ प्रशंसक विश्व विजेता खिलाड़ियों का जोर शोर से स्वागत कर रहे थे और खिलाड़ी भी उनका जोश बढ़ा रहे थे। विजय परेड के दौरान विराट कोहली ट्रॉफी को हाथ में लेकर फैन्स की तरफ इशारा करके बता रहे थे कि जितनी ये ट्रॉफी हमारी है उतनी आप सब लोगो की भी है। इस बस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे और भी खिलाड़ी मौजुद थे।
हार्दिक पंड्या तो लगातार खुशी से झूम रहे थे और सभी प्रशंसकों का अभिवादन कर रहे थे। विजय परेड के दौरान भारतीय खिलाड़ी इस पल को अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आए। तो दूसरी तरफ खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए सभी लोग भी अपने फोन से इस शानदार पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे।
विजयी परेड के दौरान गले मिले रोहित-विराट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली परेड के दौरान अपने प्रशंसकों के सामने एक दूसरे से बेहद ही गरमजोशी से गले मिले और उत्साहित नजर आए। दोनों जबरदस्त खिलाड़ियों को एक साथ देखकर वहाँ खड़े लोग भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद अब ये दोनो खिलाड़ी ऐसे पता नहीं कब नजर आयें।
टी20 विश्व विजेता भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए आज पूरी मुंबई एक जगह मौजूद थी। जिससे दक्षिण मुंबई का ट्रैफिक पूरी तरह से ठप पड़ गया था। विजय परेड में अपने प्रशंसकों के साथ काफी देर तक झूमने के बाद आखिरकार भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुँच जाती है। वानखेड़े स्टेडियम में पहुँचते ही भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव खुशी से झूम उठते हैं। इसके बाद सभी टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह शुरू हो जाता है। इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम पूरी तरह से भीड़ से खचाखच भरा हुआ था।
रोहित-रोहित के आवाज से गूंजा पूरा वानखेड़े स्टेडियम
अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जैसे ही स्टेज पर बुलाया जाता है। वैसे ही पूरा स्टेडियम रोहित-रोहित के नारे लगाने लग जाता है। रोहित स्टेज पर आकर कहते हैं कि यहां ट्रॉफी जितनी हमारे लिए महत्व रखती है। उतनी पूरे देश की भी है। यह ट्रॉफी में सभी फैन्स को समर्पित करता हूँ।
रोहित ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि मैं क्या बोलूं। सभी फैंस का शुक्रिया। जब से हम भारत आये हैं, वह शानदार रहा है। जिस तरह से हमें स्वागत मिला उसे देखकर आपको लगा कि यह बहुत शानदार है। मुंबई में हमारा स्वागत शानदार रहा। जिन लोगों ने हमारा समर्थन किया 11 साल तक ट्रॉफी का इंतजार किया, उन सभी को धन्यवाद।
रोहित ने सभी वर्ल्ड कप को बताया खास
साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे लिए हर एक वर्ल्ड कप स्पेशल रहा है। 2007 में हमने दुनिया को दिखाया था कि कैसे वर्ल्ड कप जीतते हैं। 2011 में हम वानखेड़े में जीते थे। 2013 में हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और आज एक बार फिर हमने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।
रोहित शर्मा ने हार्दिक और सूर्य कुमार के बारे में कहा कि हार्दिक का आखिरी ओवर में गेंदबाजी करना और सूर्यकुमार यादव का डेविड मिलर का कैच पकड़ना। सब बेहद शानदार था। भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है। जिसको जब मौका मिला, उसने तब टीम के लिए योगदान दिया।
कोहली ने किया बुमराह को स्पेशल थैंक्स
रोहित के बाद विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया जाता है। विराट ने कहा कि मैं अपने फैंस को धन्यवाद कहना चाहूँगा। ये एक ऐसी चीज है जो मैं कभी नहीं भूलूंगा। दक्षिण अफ्रीका से फाइनल मैच खास था। हर फैंस की तरह हमें भी लगा कि मैच फिसल रहा है लेकिन आखिरी 5 ओवर में हमने बाजी पलट दी। भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह को लेकर कोहली ने कहा कि, मैं चाहूंगा कि सभी एक ऐसे खिलाड़ी के लिए ताली बजाएं, जिसने हर मैच में हमारी वापसी कराई, वो है जसप्रीत बुमराह।
कोहली ने कहा, जब 2007 या 2011 में हमने विश्व कप जीता था तो सीनियर खिलाड़ी बहुत रोए थे, लेकिन मैं कनेक्ट नहीं कर पाया और सोच रहा था कि क्यों इमोशनल हो रहे हैं। लेकिन अब जब हम सीनियर हैं और हम जीतें हैं तो हमारे लिए ये खास है। जीतकर वापस से वानखेड़े आना हमारे लिए खास है।
भावुक हुए विराट
कोहली ने रोहित के भावुक होने को लेकर कहा, मैं इंटरनेट ब्रेक करने के बारे में नहीं जानता, लेकिन 15 साल के करियर में मैंने रोहित को इतना इमोशनल होते हुए नहीं देखा। मैं ड्रेसिंग रूम जा रहा था और रोहित बाहर निकल रहे थे। दोनों इमोशनल थे और एक दूसरे को हग किया। वह पल मेरे लिए खास रहेगा।
भारतीय टीम को मिली 125 करोड़ रुपए की भारी रकम
भारतीय टीम की जीत के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। इसके बाद बीसीसीआई सम्मान समारोह के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को 125 करोड़ का चेक देती है। सम्मान समारोह समाप्त होने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी मैदान के चारों तरफ चक्कर लगाते और थिरकते हुए नजर आते हैं। इस दौरान टीम के सदस्यों ने भी फैंस का आभार जताया और उन्हें साइन की हुई गेंदे दी।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। India vs Zimbabwe T20: जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, इस युवा खिलाड़ी के हाथों में होगी कमान के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.