World Cup Final 2023 Closing Ceremony: धूमधाम से होगा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का कार्यक्रम, एयर शो, म्यूजिक शो और ड्रोन शो से जगमगायेगा पूरा स्टेडियम

0
World Cup Final 2023 Closing Ceremony

World Cup Final 2023 Closing Ceremony

World Cup Final 2023 Closing Ceremony – दोस्तों क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच गया है। भारतीय टीम ने जहाँ न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर फाइनल का अपना टिकट कटवाया है। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है।

19 नवंबर रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का मुकाबला 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस फाइनल मैच को शानदार बनाने के लिए बीसीसीआई और आईसीसी दोनों ने ही बहुत जबरदस्त तैयारी की है। बीसीसीआई और आईसीसी ने फाइनल मुकाबले की इस शाम को भव्य बनाने की तैयारी की है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की इस शाम को हर क्रिकेट प्रेमी को कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे जो उसने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं देखे होंगे।

तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के समापन समारोह के बारे में। जहाँ आपको एक से बढ़ कर एक नजारे देखने को मिलने वाले हैं। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

ICC World Cup 2023 Closing Ceremony

अब से कुछ ही घंटो के बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू होने वाला है। जिसका हर किसी को इंतजार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले के समापन समारोह के लिए बीसीसीआई और आईसीसी ने बहुत ही शानदार इंतेजाम किया है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के इस समापन समारोह में बीसीसीआई और आईसीसी ने अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ दर्शकों और पूरी दुनिया को मनोरंजन करने के लिए एक बहुत ही खास प्लान बनाया है।

जिसके लिए उन्होंने कई बड़े इंतजाम भी किए हुए हैं। इस फाइनल मैच को देखने जहाँ लाखों लोग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचेंगे तो वहीं टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कई रिकॉर्ड्स टूटने की उम्मीद जताई जा रही है।

बीसीसीआई और आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के इस फाइनल मुकाबले के लिए 4 बड़े आयोजनों का खुलासा किया है। जिसे देखने के लिए इस बार खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इस फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग म्यूजिक और लाइट शो का आयोजन किया गया है। साथ ही इस समापन समारोह को कभी ने भूल पाने के लिए इसमे एयर शो का भी आयोजन किया है।

टूर्नामेंट के पहले मैच और भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की मेजबानी के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम अपने पहले आईसीसी फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है। अहमदाबाद के 1,32,000 लोगों की छमता वाले स्टेडियम का ये तीसरा फाइनल मैच होगा। इससे पहले इस मैदान पर 2 आईपीएल फाइनल खेले जा चुके हैं और उन फाइनल मैचों के लिए भी कई आयोजन किये गए थे। तो चलिए एक बार इस समापन समारोह में होने वाले आयोजनों पर नजर डाल लेते हैं।

एयरफोर्स की तरफ से एयर शो (दोपहर 12.30 बजे)

एयरफोर्स की तरफ से एयर शो

दोस्तों मैच शुरू होने से कुछ देर पहले भारतीय वायुसेना के जवान खुले आसमान में करतब करते हुए नजर आएंगे। भारतीय वायुसेना सूर्यकिरण एक्रोबेटिक टीम दोपहर 12.30 बजे से 12.40 तक 10 मिनट के लिए एयर शो के साथ सभी दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे एशिया में केवल 9 ही एक्रोबेटिक टीम है।

इस टीम का नेतृत्व फ्लाइट कमांडर और डिप्टी टीम लीडर विंग कमांडर सिदेश कार्तिक करेंगे। सूर्यकिरण एक्रोबैटिनसी टीम अहमदाबाद के हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल एयर शो करेगी। इससे पहले कभी भी भारतीय वायुसेना ने किसी भी प्रतियोगिता में ऐसा नहीं किया है।

वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी कप्तानों को किया जाएगा सम्मानित (शाम 5.30 बजे)

वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी कप्तानों को किया जाएगा सम्मानित

वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार आईसीसी ने सभी वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तानों को 2023 का फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया है। मैच की पहली पारी खत्म होने के बाद बीसीसीआई एक खास कार्यक्रम अयोजित करेगी। जिसमें 1975 से लेकर 2019 तक हुए सभी विश्व कप जीतने वाले कप्तानों को सम्मानित किया जाएगा। वर्ल्ड कप को जीतने वाले सभी कप्तान एक मंच पर एक साथ मौजूद रहेंगे। साथ ही उनके विश्व कप जीतने वाले पलों को एक बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाया जाएगा।

इसके अलावा सभी कप्तान एक खास तरह का ब्लेजर पहनेंगे। जो वर्ल्ड कप की थीम के अनुसार बनाया गया है। वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी कप्तानों में सिर्फ 1992 का वर्ल्ड कप जीतने वाले इमरान खान मौजूद नहीं रहेंगे। उनके अलावा क्लाइव लॉयड, कपिल देव, रिकी पोंटिंग से लेकर कपिल देव, महेंद्र सिंह और इयोन मॉर्गन सभी कप्तानों को सम्मानित किया जाएगा और ऐसा क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा।

संगीत कार्यक्रम

संगीत कार्यक्रम

म्यूजिक शो की बात करें तो ये पहली पारी के खत्म होने के बाद आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारत के लोकप्रिय गायक प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, हार्डी संधू ,अमित मिश्रा जैसे और कई कलाकार नजर आएंगे। वहीं प्रीतम अपने 500 से भी अधिक डांसर्स के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना जलवा बिखरेंगे। इसके अलावा कोक स्टूडियो की तरफ से भी एक परफॉर्मेंस की जाएगी। जिसमें भारत के वायरल गाने खलासी के संगीत निर्माता आदित्व गढ़वी परफॉर्म करते नजर आएँगे।

चैंपियन टीम के लिए 1200 ड्रोन के साथ होगा लेजर शो

चैंपियन टीम के लिए 1200 ड्रोन के साथ होगा लेजर शो

आईसीसी और बीसीसीआई ने इस बार कुछ ऐसा करने का सोचा है जो क्रिकेट के इतिहास में आज तक कभी नहीं हुआ है। आईसीसी ने विश्व कप विजेता टीम का नाम ट्रॉफी के साथ आसमान में प्रदर्शित करने का फैसला किया है। इसके लिए आईसीसी ने लेजर मैजिक प्रोडक्शन के साथ समापन समारोह का समापन करने की योजना बनाई है। लगभग 1200 ड्रोन वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का नाम अहमदाबाद में रोशन करेंगे।

साथ ही इसके बाद दुनिया का सबसे बड़ा आतिशबाजी शो होगा। जो इस वर्ल्ड कप को हमेशा के लिए खास बना देगा। विश्व कप के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। इस बार वर्ल्ड कप को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए ये सब पहली बार किया जा रहा है। तो अब देखना ये है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में से कौन-सी टीम जीतकर अपना नाम आसमान में रोशन करवाती है।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2023 सेमीफाइनल: दक्षिण अफ्रीका को हराकर आठवीं बार फाइनल में पहुँची ऑस्ट्रेलिया, अब भारत से होगी खिताबी जंग के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *