World Cup 2023 Most Fours List: वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
World Cup 2023 Most Fours List – दोस्तों, आप लोग जानते हैं कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को हराकर वर्ल्ड कप का छठा खिताब अपने नाम कर लिए है। हर बार की तरह इस बार भी इस विश्व कप में बहुत सारे रिकॉर्ड टूटे और उनकी जगह नए रिकॉर्ड बने हैं।
कहीं वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड टूटा, तो कहीं सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड खिलाड़ियों ने अपना नाम किया। इस दौरान खिलाड़ियों के बल्ले से खूब चौके और छक्कों की बौछार भी हुई थी। जिसमें उन्होंने जम कर रन बनाए थे। वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में तो हम पहले ही बात कर चुके हैं।
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
विश्व कप 2023 में सर्वाधिक चौके
1. विराट कोहली (मैच – 11, चौके – 68)
भारतीय टीम की आन बान और शान यानी कि हमारे किंग कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 11 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 95.62 की जबरदस्त औसत के साथ 765 रन बनाए हैं। जो किसी भी खिलाड़ी के द्वारा वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में अभी तक के सबसे ज्यादा रन हैं । इस दौरान विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 68 चौके लगाए हैं।
2. रोहित शर्मा (मैच- 11, चौके – 66)
जब बात चौके और छक्के लगाने की चल रही हो तो हमारे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भला इसमें कैसे पीछे रह सकते हैं। विराट अगर भारतीय टीम का दिल हैं तो कप्तान रोहित शर्मा टीम की धड़कन हैं। विराट के बाद रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 54.27 की औसत के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 597 रन बनाए हैं। अपनी इसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 66 चौके लगाए हैं।
3. क्विंटन डी कॉक (मैच – 10, चौके – 57)
दक्षिण अफ्रीका के शानदार ओपनर क्विंटन डी-कॉक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। डी-कॉक ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया था। डी-कॉक ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप में 10 मुकाबले खेलकर 59.40 की औसत के साथ कुल 594 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 57 चौके जड़े हैं। डी-कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 खेलने से पहले ही सबको ये बता दिया था कि वर्ल्ड कप के बाद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
4. रचिन रवीन्द्र (मैच – 10, चौके – 55)
न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में दुनिया भर के सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। जिस तरीके से रचिन ने पूरे वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करी है। उसे देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि ये उनका पहला वर्ल्ड कप है। रचिन ने अपने खेले 10 मैचों में 64.22 का औसत के साथ 578 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक भी हैं। इस दौरान रचिन ने 55 चौके इस वर्ल्ड कप में लगाए हैं।
5. डेवॉन कॉनवे (मैच – 10, चौके – 54)
रचिन के बाद न्यूजीलैंड के दूसरे ओपनर यानी डेवॉन कॉनवे ने भी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुँचाने के लिए दोनों ओपनर्स का बहुत बड़ा योगदान था। डेवॉन कॉनवे ने वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 41.33 की औसत के साथ 372 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है। इस दौरान डेवॉन कॉनवे ने वर्ल्ड कप 2023 में 54 चौके लगाए हैं।
6. डेविड मलान (मैच – 9, चौके – 50)
इंग्लैंड टीम के बाएँ हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में छठे नंबर पर है। वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की पूरी टीम का प्रदर्शन बिल्कुल निराशाजनक रहा था। जिसकी वजह से वो इस बार सेमीफाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर पाई थी। लेकिन उसके कुछ खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से टीम के लिए पूरा योगदान दिया था। बात करें डेविड मलान की तो उन्होंने इस बार 9 मैच खेलकर 44.88 की औसत के साथ 404 रन बनाये हैं। जो इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी के द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। मलान ने वर्ल्ड कप में इस दौरान 50 चौके जड़े हैं।
7. डेविड वॉर्नर (मैच – 11, चौके – 50)
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके खतरनाक ओपनर डेविड वार्नर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली वाली लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल तक पहुँचाने में डेविड वार्नर ने अहम भूमिका निभाई थी। वार्नर ने वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 48.63 की औसत के साथ 535 रन बनाए हैं। वार्नर ने इस वर्ल्ड कप में 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उन्होने 50 बार गेंद को सीमा रखा के बाहर भेजा है।
8. डेरिल मिचेल (मैच – 10, चौके – 48)
रचिन और कॉनवे के बाद डेरिल मिचेल ने भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली इस अनोखी लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए अहम मौके पर रन बनाकर खुद को साबित किया है। डेरिल मिचेल ने इस वर्ल्ड कप में 10 मुकाबले की 9 पारियों में 69 की शानदार औसत के साथ 552 रन बनाए हैं। अपनी खेली गई 9 पारियों के दौरान मिचेल ने 48 चौके लगाए हैं।
9. पथुम निसांका (मैच – 9, चौके – 44)
इंग्लैंड की टीम की तरह ही श्रीलंका की टीम का भी प्रदर्शन वर्ल्ड कप में बिल्कुल साधारण रहा है। जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी। उनके कुछ खिलाड़ियों ने अपना पूरा सहयोग दिया, लेकिन बाकी खिलाड़ियों से सहयोग ना मिलने की वजह से श्रीलंका की टीम को बार-बार हार का सामना करना पड़ा था। बात करें सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी की तो श्रीलंका के पथुम निसांका की सूची में नौवे नंबर पर है। निसांका ने इस वर्ल्ड कप में 9 मैच खेलकर 41.50 की औसत के साथ 332 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 44 चौके लगाए हैं।
10. एडेन मार्करम (मैच – 10, चौके – 44)
क्विंटन डी-कॉक के बाद एडन मार्करम दक्षिण अफ्रीका के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली इस लिस्ट में शामिल हैं । मार्करम ने अपने खेले 10 मैचों में 45.11 कि औसत के साथ 406 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 44 चौके भी लगाए हैं।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। IND vs AUS 5th T20 Highlights: आखिरी ओवर में अर्शदीप बने बाजीगर, भारत को जिताया हारा हुआ मैच के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.