USA vs CANADA: जोंस की तूफानी पारी से जीता यूएसए, बना डाले कईं रिकार्ड्स
USA vs CANADA – आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। जहाँ पहला मुकाबला इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रही है यूनाइटेड स्टेट और कनाडा के बीच खेला जाता है। दोनों टीमों बीच ये मुकाबला बड़ा ही शानदार रहता है। जहाँ रनों की बारिश होती है। लेकिन एरोन जोन्स की बल्लेबाजी के चलते मुकाबला एकतरफा हो जाता है और यूएसए की टीम अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप के मैच में एक बड़ी ही आसान जीत हाँसिल कर लेती है।
USA vs CANADA Highlights
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में कनाडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नवनीत धालीवाल के (61) और निकोलस किरटन के (51) रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का एक बहुत ही अच्छा स्कोर खड़ा कर देती है।
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए यूनाइटेड स्टेट की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहती है। लेकिन उसके बाद एरोन जोन्स (94*) और एंड्रीज गौस (65) रनों की तबाड़तोड़ पारी खेलते हैं। जिसकी मदद से यूएसए की टीम कनाडा की टीम ऊपर एकतरफा जीत दर्ज कर लेती है। यूएसए की टीम 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती है।
आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं यूनाइटेड स्टेट और कनाडा के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले के बारे में। जहाँ यूनाइटेड स्टेट ने अपने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में कनाडा की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराकार शानदार शुरुआत की है। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
कनाडा ने की अच्छी शुरुआत
यूनाइटेड स्टेट बनाम कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ये पहला मुकाबला ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाता है। जहाँ यूनाइटेड स्टेट की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है और कनाडा की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करती है।
कनाडा की तरफ से एरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल पारी की शुरुआत करने मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज कनाडा को शानदार शुरूआत दिलाते हैं। पहले विकेट के लिए जॉनसन और नवनीत 43 रन जोड़ते हैं। इसके बाद जॉनसन (23) रन बनाकर हरमीत सिंह का शिकार हो जाते हैं।
कनाडा की तरफ से अब परगट सिंह बल्लेबाजी के लिए मैदान में आते हैं। कनाडा का स्कोर अब 50 रनों के पार चला जाता है। लेकन तभी परगट सिंह (5) रन बनाकर रन आउट हो जाते हैं। अब नवनीत का साथ देने निकोलस किरटन मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज अब तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं। जिसके चलते कनाडा का स्कोर भी तेजी से आगे बढ़ने लगता है।
अंतिम ओवरों में श्रेयस मोव्वा ने बनाए रन
देखते ही देखते कनाडा का स्कोर 100 रनों के पार पहुँच जाता है। इसके बाद नवनीत अपना अर्धशतक भी पूरा कर लेते हैं। लेकिन कुछ देर बाद वो बड़े शॉट लगाने के चक्कर में एंडरसन का शिकार बन जाते है। नवनीत (61) रनों की पारी खेलकर आउट होते हैं। कनाडा की तरफ से अब श्रेयस मोव्वा बल्लेबाजी करने आते हैं। श्रेयस मोव्वा भी आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर देते हैं।
कनाडा का स्कोर अब 150 रनों के पार चला जाता है। इसके बाद निकोलस अपना अर्धशतक पूरा कर लेते हैं। अर्धशतक पूरा करने के बाद वो (51) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। किरटन के बाद श्रेयस मोव्वा बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर देते हैं। कुछ देर बाद नए बल्लेबाज दिलप्रीत सिंह (11) रन बनाकर रन आउट हो जाते हैं।
अंत में श्रेयस मोव्वा की तेज तर्रार पारी के चलते कनाडा की टीम 20 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर देती है। श्रेयस मोव्वा (32*) और डिलन (1*) रन बनाकर नाबाद रहते हैं। कनाडा की तरफ नवनीत सबसे ज्यादा (61) रनों की पारी खेलते हैं। यूनाइटेड स्टेट की तरफ से अली खान, हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन को 1-1 विकेट मिलता है।
यूएसए की खराब शुरुआत
अब यूनाइटेड स्टेट की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले मुकाबले लिए के लिए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। यूनाइटेड स्टेट की तरफ से स्टीवन टेलर और मोनांक पटेल इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आते हैं। यूनाइटेड स्टेट की शुरुआत अच्छी नहीं रहती है। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर स्टीवन (0) बिना खाता खोले ही कलीम साना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो जाते हैं। स्टीवन के बाद एंड्रीज गॉस बल्लेबाजी करने आते हैं।
मोनांक पटेल और गौस अब संभल कर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू करते हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी होती है। इसके बाद मोनांक पटेल (16) रन बनाकर डिलन की गेंद पर आउट हो जाते हैं। मोनांक के बाद आरोन जोन्स बल्लेबाजी के लिए मैदान में आते हैं। यूनाइटेड स्टेट का स्कोर अब 50 रनों के पार चला जाता है। इसके बाद जोन्स और गौस विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं।
आरोन जोन्स ने मचाया गदर
खासकर आरोन जोन्स तो कुछ अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते आरोन जोन्स यूएसए की टीम को 100 रनों के पार पहुँचा देते हैं। इसके बाद आरोन जोन्स अपना अर्धशतक भी पूरा कर लेते हैं। अर्धशतक पूरा करने के बाद तो आरोन जोन्स चौके और छक्कों की बरसात कर देते हैं। जिसके चलते यूएसए का स्कोर बहुत तेजी से आगे बढ़ने लगता है। इसी बीच गौस अपना अर्धशतक भी पूरा कर लेते हैं।
यूएसए का स्कोर अब 150 रनों के पार चला जाता है। इसके बाद गौस (65) रन बनाकर निखिल दत्ता का शिकार हो जाते हैं। गौस के बाद कोरी एंडरसन बल्लेबाजी करने आते हैं। लेकिन अब खेल लगभाग खत्म होने की कगार पर रहता है। जोन्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते अमेरिका को इस मुकाबले में एकतरफा जीत दिला देते हैं।
अमेरिका की टीम 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर इस मुकाबले को बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लेती है। जोन्स यूएसए की तरफ से सबसे ज्यादा 40 गेंदो में (94*) रनों की पारी खेलकर नाबाद रहते हैं। कनाडा की तरफ से कलीम सना, डिलन और निखिल दत्ता को 1-1 विकेट मिलता है।
यूनाइटेड स्टेट ने बनाए कईं रिकॉर्ड
यूएसए के बल्लेबाज जोन्स के द्वार इस मैच में 22 गेंदो में बनाया गया अर्धशतक, किसी भी अमेरिका के बल्लेबाज का टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक है।
इस मैच में एंड्रीज और आरोन जोन्स के बीच 131 रनों की साझेदारी अमेरिका के लिए टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
यूएसए के बल्लेबाज आरोन जोन्स ने इस मैच में अपनी पारी में कुल 10 छक्के जड़े हैं। जो टी20 क्रिकेट में किसी भी अमेरिकी खिलाड़ी के द्वार सबसे ज्यादा है। इसी के साथ आरोन ने इस मैच में जेरेमी के 1 ओवर में 33 रन भी ठोक हैं। जो टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे महंगा ओवर बन गया है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। IND vs BAN Warm Up Match 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगा भारत, तैयारियों को परखने का होगा आखिरी मौका के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.