IND vs BAN Warm Up Match 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगा भारत, तैयारियों को परखने का होगा आखिरी मौका

0
IND vs BAN Warm Up Match 2024

IND vs BAN Warm Up Match 2024

IND vs BAN Warm Up Match 2024 – आईपीएल के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के लगभाग सभी खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुँच चुके हैं। भारतीय टीम की तैयारी को देखकर लग रहा है कि वो पूरी तरह से इस विश्व कप को घर लाने के लिए तैयार है। 1 जून यानी आज से टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज होना है।

आज के दिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम नजमुल हुसैन की कप्तान वाली बांग्लादेश की टीम से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच ये सिर्फ एक प्रैक्टिस मैच होगा। जोकी शाम को 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का ये एकलौता प्रैक्टिस मैच है। जिसमें दोनो टीमों के पास अपनी तैयारियों को परखने का एक अच्छा मौका रहेगा। इस अभ्यास मैच में हर एक खिलाड़ी अपना पूरा योगदान देकर अंतिम 11 में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगा।

BackBack

India vs Bangladesh T20 World Cup Warm-up Match Today

भारतीय टीम ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने धोनी की ही कप्तानी में साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद से ही भारत ने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप हारने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में कमर कस कर वापसी कर रही है। अगर भारतीय टीम को विश्व कप में इतने सालों का सूखा खत्म करना है तो उसे एक बेहतरीन टीम को चुनना होगा। ऐसी स्थिति में अभ्यास मैच बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का इस मैच में खेलना बहुत मुश्किल लग रहा है। क्योंकि अभी तक वो न्यूयॉर्क नहीं पहुँचे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास अपने बाकी खिलाड़ियों को आजमाने का एक अच्छा मौका रहेगा।

जयसवाल का अंतिम 11 में खेला मुश्किल

आईपीएल खत्म होने के बाद सभी भारतीय खिलाड़िओं को आराम मिला है। ऐसे में सभी के पास प्रैक्टिस मैच में अपनी लय को परखने का एक अच्छा मौका रहेगा। भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल का आखिरी 11 में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण शिवम दुबे हैं। क्योंकि अगर जयसवाल को अंतिम 11 में मौका दिया जाता है तो शिवम दुबे जैसे पावर हिटर को टीम से बाहर रहना पड़ेगा।

ऐसा इसलिए है, क्योंकि अगर जयसवाल आखिरी 11 से बाहर रहते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं। वहीं आखिरी के ओवरों में भारतीय टीम को एक पावर हिटर की जरूरत रहेगी। जिसे शिवम दुबे बखूबी पूरी कर सकते हैं।

रैना ने दुबे को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने शिवम् दुबे को लेकर बड़ा बयान दिया है। रैना ने कहा कि “दुबे को किसी तरह से टीम में जगह देनी होगी”। वह जिस तरह से खड़े खड़े छक्के लगाते हैं। उस तरह की क्षमता बहुत कम खिलाड़ियों के पास होती है। इससे पहले हमने युवराज सिंह और धोनी भाई को ऐसा करते हुए देखा है।

दुबे तुरुप का इक्का हैं। लेकिन जयसवाल की उपस्थिति में उन्हें मौका मिलना मुश्किल रहेगा। कप्तान रोहित शर्मा को ही ये मुश्किल निर्णय लेना होगा। मेरी समझ से तो उन्हें दुबे को अंतिम 11 में जगह देनी चाहिए। उसके पास टीम के लिए 20-30 रन ज्यादा बनने की क्षमता है।

बुमराह, सिराज और अर्शदीप पर होगी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी

बात करें भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी के बारे में तो बुमराह, सिराज और अर्शदीप सिंह के ऊपर भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। जिसका नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे। बुमराह के अलावा इन दोनों में से कोई भी गेंदबाज आईपीएल में अपनी लय में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आया था। ऐसे में दोनों गेंदबाजों के पास अपनी लय को वापिस हाँसिल करने का एक अच्छा मौका रहेगा।

एक बार फिर कुलचा की जोड़ी दिखेगी साथ में

भारतीय टीम के शानदार स्पिन जोड़ीदार युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव एक बार फिर वर्ल्ड कप में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों गेंदबाजों के पास अपनी घुमती हुई गेंदों से किसी भी बल्लेबाज को चित करने की पूरी क्षमता है। इन दोनों के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी रवीन्द्र जड़ेजा और अक्षर पटेल भी स्पिन गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

हार्दिक पंड्या पर भी होगी सबकी नजर

भारत के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर इस वर्ल्ड कप में सबकी निगाहें रहने वाली हैं। बीते कुछ दिनों में हार्दिक की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर खूब सवाल उठाए जा रहे हैं। दअरसल, आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में कुछ भी ऐसा खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। जिसके लिए वो जाने जाते हैं। ऐसे में हार्दिक के पास इस वर्ल्ड कप में खुद को साबित करने का एक सुनहरा मौका रहेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेशी टीम

बांग्लादेश: नाजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिट्टन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब। रिजर्व: अफिफ हुसैन, हसन महमूद।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Top 10 Most Runs in IPL 2024: आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, विराट के अलावा कई युवा बल्लेबाज भी हैं शामिल के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *