TATA IPL Opening Ceremony 2024: उद्घाटन समारोह में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, ये बड़े-बड़े सितारे करेंगे परफॉर्म

0
Tata IPL Opening Ceremony 2024

Tata IPL Opening Ceremony 2024

Tata IPL Opening Ceremony 2024 – दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हो कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा मशहूर लीग है। जहाँ पर दुनिया का हर कोई क्रिकेटर भाग लेने के सपने देखता है। हर साल आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के शुरुआती मैच से पहले उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाता है। जहाँ पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे और गायक अपने अंदाज से इस समारोह में चार चाँद लगा देते हैं। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के मैच जितने शानदार होते हैं। उतना ही शानदार आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का उद्घाटन समारोह भी होता है।

इस बार आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जहाँ पहला मुकाबला 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और अपना पहला आईपीएल खिताब तालाश रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मैच 22 मार्च को शाम 8:00 बजे से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले बॉलीवुड के सेलिब्रिटी अपने अंदाज से आईपीएल 2024 के इस सीजन को यादगार बनाने के लिए अपना जलवा बिखेरेंगे।

तो आज के ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 के उद्घाटन समारोह के बारे में। जहाँ हम आपको बताएंगे कि आईपीएल के इस सीजन में कौन-कौन से सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे और किस तरह से इस उद्घाटन समारोह की शुरुआत होगी। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के शुरू होने का इंतजार आईपीएल ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में किया जाता है। क्योंकि ये भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। जहाँ पर दुनिया का हर क्रिकेटर भाग लेना चाहता है। इस साल आईपीएल का सत्रहवाँ सीजन खेला जाएगा। पहले मैच के शुरू होने से पहले हर बार की तरह इस बार भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहाँ पर हर बार की तरह इस बार भी बड़े-बड़े सितारे थिरकते हुए नजर आएँगे।

IPL 2024 Opening Ceremony Schedule Venue

आईपीएल 2024 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च को मैच से पहले चेन्नई के मां चिदंबरम स्टेडियम में 6:30 बजे से शुरू होगा। जहाँ पर आपको बॉलीवुड के कई  सितारे एक साथ परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएँगे।

IPL 2024 के उद्घाटन समारोह में नजर आएँगे ये बड़े सितारे

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 के उद्घाटन समारोह में भारतीय गायक सोनू निगम, एआर रहमान के अलावा बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएँगे। जिसमें सोनू निगम और एआर रहमान एक साथ देशभक्ति पर एक खास पेशकश कर सकते हैं। जिसकी समय सीमा 30 मिनट रखी गई है। इसके पहले आईपीएल 2023 का उद्घाटन समारोह गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रखा गया था। जहाँ अरिजीत सिंह की जादूई आवाज ने सबका दिल जीत लिया था।

आईपीएल 2024 के उद्घाटन समारोह से पहले बीसीसीआई ने WPL (महिला प्रीमियर लीग) में भी एक शानदार उद्घाटन समारोह का आयोजन किया था। जहाँ पर बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे” के अपने सिग्नेचर पोज के साथ सबका दिल जीत लेते हैं। इससे पहले WPL (महिला प्रीमियर लीग) के उद्घाटन समारोह की शुरुआत कार्तिक आर्यन की दमदार परफॉर्मेंस से हुई थी। उस दौरान कार्तिक के अलावा बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और शाहिद कपूर ने भी अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था।

पहले मैच में भिड़ेंगी ये 2 खतरनाक टीमें

पहले मैच में भिड़ेंगी ये 2 खतरनाक टीमें

आईपीएल 2024 के इस पहले मुकाबले में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और अपना पहला आईपीएल खिताब तालाश रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। क्योंकि एक तरफ उन्हें विराट कोहली तो दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी देखने को मिलने वाले हैं।

ये मुकाबला आइस वर्सेज फायर का होगा। WPL (महिला प्रीमियर लीग) में बैंगलोर की टीम पहली बार खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हो जाती है। लेकिन क्या इस बार आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पहले आईपीएल खिताब को हाँसिल कर पाएगी।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। WPL Final: खत्म हुआ 16 साल का इंतजार, दिल्ली कैपिटल्स को हराकर बैंगलोर बनी WPL में पहली बार चैंपियन के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *