SRH vs PBKS: साँसे रोक देने वाले मैच में पंजाब की हार, आखिरी गेंद पर मिली हैदराबाद को रोमांचक जीत

0
SRH vs PBKS

SRH vs PBKS

SRH vs PBKS – आईपीएल 2024 में हमें एक और साँसे रोक देने वाला मुकाबला देखने को मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की टीम को आखिरी गेंद पर जीत नसीब होती है। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला शुरू में तो पंजाब की तरफ झुका हुआ था। लेकिन दूसरी पारी में शुरुआत से ही हैदराबाद की टीम पंजाब की टीम को बैकफुट पर धकेल देती है और उसके एक के बाद एक विकेट गिरा देती है।

लेकिन वो कहते हैं ना जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता है। तब तक किसी भी टीम की जीत या हार नहीं होती है। एकतरफा लग रहे इस मुकाबले में पंजाब की तरफ से शशांक सिंह और आशुतोष जान फूँक देते हैं और मैच को एक बार फिर अंतिम गेंद तक लेकर जाते हैं। लेकिन बहुत कोशिशों के बाद भी पंजाब की टीम मुकाबले को जीत नहीं पाती है और 2 रनों से इस शानदार मुकाबले को हार जाती है।

एसआरएच बनाम पीबीकेएस 2024 आईपीएल हाइलाइट्स

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी के (64) और आखिरी ओवरों में अब्दुल समद के (25) रनों की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर पंजाब के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखती है।

इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रहती है। उसके एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते चले जाते हैं। लेकिन एक बार फिर शशांक सिंह (46*) और आशुतोष राणा (33*) रनों की पारी खेलकर मुकाबले को आखिरी गेंद तक लेकर चले जाते हैं। लेकिन इस बार ये दोनों अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहते हैं। जिसकी वजह से पंजाब की टीम मुकाबले को 2 रनों से हार जाती है।

तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेले गए इस साँसे रोक देने वाले मुकाबले के बारे में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

अर्शदीप ने दिए हैदराबाद को शुरूआती झटके

आईपीएल 2024 में हमें एक और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। ये मुकाबला हैदराबाद और पंजाब के बीच चंडीगढ़ में खेला जाता है। मैच में पंजाब की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और हेड पारी की शुरुआत करने मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज एक बार फिर हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं।

लेकिन कुछ देर बाद ही हैदराबाद के एक के बाद एक विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। पहले तो हेड (21) रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद इसी ओवर में अर्शदीप सिंह नए बल्लेबाज मार्करम को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज देते हैं। अब अभिषेक शर्मा का साथ देनें नीतीश रेड्डी मैदान में आते हैं।

दोनों बल्लेबाज हैदराबाद के स्कोर को थोड़ा आगे ही बड़ा पाते हैं। इतने में तभी अभिषेक शर्मा (16) रन बनाकर सैम करन का शिकार हो जाते हैं। अब राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी करने आते हैं। रेड्डी और त्रिपाठी बहुत ही संभल कर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के स्कोर को 50 रनों के पार पहुँचा देते हैं। इसके बाद राहुल त्रिपाठी (11) रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो जाते हैं।

नितीश रेड्डी ने खेली शानदार पारी

त्रिपाठी के बाद क्लासेन बल्लेबाजी करने आते हैं। अब नीतीश रेड्डी बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर देते हैं। लेकिन क्लासेन शुरू में संभल कर बल्लेबाजी करते हैं। संभल कर खेलने के चक्कर में वो (9) रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर सैम करन को कैच दे बैठते  हैं। 100 रन के स्कोर पर ही हैदराबाद के 5 बल्लेबाज आउट हो जाते हैं।

ऐसे में नीतीश रेड्डी नए बल्लेबाज अब्दुल समद के साथ तेजी से रन बनाने शुरू कर देते हैं। समद भी आते ही तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं। इसी बीच नीतीश रेड्डी अपना अर्धशतक भी पूरा कर लेते हैं। इसके बाद दोनों के बीच तबाड़तोड़ 50 रनों की साझेदारी होती है। लेकिन तभी समद (25) रनों की पारी खेलकर अर्शदीप सिंह का शिकार हो जाते हैं।

इसी ओवर में अर्शदीप अर्धशतक पूरा करके खेल रहे हैं नीतीश रेड्डी को भी (64) रन बनाकर चलता कर देते हैं। इसके बाद पैट कमिंस (3) और भुवनेश्वर कुमार (6) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। शाहबाज अहमद (14*) और उनादकट (6*) रन बनाकर नाबाद रहते हैं।

इस तरह हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 का स्कोर बना लेती है। हैदराबाद की तरफ से नीतीश रेड्डी सबसे ज्यादा (64) रनों की पारी खेलते हैं। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा (4) विकेट चटकाते हैं।

भुवनेश्वर ने झटके शुरूआती विकेट

पंजाब किंग्स की तरफ से इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए शिखर धवन और बेयरस्टो मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज बहुत ही संभल कर बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन फिर भी इनके बल्ले से बॉल सही से नहीं लग रही थी। जिसकी वजह से पंजाब की टीम छटपटाकर विकेट गवांने लग जाती है। पहले तो बेयरस्टो (0) रन बनाकर कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं।

इसके बाद नए खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह (4) रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार हो जाते हैं। कुछ देर बाद भुवनेश्वर पंजाब के कप्तान धवन को भी (14) रन बनाकर चलता कर देते हैं। 20 रनों के अंदर ही पंजाब के 3 विकेट गिर जाते हैं। यहाँ से सैम करन और सिकंदर रजा पंजाब की टीम संभलते हैं। दोनों शुरुआत में थोड़ा संभल कर बल्लेबाजी करते हैं।

लेकिन फिर बढ़ते रन रेट को देखते हुए दोनों थोड़ा तेजी से रन बनाने लग जाते हैं। जिससे पंजाब का स्कोर 50 रनों के पार चला जाता है। लेकिन फिर तेजी से रन बनाने के चक्कर में सैम करन (29) रनों की पारी खेलकर नटराजन का शिकार हो जाते हैं। अब पंजाब के पिछले मैच के हीरो शशांक सिंह बल्लेबाजी करने आते हैं। शुरुआत में शशांक भी थोड़ा संभल कर खेलते हैं।

लेकिन दूसरी तरफ सिकंदर रजा तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं। जिससे पंजाब का स्कोर 100 रनों की तरफ बढ़ने लगता है। लेकिन फिर (28) रनों की पारी खेलकर वो उनादकट का शिकार हो जाते हैं। सिकंदर के बाद जितेश शर्मा बल्लेबाजी करने आते हैं। जितेश अब शशांक के साथ मिलकर पंजाब को 100 रनों के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन बड़ा शॉट्स लगाने के चक्कर में वो (19) रन बनाकर नीतीश रेड्डी का शिकार हो जाते हैं।

शशांक और आशुतोष ने एक बार फिर जीता सबका दिल

अब आशुतोष शर्मा बल्लेबाजी करने आते हैं। शशांक और आशुतोष अब तेजी से धुआँधाड़ रन बनाने में लग जाते हैं। देखते ही देखते दोनों बल्लेबाज चौकों और छक्कों की बारिश कर देते हैं। ऐसा लग रहा था कि पंजाब एक बार फिर इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर एक हारे हुए मुकाबले को जीत जाएगी। शशांक और आशुतोष मैच को आखिरी गेंद तक लेकर जाते हैं।

लेकिन अंत में पंजाब की टीम को इस मुकाबले में 2 रनों से हार झेलनी पड़ती है। भले ही पंजाब ये मैच हार जाती है लेकिन शशांक और आशुतोष अपनी शानदार पारियों से एक बार फिर सबका दिल जीत लेते हैं। शशांक (46*) और आशुतोष (33*) रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद रहते हैं। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार को सबसे ज्यादा (2) विकेट मिलते हैं।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। CSK vs KKR: चेपॉक में एक बार फिर हिट रही चेन्नई की टीम, देशपांडे, जडेजा के बाद ऋतुराज ने किया कमाल के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *