RCB vs SRH: बैंगलोर ने तोड़ा हैदराबाद का घमंड, लिया पिछली हार का बदला
RCB vs SRH – आईपीएल 2024 के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने वो कर दिखाया है। जो धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस करने में नाकाम रही थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीम को धूल चटाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हरा दिया है।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एकलौती ऐसी टीम है। जिसने आईपीएल के एक सीजन में 3 बार 250 रनों के आँकड़े को पार किया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में पहले ही बैंगलोर की टीम को उनके घर में हरा चुकी थी। लेकिन इस बार बैंगलोर की टीम पूरी तैयारी के साथ हैदराबाद आई थी। जिसकी वजह से उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद की टीम को 35 रनों से मात दे दी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद स्कोरकार्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के (51), रजत पाटीदार के (50) और अंत में ग्रीन के (37) रनों की बदौलत 20 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का स्कोर खड़ा कर देती है।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को देखते हुए ये लक्ष्य उनके लिए कुछ ज्यादा बड़ा नहीं था। लेकिन इस बार हैदराबाद के एक के बाद एक विकेट गिरते चले जाते हैं। हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा (31), शाहबाज अहमद (40) और पैट कमिंस (31) रनों की पारी खेलते हैं। लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहते हैं। जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मैच में 35 रनों से हार का सामना करना पड़ता है।
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए जबरदस्त मुकाबले के बारे में। जहाँ बैंगलोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद की टीम का घमंड तोड़ दिया है। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
कोहली और फॉफ ने दी बैंगलोर को तेज शुरुआत
बैंगलोर बनाम हैदराबाद के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाता है। बैंगलोर की टीम इस बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। बैंगलोर की तरफ से विराट और फॉफ पारी की शुरुआत करने मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज बैंगलोर को तबाड़तोड़ शुरूआत देते हैं। इसके बाद चौथे ओवर की पाँचवी गेंद पर फॉफ (25) रन बनाकर नटराजन का शिकार हो जाते हैं।
अब विल जैक्स और विराट बैंगलोर के स्कोर को 50 रन के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन फिर जैक्स (6) रन बनाकर मारकंडे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। जैक्स के बाद पाटीदार बल्लेबाजी करने आते हैं। पाटीदार आते ही तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं। वो मार्कंडे के एक ओवर में लगातार 4 छक्के जड़ देते हैं। जिसकी वजह से बैंगलोर का स्कोर 100 रनों के पार चला जाता है।
कुछ देर बाद पाटीदार अपना अर्धशतक पूरा कर लेते हैं। लेकिन तभी वो (50) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। पाटीदार के आउट होने के बाद कोहली भी (51) रन बनाकर चलते बनते हैं। इसके बाद नए बल्लेबाज लोमरोर भी (7) रन बनाकर सस्ते में आउट हो जाते हैं। अब ग्रीन और कार्तिक बैंगलोर के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू करते हैं।
ग्रीन तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अच्छे शॉट्स लगाने हैं। दूसरी तरफ कार्तिक (11) रन बनाकर कमिंस का शिकार हो जाते हैं। आखिरी ओवर में स्वप्निल कुछ शॉट्स लगाते हैं। जिसकी मदद से बैंगलोर की टीम 20 ओवर मेरे 7 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का स्कोर बना लेती है। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन कोहली (51) और पाटीदार (50) रनों की पारी खेलते हैं। हैदराबाद की तरफ से उनादकट सबसे ज्यादा (3) विकेट लेते हैं।
हैदराबाद का टॉप आर्डर हुआ फेल
अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करना होता है। इस सीजन जिस तरह से हैदराबाद की बल्लेबाजी चल रही थी। उस हिसाब से ये लक्ष्य उनके लिए कोई ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं था। हैदराबाद की तरफ से उनकी तबाड़तोड़ सलामी जोड़ी हेड और अभिषेक शर्मा लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आती है।
लेकिन इस बार हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू में ही बिखरने लगती है। पहले ओवर में ही हेड (1) रन बनाकर विल जैक्स का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद अभिषेक शर्मा और मार्करम हैदराबाद के स्कोर को आगे बढ़ाते हैं। कुछ देर बाद अभिषेक (31) रन बनाकर यश दयाल का शिकार हो जाते हैं। यहाँ से हैदराबाद के लगातार विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। मार्करम भी (7) रन बनाकर स्वप्निल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो जाते हैं।
मार्करम के बाद क्लासेन (7), नीतीश रेड्डी (13) और अब्दुल समद (10) रन बनाकर चलते बनते हैं। हैदराबाद की बल्लेबाजी देख कर ऐसा लग रहा था कि आज कहीं ये टीम 100 रनों के अंदर ही ना सिमट जाए। लेकिन फिर शाहबाज अहमद और पैट कमिंस हैदराबाद की पारी को संभाल लेते हैं और 100 रनों के पार पहुँचा देते हैं।
अब कमिंस तेजी से बल्लेबाजी करने लगते हैं। कुछ देर बाद वो भी (31) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (13) रन बनाकर ग्रीन का शिकार हो जाते हैं। शाहबाज अहमद अपनी टीम को जिताने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन वो सिर्फ हार फांसले को ही कम कर पाते हैं।
हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाती है और इस मुकाबले को 35 रनों से हार जाती है। हैदराबाद की तरफ से शाहबाज अहमद नाबाद सबसे ज्यादा (40) रनों की पारी खेलते हैं। बैंगलोर की तरफ से कर्ण शर्मा, ग्रीन और स्वप्निल को 2-2 और विल जैक्स, यश दयाल को 1-1 विकेट मिलता है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। DC vs GT: ऋषभ ने खेली धुआंधाड़ पारी, आखिरी गेंद पर मिली दिल्ली को रोमांचक जीत के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.