Oman vs England T20 World Cup 2024: ओमान को हराकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, बना डाला ये अविश्वशनीय रिकॉर्ड
Oman vs England – ओमान बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 28वें मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ओमान के खिलाफ बेहद एक अविश्वशनीय जीत दर्ज कर लेती है। अपने सुपर 8 में पहुँचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इंग्लैंड को ये मुकाबला किसी भी हालत में जीतना था। इस अहम मुकाबले में इंग्लैंड बिल्कुल जबरदस्त प्रदर्शन करती है और ओमान की टीम को बुरी तरह हराकर चारों खाने चित कर देती है।
Oman vs England Scorecard
इस अहम मुकाबले में ओमान का कोई भी खिलाड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाता है। ओमान की पारी देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी मैच की हाइलाइट्स चल रही हैं। ओमान की टीम 13.2 ओवर में मात्र 47 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है।
48 रनों के इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंग्लैंड की टीम ताबड़तोड़ शुरुआत करती है। इंग्लैंड की तरफ से बटलर (24*) रनों की विस्फोटक पारी खेलते हैं और मैच को महज कुछ ही गेंदो में खत्म कर देते हैं।
इंग्लैंड की टीम मात्र 19 गेंदों में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती है और टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी दर्ज कर लेती है।
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं ओमान बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए जबरदस्त मुकाबले के बारे में। जहाँ इंग्लैंड की टीम ओमान की टीम के ऊपर एक रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करती है और सुपर 8 की उम्मीदों को जिंदा रखती है। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
इंग्लैंड की गेंदबाजी के आगे ढेर हुई ओमान की बल्लेबाजी
ओमान बनाम इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाता है। जहाँ इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है और ओमान की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करती है।
ओमान की तरफ से प्रतीक आठवले और कश्यप पारी की शुरुआत करने मैदान में आते हैं। लेकिन ओमान को अंदाजा भी नहीं था कि आज उनकी बल्लेबाजी इंग्लैंड की गेंदबाजी के आगे ताश की तरह बिखरने वाली है। दूसरे ओवर में प्रतीक (5) रन बनाकर आर्चर की गेंद पर आउट हो जाते हैं।
बस यहीं से ओमान के विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। आकिब इलियास (9), जीशान (1), कश्यप (9), खालिद कैल (1), अयान खान (1), मेहरान खान (0), फैयाज बट (2), कलीमुल्लाह (5) और अंत में शोएब खान ( 11) रन बनाकर आउट हो जाते हैं।
ओमान की टीम 13.2 में ओवर में मात्र 47 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है। ओमान की तरफ से शोएब सबसे ज्यादा (11) रन बनाते हैं। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद सबसे ज्यादा (4) विकेट लेते हैं।
इंग्लैंड की ओमान पर ऐतिहासिक जीत
अब इंग्लैंड की टीम को इस मैच को जीतकर सुपर 8 की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए सिर्फ 48 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। इंग्लैंड की तरफ से फिलिप सॉल्ट और जोस बटलर इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आते हैं।
फिलिप सॉल्ट आते ही शुरू की 2 गेंदो में 2 छक्के जड़कर अपने इरादे साफ कर देते हैं। लेकिन अगली ही गेंद पर वो (12) रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। सॉल्ट के बाद विल जैक्स बल्लेबाजी करने आते हैं। लेकिन वो (5) रन बनाकर कलीमुल्लाह का शिकार हो जाते हैं।
अब जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने आते हैं। बटलर और जॉनी महज कुछ ही गेंद में मैच को खत्म कर देते हैं और इंग्लैंड को एक रिकॉर्ड जीत दिला देते हैं। इंग्लैंड की टीम मात्र 3.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती है।
इसी के साथ इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपना नाम दर्ज कर लेती है। इंग्लैंड की तरफ से बटलर सबसे ज्यादा 8 गेंदों में (24*) रनों की पारी खेलते हैं। ओमान की तरफ से बिलाल खान और कलीमुल्लाह को (1-1) विकेट मिलता है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Netherlands vs Bangladesh T20 World Cup 2024: नीदरलैंड्स को हराकर बांग्लादेश ने रखा सुपर 8 की उम्मीदों को जिंदा के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.