Musheer Khan Accident: ऋषभ पंत के बाद कार हादसे का शिकार हुआ ये युवा भारतीय खिलाड़ी, हालात गंभीर

0
musheer khan accident

musheer khan accident

Musheer Khan Accident – ऋषभ पंत के बाद अब एक और भारतीय खिलाड़ी कार हादसे का शिकार हो गया है। हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल हुए सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की। ऋषभ पंत की तरह ही मुशीर खान का भी कार एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें उन्हें गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मुशीर की गर्दन में चोटे आई हैं। जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से कॉफी लंबे समय तक दूर रहना पड़ सकता है। मुशीर कार में अपने पिता के साथ जा रहे थे तभी उनकी कार पलट गई।

ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक भयानक कार हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे में वो बुरी तरह घायल हो गए थे और उनके दोबारा खेलने की उम्मीद किसी को नहीं थी। लेकिन पंत ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत और लगन से जल्दी रिकवरी कर वापसी की। पंत के एक्सीडेंट के लगभग 2 साल बाद अब एक और भारतीय खिलाड़ी मुशीर खान कार हादसे का शिकार हो गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुशीर ईरानी कप मुकाबले के लिए अपने पिता नौसाद खान के साथ आज़मगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है। इस दौरान उनकी कार करीब 4 से 5 बार पलट जाती है। जिसकी वजह से उनकी गर्दन पर चोटे आ जाती हैं। जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि वो क्रिकेट से अब काफी समय तक दूर रह सकते हैं।

कौन है मुशीर खान?

मुशीर खान, भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई हैं। मुशीर का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुआ था। मुशीर ने अपना बचपन मुंबई में ही बिताया है। 19 साल के मुशीर खान मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। जबकी उनके बड़े भाई सरफराज खान भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

महज 17 साल की उम्र में मुशीर ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से उनका चयन अंडर-19 विश्व कप में भी हुआ था। जहाँ उन्होंने 7 मुकाबलों में 60 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 360 रन ठोक दिए थे। जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था।

तोड़ चुके हैं सचिन के रिकॉर्ड

मुशीर ने छोटी सी उम्र में ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर एक अलग पहचान बना ली है। 2024 के रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़कर उन्होंने मुंबई को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी के साथ मुशीर खान सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन जाते हैं।

वहीं दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में मुशीर ने 181 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सचिन ने दलीप ट्रॉफी ने अपने डेब्यू मैच में 159 रनों की पारी खेली थी।

युवराज को किया आउट, फिर प्लेटफॉर्म पर बिताई रात

मुशीर खान बचपन से ही अपने टैलेंट की छाप छोड़ते आए हैं। इसमें उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मुशीर जब 8 साल के थे, तब उन्होंने युवराज सिंह को आउट किया था। दरसअल 2013 में कांगा क्रिकेट लीग से पहले मुशीर खान एक प्रैक्टिस मैच खेलने गए थे। इसमें भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह भी आए हुए थे।

इस प्रैक्टिस मैच में युवराज सिंह के सामने मुशीर खान को गेंदबाजी करने का मौका मिला था। तब उन्होंने युवराज सिंह ने आउट कर दिया था। जिसके बाद वो रातों रात मशहूर हो गए थे। इस मैच के बाद मुशीर और उनके पिता को प्लेटफॉर्म पर ही सोना पड़ा था। क्योंकि मुशीर को उसी रात अपने घर वापस लौटना था। लेकिन उनकी ट्रेन छूट गई थी और उनके पिता के पास होटल में रुकने के पैसे नहीं थे। जिसकी वजह से उन्हें रात भर प्लेटफॉर्म पर सोना पड़ा था।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Shakib Al Hasan Retirement: शाकिब ने कहा टी20 को अलविदा, टेस्ट मैच से भी ले सकते हैं जल्द संन्यास के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *