MI vs SRH: हैदराबाद में आया रनों का तूफान, टूटे ये महा रिकार्ड्स
MI vs SRH – आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिलता है। जिसे देखने के बाद वो अपने दाँतो तले उंगली दबा लेते हैं। आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का एक अविश्वश्नीय रिकॉर्ड बना देती है। जिसे देख कर हर कोई हैरान रह जाता है।
मैच देखने वालों को ऐसा लगता है जैसे की वो किसी पुराने मैच की हाइलाइट्स देख रहे हो। हैदराबाद की टीम शुरू से ही मैच में चौकों और छक्कों की बारिश कर देती है। जिसकी वजह से मुंबई के गेंदबाज बेबस नजर आने लगते हैं। मुंबई की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने की बहुत कोशिश करती है। लेकिन अंत में उसे 31 रनों से हार का सामना करना पड़ता है।
मुंबई बनाम हैदराबाद आईपीएल स्कोरकार्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। लेकिन उनका ये फैसला शुरू में गलत नजर आने लगता है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शुरू से ही हर बल्लेबाज आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर देता है।
हैदराबाद की तरफ से हेड (62), अभिषेक शर्मा (63), मार्करम (42) और क्लासेन (80) रनों की विस्फ़ोटक पारी खेलते हैं। जिसकी वजह से हैदराबाद की टीम एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली बैंगलोर की टीम के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का एक बहुत बड़ा स्कोर खड़ा कर देती है।
इतने बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए मुंबई की टीम भी ताबड़तोड़ शुरुआत करनी है। रोहित शर्मा और ईशान किशन आते हैं हैदराबाद के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर देते हैं। लेकिन फिर अर्धशतकीय साझेदारी के बाद दोनों ओपनर आउट हो जाते हैं। इसके बाद मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा (64) और टिम डेविड (42) रनों की आतिशी पारी खेलते हैं। लेकिन वो मुंबई को जीत दिलाने में नाकाम रहते हैं। जिसकी वजह से मुंबई की टीम इस रोमांचक मुकाबले को 31 रनों से हार जाती है।
आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले एक बेहद रोमांचक मुकाबले के बारे में। जहाँ एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है।
हेड और अभिषेक ने दी हैदराबाद को तूफानी शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन के बीच ये शानदार मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाता है। जहाँ मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। लेकिन उनका ये फैसला मुंबई के लिए गलत साबित हो जाता है। हैदराबाद की तरफ से पारी की शुरुआत करने मयंक अग्रवाल और ट्रैविस हेड की जोड़ी मैदान में आती है।
मयंक अग्रवाल जहाँ संभल कर बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ हेड आते ही मुंबई के गेंदबाजों पर बरसना शुरू कर देते हैं। लेकिन जल्द ही अपना विकेट बचाकर खेल रहे मयंक (11) रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार हो जाते हैं। मयंक के बाद बायें हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने आते हैं। अभिषेक शर्मा भी आते हैं मुंबई के गेंदबाजों की पिटाई करना शुरू कर देते हैं। अभिषेक शर्मा पीयूष चावला के एक ओवर में 3 छक्के जड़ देते हैं।
इसी बीच हेड भी लगातार बड़े शॉट्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लेते हैं। दोनों बल्लेबाजों की जोरदार बल्लेबाजी की चलते हैदराबाद की टीम 8 ओवर से पहले ही 100 रन के आंकड़े को पार कर लेती है। लेकिन फिर कुछ देर बाद हेड 24 गेंदो में (62) रनों की पारी खेलकर कोएत्जी का शिकार बन जाते हैं।
हेड के बाद अब मार्करम बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं। मार्करम भी आते ही तेजी से खेलना शुरू कर देते हैं। ऐसा लग रहा था कि आज हैदराबाद के सभी खिलाड़ी सर पर कफन बांध कर निकले हैं। दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर अपना अर्धशतक पूरा कर लेते हैं। अब महज 11 ओवर में ही हैदराबाद की टीम 150 रनों के आंकड़े को पार कर लेती है।
क्लासेन ने तोड़ी मुंबई के गेंदबाजों की कमर
लेकिन तभी शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा पीयूष चावला की गेंद पर छक्का लगाने के बाद कैच आउट हो जाते हैं। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद मुंबई की टीम को लगता है कि अब थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन अब मुंबई की नींद उड़ाने आते हैं क्लासेन। क्लासेन भी आते ही बाकी बल्लेबाजों की तरह मुंबई के गेंदबाजों के धागे खोलने लगते हैं।
क्लासेन एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाने लगते हैं। जिसकी वजह से हैदराबाद की टीम जल्द ही 200 रनों के आंकड़े को पार कर लेती है। हैदराबाद के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल में एक पारी में बनाए गए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड टूटने वाला है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते क्लासेन जल्द ही अब अपना अर्धशतक भी पूरा कर लेते हैं।
अब आखिरी ओवर में क्लासेन हैदराबाद की टीम के नाम एक नया रिकॉर्ड जोड़ देते हैं। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का एक अविश्वसनीय स्कोर बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के 263 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देती है। हैदराबाद की तरफ से क्लासेन सबसे ज्यादा (80*) और मार्करम (28*) रनों की पारी खेलकर नाबाद रहते हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से चावला, कोएत्जी और पंड्या को 1-1 विकेट मिलता है।
तेज शुरुआत के बाद भी हार गई मुंबई
अब मुंबई की टीम को ये मैच जीतने के लिए 20 ओवर 278 रनों के एक बहुत बड़े स्कोर का पीछा करना था। मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देते हैं। दोनों बल्लेबाज मिलकर महज 3 ओवर में ही मुंबई के स्कोर को 50 रनों के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन फिर ईशान किशन (34) और रोहित शर्मा (26) रनों की छोटी मगर तेज-तर्रार पारी खेलकर आउट हो जाते हैं।
अब मुंबई की तरफ से नमन धीर और तिलक वर्मा मोर्चा संभालते हैं। दोनो बल्लेबाज तेजी के साथ बल्लेबजी करते हुए मुंबई की टीम को 100 रनों के पार ले जाते हैं। तिलक वर्मा अब तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के स्कोर को आगे बढ़ाने लग जाते हैं। लेकिन दूसरी तरफ नमन धीर (30) रन बनाकर उनादकट का शिकार हो जाते हैं। अब मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने आते हैं। इसी बीच तिलक वर्मा अपना अर्धशतक भी पूरा कर लेते हैं।
लेकिन कुछ देर बाद वो 34 गेंदों में (64) रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद टिम डेविड और हार्दिक पंड्या मुंबई के स्कोर को 200 रनों के पार पहुँचा देते हैं। अब मुंबई का जरूरी रन-रेट कॉफी ज्यादा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या बड़े शॉट मारने के चक्कर में (24) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद टिम डेविड लम्बे-लम्बे शॉट्स लगाकर अपनी टीम को जिताने की बहुत कोशिश करते हैं। लेकिन अब बहुत देर हो जाती है।
20 ओवर के बाद मुंबई की टीम के 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना पाती है और इस मुकाबले को 31 रनों से हार मिलती है। टिम डेविड (42) और शेफर्ड (15) रनों की पारी खेलकर नाबाद रहते हैं। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा सबसे ज्यादा (64) रनों की पारी खेलते हैं। हैदराबाद की तरफ से कमिंस, उनादकट को 2 और शाहबाज अहमद को 1 विकेट मिलता है।
मैच में बने कई शानदार रिकॉर्ड्स
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का एक इनिंग में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड भी तोड़ देती है। साल 2011 में बैंगलोर ने पुणे के खिलाफ 20 ओवर में 263 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। लेकिन अब हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
हैदराबाद और मुंबई के बीच इस मुकाबले में आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दोनों टीमों के बीच इस मैच में कुल 38 छक्के लगते हैं।
हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बन गया है। दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर इस मैच में कुल 523 रन बनते हैं।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। CSK vs GT: शिवम और रचिन ने मचाया गदर, एक बार फिर चमकी चेपॉक में चेन्नई के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.