James Anderson: जेम्स एंडरसन ने लिया क्रिकेट से संन्यास, जहाँ से शुरू किया था, वहीं पे किया 21 साल लंबे करियर को अलविदा

0
James Anderson

James Anderson

James Anderson – इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का 188वां मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इंग्लैंड के इस महान गेंदबाज ने शुक्रवार को अपने 2 दशक से लंबे करियर का समापन कर दिया है। इस दौरान एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहाँ मेजबान टीम इंग्लैंड ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को पहले ही टेस्ट मैच में हराकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है।

James Anderson Retirement

इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले गए इस पहले टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ जिमी का क्रिकेट के तीन फॉर्मेट का सफर यहीं समाप्त हो जाता है।

अपने आखिरी टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन कुल 4 विकेट चटकाते हैं। इसी के साथ जेम्स एंडरसन अपने 21 साल के लम्बे करियर में कुल 188 मैच खेलकर 704 विकेट चटकाते हैं। जो क्रिकेट के इतिहास में किसी भी तेज गेंदबाज के द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट है। इस दौरान एंडरसन ने कुल 32 बार 5 विकेट हाँसिल करने का कारनामा अपने नाम किया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अपने इस आखिरी टेस्ट मैच में एंडरसन के पास 5 विकेट लेने का सुनहरा अवसर था। लेकिन 44वें ओवर के दौरान उनसे उनकी ही गेंद पर कैच छूट जाता है। जिसकी वजह से वो अपने इस आखिरी टेस्ट मैच में 5 विकेट हाँसिल करने से चूक जाते हैं।

एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाते हैं। जेम्स एंडरसन ने 21 साल पहले लॉर्ड्स से ही अपने कैरियर की शुरुआत की थी और 21 साल बाद यहीं अपने करियर का अंत भी किया है।

अपने आखिरी मैच से पहले एंडरसन का बड़ा बयान

अपने आखिरी टेस्ट मैच से जेम्स एंडरसन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आखिर क्यों उनका कैरियर 21 साल तक इंग्लैंड की टीम से जुड़ रहा है। लगभग 42 साल की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने से पहले एंडरसन ने कहा कि “मुझे गर्व है और मैं अभी भी खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश कर रहा हूं। भले ही मेरा एक मैच बचा हो, मैंने अभी भी उतनी ही मेहनत की है जितनी मैं कर सकता था।

साथ ही एंडरसन ने कहा – ”मुझे लगता है मैं अभी भी उतनी ही अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूँ। जितना पहले किया करता था। लेकिन मुझे पता ही था कि ये कभी ना कभी तो खत्म होना ही है। चाहें अब हो या 1-2 साल बाद। मुझे कोई शिकायत नहीं है। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने इंग्लैंड के लिए कईं मैच खेले हैं। मैं उन लोगों के साथ खेला हूँ जो मुझसे ज्यादा प्रभावशाली थे। लेकिन उन्हें चोटों के कारण मौका नहीं मिला।

अपने आखिरी टेस्ट मैच में एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 700 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया है। जेम्स एंडरसन ने अपने खेले 188 टेस्ट मैचों में 350 पारियों में गेंदबाजी की है। जिसमें उन्होंने 2.79 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 704 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उनका 1 पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट रहा है।

टेस्ट कैरियर में जेम्स एंडरसन के कुछ शानदार रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट लिए हैं। इससे पहले एंडरसन के जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके नाम 604 टेस्ट विकेट हैं।

जेम्स एंडरसन के नाम सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे टेस्ट मैच खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन के नाम 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। वही एंडरसन के नाम 188 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। India vs Zimbabwe 3rd T20 2024: गिल की बल्लेबाजी के बाद वॉशिंगटन ने दिखाया गेंदबाजी में जलवा, तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 23 रनों से दी मात के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *