IPL 2023, GT V/s MI Qualifier-2, शुभमन गिल की आँधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स ने लगातार दूसरी बार बनाई फाइनल में जगह।
IPL 2023, GT V/s MI Qualifier-2 – IPL 2023 के सभी लीग मैच और प्लेऑफ के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब हमें वो 2 टीमें भी मिल चुकी हैं जो आईपीएल 2023 का फाइनल खेलेंगी। पहली टीम के बारे में तो हमें पता ही है। क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटन्स को हराकर सीधे फाइनल में एंट्री करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स। और दूसरी टीम है गुजरात टाइटन्स जिसने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 81 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में अपनी एंट्री ली थी और अब उसका मुकाबला आईपीएल की सबसे सफल टीम से था।
आईपीएल में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस जब 26 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटन्स के सामने थी तो उन्हें पता भी नहीं था कि आज उनके सामने शुभमन गिल नाम का तूफान आने वाला है।
आईपीएल 2023 में क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल और साहा ने गुजरात का स्कोर 6 ओवर में ही 50 के पार पहुँचा दिया था। लेकिन फिर साहा 16 गेंदो में 18 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार हो गए। साहा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आते है सुदर्शन साईं।
शुभमन गिल की आँधी में उड़ी मुंबई इंडियंस
साहा का विकेट लेने के बाद मुंबई इंडियंस को पता भी नहीं था कि अब उन्हें शुभमन गिल शो देखने को मिलने वाला है। शुभमन गिल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पहले तो 32 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर जबरदस्त तरीके से मुंबई के गेंदबाजों की धुलाई करनी शुरू कर दी। शुभमन गिल ने मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के एक ही ओवर में 3 छक्के जड़ दिए। इसके बाद गेंदबाजी करने आए पीयूष चावला की भी शुभमन गिल ने अच्छी खबर ली। चावला के ओवर में गिल ने 2 छक्के और एक चौका लगाया। गिल ने 8 छक्कों और 4 चौकों की मदद से अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक पूरा किया।
लेकिन इसके कुछ देर बाद गिल 60 गेंदो में 7 चौको और 10 छक्कों की मदद से 129 रन बनाकर आउट हो गए। गिल और सुदर्शन के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या (28) और सुदर्शन साईं के 43 रनों ने गुजरात को 3 विकेट के नुक्सान पर 233 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुँचा दिया।
शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड
शुभमन गिल के द्वारा क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई 60 गेंदो में 129 रनों की पारी की बदौलत उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल गिल का नाम प्लेऑफ के मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर दर्ज हो गया है। इसे पहले ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम था। जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी।
मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की टीम मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने टिक ना सकी। इस साल पावरप्ले में मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी लगातार चालू है और इसकी झलक उन्होंने मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिखाई। 234 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के दोनों ओपनर को मोहम्मद शमी सस्ते में चलता कर देते हैं। उसके बाद बल्लेबाजी करने आते हैं कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा। तिलक वर्मा आते ही गुजरात के गेंदबाजो पे हल्ला बोल देते हैं और शमी के एक ही ओवर 4 चौके और 1 छक्का जड़ देते हैं। लेकिन कुछ देर बाद वो राशिद खान की गेंद पर 14 गेंदो में 43 रन बनाकर बोल्ड हो जाते हैं। इसके बाद कैमरन ग्रीन हाथ पर गेंद लगने की वजह से रिटायर हर्ट हो जाते हैं। ग्रीन की जगह बल्लेबाजी करने आते हैं सूर्य कुमार यादव।
शुरू में तो सूर्या संभल कर खेलते हैं लेकिन उसके बाद अपने अंदाज में खेलना शुरू कर देते हैं और गुजरात के गेंदबाजों की खबर लेना शुरू कर देते हैं। सूर्य कुमार यादव को छोड़ कर मुंबई का कोई भी बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाता है। लेकिन सूर्या को भी मोहित शर्मा ने 61 रनों पर बोल्ड कर देते हैं। सूर्या के आउट होते ही मुंबई की उम्मीदों का सूरज भी डूब जाता है। उसके बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाजों ने घुटने टेक देती है और इस तरह से 18.2 ओवर में ही मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 171 रनों पर सिमट जाती है। गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा 2.2 ओवर में 10 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट हाँसिल करते हैं और इस तरह गुजरात टाइटन्स आईपीएल के फाइनल में लगातर दूसरी बार जगह बनाने में सफल हो जाती है।
अब गुजरात टाइटन्स का मुकाबला 28 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से है। देखना ये है कि क्या गुजरात टाइटन्स लगतार दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी उठायेगी या फिर चेन्नई सुपर किंग्स पाँचवीं बार चैंपियन बनने में कामयाब हो जाती है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबले के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.