IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज – जी हाँ दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की। IPL के इतिहास में हमें कई जबरदस्त बल्लेबाज देखने को मिले हैं। जिनसे हमें आए दिन जबरदस्त हिटिंग देखने को मिलती रहती है और इनकी इसी हिटिंग की वजह से फैंस इनके दीवाने बने हुए हैं।
बात करें आईपीएल की तो ट्वेंटी-20 लीग होने की वजह से इसमें गेंदबाजों की पिटाई भी बहुत होती है और इस लीग में छक्के भी बहुत लगते हैं। छक्के मारना वैसे हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं है। एक ओवर में एक या दो छक्के तो काई भी बल्लेबाज मार सकता है लेकिन IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने में अच्छे-अच्छों को नानी याद आ जाती है।
आज के इस लेख में हम बात करेंगे आईपीएल के इतिहास के ऐसे बल्लेबाजों की जिन्होनें आईपीएल में एक ही ओवर में पाँच छक्के लगाये हैं । तो मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
4. Rinku Singh V/s Yash Dayal (KKR vs GT in IPL 2023) (IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज)
रिंकू सिंह जी हाँ दोस्तों यहाँ हम बात कर रहे हैं रिंकू सिंह की जो एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में शामिल हैं। आज कल ये अपनी आतिशी पारी की वजह से हर जगह छाए हुए हैं। दरअसल हुआ ये कि 9 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ था। जिसमें गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता को 205 रन का टारगेट दिया था।
जब कोलकाता की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वेंकटेश अय्यर के अलावा कोई भी बललेबाज क्रीज पे टिक नहीं पा रहा था और इसी वजह से कोलकाता के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे। कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन राशिद खान की हैट्रिक ने कोलकाता की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। उसके बाद मैदान में एंट्री होती है रिंकू सिंह की। उस समय किसी ने सोचा भी नहीं था कि आगे क्या होने वाला है।
आखिरी 5 गेंदो में कोलकाता को जीतने के लिए 28 रन चाहिए थे। रिंकू सिंह बैटिंग कर रहे हैं और सामने गेंदबाज थे यश दयाल। रिंकू सिंह ने दयाल की पाँच गेंदो में लगातार पाँच छक्के लगाकर हार के मुँह से जीत छीन ली और इस तरह कोलकाता को एक रोमांचक मुकाबले में जीत दिला दी। कोलकाता की जीत के साथ ही रिंकू IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में शामिल हो गए। रिंकू सिंह की इस पारी को देखकर तो मुँह से बस यही निकलता है की हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।
3. Ravindra Jadeja V/s Harshal Patel,(CSK V/s RCB in IPL 2021) (IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज)
सर रवींद्र जडेजा दुनिया के शानदार ऑल राउंडर्स में से एक हैं। चाहें बात टेस्ट मैच की हो, वनडे मैच की या फिर ट्वेंटी-20 मैच की। जडेजा ने हर जगह अपना दम दिखाया है। IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने की इस लिस्ट में जडेजा तीसरे नंबर पर हैं। बात साल 2021 की है जब धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला विराट की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से था। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 154 रन बना लिए थे । उस समय तक जडेजा 21 गेंदो का सामना करते हुए 26 रन पे खेल रहे थे।
बैंगलोर की तरफ से आखिरी ओवर डालने आते हैं हर्षल पटेल लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आज का ये आखिरी ओवर उनके क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे ओवर में से एक साबित होने वाला है। सर जडेजा ने हर्षल पटेल के इस ओवर में 5 छक्के लगा दिए। हर्षल के इस ओवर में पाँच छक्के लगाने के बाद जडेजा IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। हर्षल ने इस ओवर में एक नो बॉल भी फेंकी जिसकी वजह से उन्होंने अपने इस ओवर में कुल 37 रन लुटा दिए थे।
2. Rahul Tewatia V/s SHELDON COTTRELL (RR V/s PBKS in IPL 2020) (IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज)
राहुल तेवतिया नाम तो सुना ही होगा। शायद ही इस नाम को साल 2020 से पहले लोग जानते होंगे। लेकिन आज के समय में ये आईपीएल के सबसे बड़े मैच फिनिशर में से एक बन चुके हैं। राहुल तेवतिया वो पहला भारतीय नाम है जिसने आईपीएल के इतिहास में एक ही ओवर में 5 छक्के लगाने का करनामा कर दिखाया था। ये बात शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे लीग मैच की है जब पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को 224 रनो का लक्ष्य दिया था।
राजस्थान को जीतने के लिए आखिरी के तीन ओवर में 51 रन चाहिए थे। राहुल तेवतिया 23 गेंदो में 17 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे। लेकिन उसके बाद आता है शेल्डन कॉटरेल का ओवर जिसमें राहुल तेवतिया ने 5 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया । इसी के साथ ही वह IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए और राजस्थान को 3 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।
1. Chris Gayle vs Rahul Sharma (RCB V/s PW India in IPL 2012) (IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज)
यूनिवर्स बॉस यानि क्रिस गेल छक्के लगाने के मामले में तो इनका कोई जवाब है ही नहीं। इनके नाम आईपीएल में 142 मैचों में 357 छक्के हैं। जोकी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने का करनामा सबसे पहले इसी कैरेबियाई बल्लेबाज ने कर दिखाया था। साल 2012 में बैंगलोर का मुकाबला जब पुणे से था तो पुणे ने बैंगलोर को 183 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में बैंगलोर ने 12 ओवर में सिर्फ 76 रन ही बनाए थे।
उसके बाद तेहरवां ओवर लेकर आते हैं राहुल शर्मा। क्रीज पर सौरभ तिवारी और क्रिस गेल थे। सौरभ ने पहली गेंद पर गेल को एक रन दे दिया। उसके बाद बाकी की पाँच गेंदो में खेल बदल गया। गेल ने बची हुई पाँच गेंदो को हवाई यात्रा पर भेज दिया और IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। IPL के इतिहास में सबसे तेज पचास बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.