India vs Zimbabwe T20: जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, इस युवा खिलाड़ी के हाथों में होगी कमान

0
India vs Zimbabwe T20

India vs Zimbabwe T20

India vs Zimbabwe T20 – टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम अब एक नई चुनौती के लिए तैयार है। भारतीय टीम को अब 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम आज जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट, रोहित और जडेजा ने संन्यास ले लिया है। जिसकी वजह से इनमें से कोई भी खिलाड़ी इस दौरे में शामिल नहीं है।

ये युवा खिलाड़ी करेगा कप्तानी

29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम भारतीय टीम अब एक नए रूप में नजर आने वाली है। भारतीय टीम को अब 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे में बहुत से नए चेहरे नजर आने वाले हैं। जो पहली बार टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन करने जा रहे है। इस सीरीज की कप्तानी युवा भारतीय ओपनर शुभमन गिल को सौंपी गई है।

इसके अलावा नई भारतीय टीम के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे। बतौर हेड कोच टी20 विश्व कप जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद वीवीएस लक्ष्मण को जिम्बाब्वे दौरे पे गई युवा भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

अभिषेक शर्मा और रियान पराग को भी मिला मौका

भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने के बाद बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की हैं। इसमें अभिषेक शर्मा, मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड, आवेश खान और रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुख्य स्क्वाड में शामिल 15 में से 13 खिलाड़ियों को इस दौर से आराम दिया गया है। उनके बदले इस बार युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप टीम से सिर्फ यशस्वी और संजू सैमसन को ही इस दौरे में चुना गया है। शुभमन गिल, आवेश खान, रिंकू सिंह और खलील अहमद को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया था और वो मुख्य टीम का हिस्सा नहीं थे।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की तरफ से पहले नीतीश कुमार को भी युवा टीम में शामिल किया गया था। लेकिन बाद में उनके घायल होने की वजह से उनका नाम इस लिस्ट से हटा दिया गया था। जिसकी वजह से अब शिवम दुबे को इस टीम में मौका दिया है।

भारत और जिम्बाब्वे दोनों ने किया टीम का ऐलान

बीसीसीआई ने आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर इस बार जिम्बाब्वे दौरे के लिए होनहार युवा खिलाड़ियों को चुना है। जिम्बाब्वे ने भी सोमवार को भारत के खिलाफ अपनी अगामी टीम की घोषणा कर दी थी। 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत जैसी मजबूत टीम का सामना करने के लिए जिम्बाब्वे ने भी इस बार युवा टीम का चयन किया है।

जिम्बाब्वे की टीम हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही थी। जिसकी वजह से उनकी टीम थोड़ी हताश और निराशा भी है। जिसके बाद जिम्बाब्वे के नए कोच जस्टिन सैमन्स के पास टीम को फिर से बनाने की जिम्मेदारी होगी। जिम्बाब्वे ने 27 साल की औसत आयु के साथ एक युवा टीम चुनी है।

सिकंदर राजा 38 साल की उम्र के साथ इस टीम की अगुआई जारी रखेंगे। वह 86 मैचों के साथ जिम्बाब्वे के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसके बाद 29 साल के ल्युक जोंगवे का नाम आता हैं। जिन्होंने 63 मैच खेले हैं।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम:-

शुभमन गिल कैप्टन, यशस्वी सदस्य, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव ज्यूरेल (विकेटकीपर), शिवम कश्यप, रियान पारस, संगीतकार सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20:

सिकंदर राजा (कैप्टन), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदाई, जोंगवे ल्यूक, काया इनोसेंट, मैडांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमनी ताड़ीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डियोन, नकवी एंटम, नागरवा रिचर्ड , शुम्बा मिल्टन।

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024) 

6 जुलाई- पहला टी20, हरारे

7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे

10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे

13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे

14 जुलाई- चौथा टी20, हरारे

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत ने 13 साल बाद जीता वर्ल्ड कप, सांसे रोक देने वाले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से दी मात के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *