India vs England 3rd Test Highlights: टेस्ट मैच में भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत, अंग्रेजों की टीम को 434 रनों से रौंदा

0
India vs England 3rd Test Highlights

India vs England 3rd Test Highlights

India vs England 3rd Test Highlights – भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को टेस्ट मैच में अब तक की सबसे बड़ी जीत नसीब हुई है। भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। इस जीत के बाद जहाँ एक तरफ भारतीय खिलाड़ी बेहद खुश है। तो वहीं दूसरी तरफ अंग्रेजों की टीम बेहद निराश नजर आ रही है।

इससे पहले खेले गए पहले टेस्ट मैच में जहाँ इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी थी। तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए मुकाबला अपने नाम किया था। जिसके बाद दोनों टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई थीं। लेकिन अब तीसरे मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

Ind vs Eng Live Score

इस तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के (131), रविंद्र जडेजा के (112) और अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान के (62) रनों की बदौलत पहली पारी में 445 रन बनाकर सिमट जाती है। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड की टीम की तरफ से बेन डकेट (153) रनों की शानदार पारी खेलते हैं। डकेट के अलावा इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी मैदान में टिक नहीं पाता है। जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रन बनाकर ढ़ेर हो जाती है।

अब दूसरी पारी में भारत के पास 126 रनों की बढ़त हो जाती है। लेकिन भारत की दूसरी पारी तो इंग्लैंड की टीम के लिए और भी ज्यादा खतरनाक होने वाली थी। दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल (214*), शुभमन गिल (91) और सरफराज खान (68*) रनों की शानदार पारी खेलते हैं। जिसकी वजह भारत के पास 555 रनों की विशाल बढ़त बन जाती है। इतनी बड़ी बढ़त के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारतीय पारी को 434 रनों पर घोषित कर देते हैं और इंग्लैंड की टीम को 556 रनों का लक्ष्य देते हैं।

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंग्लैंड की टीम दबाव झेल नहीं पाती है और जडेजा की शानदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक देती है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 122 रन बनाकर सिमट जाती है। जिसकी वजह से भारतीय टीम इस मुकाबले को 434 रनों के बड़े अंतर से जीत जाती है और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर लेती है।

तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बारे में। जहाँ यशस्वी और जडेजा ने अंग्रेजों को जम कर धोया है। तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

पहली पारी में रोहित और जडेजा ने जड़ा शानदार शतक

पहली पारी में रोहित और जडेजा ने जड़ा शानदार शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच ये तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला गया था। जहाँ भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत करने मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज आते ही तेजी से खेलना शुरू कर देते हैं। लेकिन पारी के चौथे ओवर में मार्क वुड जयसवाल को (10) रन पर चलता कर देते हैं।

इसके बाद शुभमन गिल (0) को भी मार्क वुड बिना खाता खोले ही वापस भेज देते हैं। अगले बल्लेबाज रजत पाटीदार (5) रन बनाकर हार्टले का शिकार हो जाते हैं। मात्र 33 रनों के अंदर ही भारतीय टीम अपने 3 खिलाड़ियों के विकेट गवां देती है। लेकिन फिर रोहित का साथ देने जडेजा मैदान में आते हैं। अब दोनों बल्लेबाज संभल कर बल्लेबजी करते हुए भारतीय टीम के स्कोर को 100 रनों के पार ले जाते हैं।

दोनों बल्लेबाज शानदार लय में बल्लेबजी कर रहे थे। जिसकी वजह से दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हो जाती है। इसके बाद रोहित शर्मा अपना शतक पूरा कर भारतीय टीम को 200 रनों के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन कुछ देर बाद रोहित (131) रनों की शानदार पारी खेलकर मार्क वुड का शिकार हो जाते हैं। रोहित के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं।

सरफराज पहले तो कुछ गेंदो को ध्यान से खेलते हैं। लेकिन फिर वो अपने अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं। जिसकी वजह से भारतीय टीम का स्कोर 300 रनों के पार चला जाता है। इसी बीच सरफराज अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक पूरा कर लेते हैं। लेकिन इसके बाद वो (62) रन बनाकर जडेजा की गलती से रन-आउट हो जाते हैं।

इसके बाद जडेजा अपना शतक पूरा कर लेते हैं। लेकिन नए खिलाड़ी कुलदीप (4) रन बनाकर एंडरसन का शिकार हो जाते हैं। कुलदीप के बाद जडेजा भी (112) रनों की पारी खेलकर रूट की गेंद पर उन्हें कैच दे बैठते हैं। इसके बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल (46), अश्विन (37) और बुमराह (26) रनों की पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। सिराज (3) रन बनाकर नाबाद रहते हैं।

इस तरह भारतीय टीम पहली पारी में 445 रन बना लेती है। पहली पारी में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा (131) रनों की पारी खेलते हैं। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में मार्क वुड सबसे ज्यादा (4) विकेट लेते हैं।

पहली पारी में इंग्लैंड को मिला बेन डकेट का सहारा

पहली पारी में इंग्लैंड को मिला बेन डकेट का सहारा

पहली पारी में इंग्लैंड के दोनों ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाते हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी होती है। लेकिन फिर क्रॉली (15) रन बनाकर अश्विन की गेंद पर पवेलियन लौट जाते हैं। इसके बाद डकेट नए खिलाड़ी ओली पोप के साथ मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुँचा देते हैं।

दोनों बल्लेबाज अब शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच डकेट अपना शतक भी पूरा कर लेते हैं। इसके बाद मोहम्मद सिराज ओली पोप का विकेट लेकर एक बार फिर भारत को विकेट दिला देते हैं। पोप (39) रन बनाकर चलते बनते हैं। इसके बाद रूट और डकेट इंग्लैंड को 200 के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन कुछ देर बाद रूट (18) रन बनाकर बुमराह का शिकार हो जाते हैं।

इसके बाद नए खिलाड़ी बेयरस्टो बिना खाता खोले ही कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो जाते हैं। इसके बाद डकेट इंग्लैंड की टीम को 250 रनों के पार पहुँचाने के बाद कुलदीप यादव का शिकार हो जाते हैं। डकेट 151 गेंदो में (153) रनों की धुँआधाड़ पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। डकेट के बाद कप्तान बेन स्टोक्स (41), फॉक्स (13), रेहान (6), हार्टले (9) और एंडरसन (1) रन बनाकर सस्ते में आउट हो जाते हैं।

मार्क वुड (4*) रन बनाकर नाबाद रहते हैं। इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट जाती है। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में डकेट सबसे ज्यादा (153) रनों की पारी खेलते हैं। भारत की तरफ से पहली पारी में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा (4) विकेट चटकाते हैं।

दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल का डबल धमाल

दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल का डबल धमाल

दूसरी पारी में भारतीय टीम को 126 रनों की बढ़त मिल जाती है। इसके बाद रोहित और जयसवाल संभल कर शुरुआत करते हैं। लेकिन इस बार रोहित शर्मा (19) रन बनाकर रूट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो जाते हैं। रोहित के बाद गिल बल्लेबाजी करने आते हैं। जयसवाल और गिल शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 100 रनों के पार पहुँचा देते हैं।

इसके बाद जयसवाल अपना शतक पूरा कर लेते हैं। शतक पूरा करने के बाद वो रिटायर हर्ट हो जाते हैं। जिसकी वजह से रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं। लेकिन रजत (0) बिना खाता खोले ही हार्टले की फिरकी में फंस जाते हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने की कगार पर था। ऐसे में भारतीय कप्तान विकेट न गवांने की सोच के साथ कुलदीप यादव को मैदान में भेजते हैं। गिल और कुलदीप बिना कोई और विकेट गवाएं तीसरे दिन तक टिके रहते हैं।

अगले दिन गिल और कुलदीप की जोड़ी एक बार फिर मैदान में आकर संभल कर शुरुआत करती है। गिल आज शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और वो अपने शतक के बेहद करीब भी पहुँच गए थे। लेकिन तभी वो (91) रनों की पारी खेलकर रन-आउट हो जाते हैं। गिल के बाद तीसरे दिन रिटायर हर्ट हुए और अपना शतक पूरा कर चुके जयसवाल बल्लेबाजी करने आते हैं। लेकिन थोड़ी देर बाद ही कुलदीप यादव के रूप में भारत को चौथा झटका भी लग जाता है। कुलदीप (27) रन बनाकर आउट हो जाते हैं।

इसके बाद सरफराज खान और जयसवाल भारतीय टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन कुछ देर बाद दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर देते हैं। जयसवाल एंडरसन के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ देते हैं। अपनी तेज-तर्रार बल्लेबाजी के चलते जयसवाल जल्द ही अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लेते हैं। इसके बाद सरफराज भी अपने डेब्यू मैच में लगातार दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाकर भारत के स्कोर को 400 के पार पहुँचा देते हैं।

इसके बाद 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन बनाकर भारतीय टीम पारी घोषित कर देती है और इंग्लैंड की टीम के सामने 556 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखती है। भारत की तरफ से दूसरी पारी में जयसवाल सबसे ज्यादा (214*) रनों की पारी खेलते हैं। इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में रूट, हार्टले और रेहान को (1-1) विकेट मिलता है।

दूसरी पारी में जडेजा के आगे बेबस इंग्लैंड के बल्लेबाज

556 रनों के इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब होती है। डकेट (4), क्रॉली (11), ओली पोप (3), बेयरस्टो (4), रूट (7), स्टोक्स (15) और रेहान (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट जाते हैं। मात्र 50 रनों के अंदर ही इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी आउट हो जाते हैं। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम अब 70 रन भी नहीं बना पाएगी।

ऐसे में फॉक्स और हार्टले के बीच 32 रनों की साझेदारी हो जाती है। इसके बाद फॉक्स (16) रन बनाकर जडेजा की फिरकी में फंस जाते हैं। फॉक्स के बाद हार्टले भी (16) रन बनाकर चलते बनते हैं। अंत में मार्क वुड कुछ बड़े शॉट्स लगाते हैं। जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम जैसे-तैसे 100 रन के स्कोर को पार कर लेती है। लेकिन फिर 15 गेंदो में (33) रनों की तेज-तर्रार पारी खेलकर वुड आउट हो जाते हैं।

इस तरह इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो जाती है और भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच को 434 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लेती है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से वुड सबसे ज्यादा (33) रन बनाते हैं। भारत की तरफ से दूसरी पारी में जडेजा सबसे ज्यादा (5) विकेट लेते हैं। ये जीत रनों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। 

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Most Wicket in U19 World Cup 2024: किसके नाम हुआ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, 3 भारतीय खिलाड़ियों ने भी मारी बाजी के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *