Ind vs Wi Test 2nd Match 2023: ऐतिहासिक होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

0
Ind vs Wi Test 2nd Match 2023

Ind vs Wi Test 2nd Match 2023

Ind vs Wi Test 2nd Match 2023 – भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई 2023 से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला त्रिनिदाद के क्वीन पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम यहाँ पर साल 2002 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीती है। बात करी जाए इस सीरीज की तो दो मैचों की इस सीरीज में भारत वेस्टंडीज से 1-0 से आगे है। जहाँ भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम वापसी करने की कोशिश के साथ सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगी।

भारत और वेस्टइंडीज के नाम दर्ज होगा एक अनोखा रिकॉर्ड

Ind vs Wi Test 2nd Match 2023

भारत और वेस्टइंडीज की टीम 20 जुलाई को जब एक दूसरे का सामना करने मैदान में उतरेंगी तो दोनों टीमों के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए 99 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज ने 30 तो वहीं भारत ने 23 मुकाबले जीते हैं, जबकी 46 मैच ड्रा हुए हैं। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि दोनों टीमों के बीच 100वें टेस्ट मैच में कौन-सी टीम बाजी मारती है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1948 में 10 नवंबर से 14 नवंबर तक खेला गया था। ये मुकाबला दिल्ली में खेला गया था। जिसका कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया था। इस मैच में लाला अमरनाथ ने भारतीय टीम की कप्तानी करी थी। 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में लगातार 3 मैच ड्रा होने के बाद चौथे मैच में नतीजा निकला था। जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय टीम को एक पारी और 193 रनों से हारा दिया था। ये मैच चेन्नई में खेला गया था।

विराट कोहली के नाम होंगे ये रिकॉर्ड्स   

Ind vs Wi Test 2nd Match 2023

विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। अब तक वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने  20 पारियों में 44.90 की औसत के साथ 898 रन बनाए हैं। अगर वो वेस्टंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 102 बना लेते हैं तो वो टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले 5वें  खिलाड़ी बन जाएँगे। इसी के साथ भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इस मैच के साथ ही विराट कोहली 500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

रहाणे निकल सकते हैं कपिल देव से आगे

Ind vs Wi Test 2nd Match 2023

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई शानदार पारियाँ खेलने वाले अजिंक्य रहाणे के पास टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में कपिल देव से आगे निकलने का मौका है। अजिंक्य रहाणे ने अब तक अपने टेस्ट कैरियर के 84 टेस्ट मैचों की 143 पारियों में 39 की औसत के साथ 5,069 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। तो वहीं कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5,248 रन हैं। ऐसे में अगर अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 180 रन बना लेते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में कपिल देव से आगे निकल जाएँगे।

शुभमन गिल पूरे कर सकते हैं 1000 रन

Ind vs Wi Test 2nd Match 2023

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के पास टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने का मौका होगा। अभी तक शुभमन गिल ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.89 की औसत के साथ 4 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 927 रन बनाए हैं। अगर गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 रन बना लेते हैं तो टेस्ट मैच में उनके 1000 रन पूरे हो जाएँगे।

जेसन होल्डर के पास है 100 विकेट पूरे करने का मौका

Ind vs Wi Test 2nd Match 2023

भारत के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी दूसरे टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बना सकते हैं। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 92 विकेट हैं। अगर वो दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट ले लेते हैं तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट हो जाएँगे।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएस भरत, अक्षर पटेल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार ।

वेस्टइंडीज टीम

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तगेनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन ।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *