IND vs WI Playing 11 Today Match: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट आज से, युवाओं पर होगी नजर

0
IND vs WI Playing 11 Today Match

IND vs WI Playing 11 Today Match

IND vs WI Playing 11 Today Match – भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आज से भारत और  वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच  वेस्टइंडीज के डोमिनिका में खेला जाएगा। भारत के समय अनुसार शाम 7:30 बजे से मैच की शुरुआत होगी। भारत का रिकॉर्ड  वेस्टइंडीज के सरजमीं पर अच्छा नहीं रह रहा है। इसलिए इस बार रोहित और उनकी टीम इस रिकॉर्ड को सही करना चाहेगी।

तो क्या रहेगी भारतीय टीम की प्लानिंग और क्या होगी उसकी प्लेइंग इलेवन? आज के इस लेख में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

शुरूआत करते हैं भारतीय बल्लेबाजों से, भारत के पास अनुभवी बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और भारतीय टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के सामने कई सारी चुनौतियाँ होंगी क्योंकि दोनों के बल्ले से ही बहुत समय से रन नहीं निकले हैं। ऐसे में अगर दोनों को टेस्ट टीम में बने रहना है तो इनके बल्ले से रन निकलना बहुत ज्यादा जरूरी है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। आज के इस मैच में बायें हाथ के इस बल्लेबाज का डेब्यू करना लगभग तय माना जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज टीम के सामने खुद को साबित करने की चुनौती होगी।

शुभमन खेलेंगे नंबर तीन पर

IND vs WI Playing 11 Today Match

टीम इंडिया की दूसरी दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को इस सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद अब जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर होगी। ओपनिंग के लिए  कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं। इस बारे में खुद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है।

कप्तान “रोहित शर्मा” ने कहा कि शुभमन गिल तीन नंबर पर खेलेंगे क्योंकि वह तीन नंबर पर खेलना चाहते हैं। शुभमन गिल ने कोच राहुल द्रविड से बात की थी और कहा था कि उन्होंने अपना सारा क्रिकेट नंबर तीन और चार पर खेला है। और इन नंबर पर वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये टीम के लिए भी अच्छा रहेगा क्योंकि इससे ओपनिंग में दायें और बायें हाथ का कॉम्बिनेशन बना रहेगा। वैसे भी टीम को ओपनिंग में एक बायें हाथ के बल्लेबाज की जरूरत थी। हमें यशस्वी के रूप में बायें हाथ का बल्लेबाज मिल गया है। हम आशा करते हैं कि वो अच्छा प्रदर्शन करेगा।

रोहित- विराट और रहाणे पर होगी नजर

IND vs WI Playing 11 Today Match

अनुभवी बल्लेबाजों की बात की जाए तो भारत के पास कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं। रोहित और विराट कोहली दोनों के लिए ही ये सीरीज बहुत अहम होने वाली है क्योंकि दोनों के बल्ले से काफी समय से रन नहीं निकले हैं। ऐसे में अगर दोनों टीम में बने रहना चाहते हैं तो दोनों के बल्ले से रन निकलना बहुत जरूरी है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज विराट को उनकी बाहर जाती हुई गेंदों से परेशान कर सकते हैं। वेस्टइंडीज की टीम में केमर रोच, शैनन गेब्रियल, अलजारी जोसेफ और अनुभवी जेसन होल्डर जैसे तेज गेंदबाज हैं।

अगर पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड पर अजर डाली जाए तो विराट और पुजारा दोनों की ही औसत तीस से कम ही रही है। लेकिन आलोचनाएं सिर्फ पुजारा की होती हैं क्योंकि उनकी विराट कोहली की जितनी फैन फॉलोइंग नहीं है। इसलिए चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा को इस सीरीज से बाहर रखा है। टीम इंडिया में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में टीम में उनका विकल्प मौजूद है। श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल भी फिट होकर फिर से टीम में वापसी कर सकते हैं।

नया चक्र-नई चुनौती

IND vs WI Playing 11 Today Match

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज है। भारत लगतार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार चुका है। और अब नए चक्र में भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी। चोटिल चल रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज से बाहर हैं। अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। मांसपेशियों में खिंचाव से ठीक होने के बाद उमेश यादव वापसी कर सकते हैं।

भारत की पेस बैटरी

IND vs WI Playing 11 Today Match

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 19 टेस्ट मैच खेलने वाले मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे। 9 टेस्ट मैच खेलने वाले शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज का साथ निभाएंगे। वैसे भारत के पास जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार के विकल्प मौजूद हैं। लेकिन इनमें से कौन अपनी जगह बना पाता है, ये देखना दिलचस्प होगा। घरेलू सीजन में उनादकट का प्रदर्शन शानदार रहा था जिसकी वजह से पिछले साल दिसंबर में 12 साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी। विकेटकीपर के रूप में भारत के पास ईशान किशन और भरत के दो विकल्प मौजूद हैं। भरत अभी तक बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाये हैं। तो वहीं दूसरी तरफ बायें हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में ज्यादा देर तक अनदेखा  करना मुश्किल होगा।

वेस्टइंडीज के सामने होगी अश्विन-जडेजा की चुनौती

IND vs WI Playing 11 Today Match

भारत के पास जहाँ मोहम्मद सिराज के जैसा तेज गेंदबाज है तो वहीं अपनी उंगलियों पर गेंद को जादूगर की तरह घुमाने वाले करिश्माई स्पिनर भी हैं। अश्विन और जडेजा की जोड़ी वेस्टइंडीज की टीम के ऊपर कहर बनकर टूट सकती है। रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में जहाँ 474 विकेट हैं तो वहीं रवींद्र जडेजा अपने टेस्ट कैरियर में 268 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *