Ind vs Wi 2nd Test Highlight 2023: बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट मैच, WTC में हुआ भारत को नुकसान
Ind vs Wi 2nd Test Highlight 2023 – भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया है। लेकिन 2 मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतने की वजह से भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। भारत को वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज में आखिरी हार साल 2002 में मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने भारत को अपने घरेलू मैदान पर 2-1 से हराया था।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हो गया है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 255 रन ही बना सकी। भारत के पास अब 183 रनों की बढ़त थी। उसे अब सिर्फ एक अच्छा स्कोर बनाना था और वेस्टइंडीज को लक्ष्य देना था। भारतीय टीम ने किया भी बिल्कुल वैसा ही। भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। वेस्टइंडीज की टीम के सामने अब 365 रनों का लक्ष्य था। जिसका पीछा करते हुए उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे। लेकिन फिर पाँचवें दिन बारिश की वजह से खेल शुरू ही नहीं हो पाया। और इस तरह भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही है 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ हो गया।
तो कैसा रहा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच, कैसे विराट ने पूरा किया पूरा किया अपना 76वां शतक और कैसे मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज को जड़ा विकेटों का पंच। ये सब जानेंगे इस आज के लेख में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
भारत की पहली पारी
पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के दोनों ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने पहले मैच की तरह ही शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन फिर यशस्वी (57) और रोहित 80 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आए शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए। लेकिन फिर विराट कोहली ने रवीन्द्र जडेजा के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। इसके बाद विराट कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर का 29वां शतक जड़ दिया। लेकिन फिर कुछ देर बाद बदकिस्मती से वो 121 रन बनाकर रन आउट हो गए। रवीन्द्र जडेजा भी 61 रनों की अच्छी पारी खेलकर रोच का शिकार हो गए।
जडेजा के बाद अश्विन (56) ने ईशान किशन (25) के साथ मिलकर कुछ रन बनाये और भारतीय टीम को 400 रनों के पार पहुँचाया। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम के बचे हुए विकेट भी गिर गए और भारतीय टीम 438 रनों पे ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से पहली पारी में विराट कोहली (121) ने शतक जड़कर सबसे ज्यादा रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से रोच और वॉरिकन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की पहली पारी
वेस्टइंडीज की भी पहली पारी में शुरुआत अच्छी रही थी। उनके दोनों ओपनर ब्रैथवेट और चंद्रपॉल के बीच (71) रनों की साझेदारी हुई। लेकिन फिर चंद्रपॉल (33) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ब्रैथवेट और मैकेंजी के बीच (46) रनों की साझेदारी होती है। मुकेश मैकेंजी का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ देते हैं। ये मुकेश का पहला इंटरनेशनल विकेट था। कुछ देर बाद ब्रैथवेट भी (75) रनों की अच्छी पारी खेलकर अश्विन का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद ब्लैकवुड को रवीन्द्र जडेजा रहाणे के हाथों कैच करवा देते हैं। जोशुआ द सिल्वा (10) रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। 208 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम आउट हो चुकी थी। इसके बाद मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी का सामना करने का साहस वेस्टइंडीज के किसी भी बल्लेबाज में नहीं था। इसी वजह से वेस्टइंडीज ने अपने बचे हुए आखिरी के पाँच विकेट 47 रनों के अंदर ही गवां दिए। और इस तरह वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन ब्रैथवेट (75) ने बनाए थे। भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा (5) विकेट लिए। वेस्टइंडीज को 255 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारत के पास अब 183 रनों की बढ़त थी। उसे बस अब एक अच्छा स्कोर बनाकर वेस्टंडीज को लक्ष्य देना था।
भारत की दूसरी पारी
भारत की दूसरी पारी में दोनों भारतीय ओपनरों ने आते ही टी-20 के अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच 11.5 ओवर में ही 98 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हो जाती है। लेकिन फिर रोहित शर्मा 44 गेंदो में (57) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। रोहित के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में यशस्वी जयसवाल भी 30 गेंदो में 38 रनों की पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद शुभमन गिल 37 गेंदो में (29) रन और ईशान किशन 34 गेंदो में (52) रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हैं। 2 विकेट के नुकसान पर 181 रनों पर भारतीय कप्तान पारी को घोषित कर देते हैं। अब इस मैच को जीतने के लिए वेस्टंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य था। तो वहीं भारत को इस मैच को जीतने के लिए 10 विकेट की जरुरत थी।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी
वेस्टइंडीज को अब इस मैच को जीतने के लिए 365 रन बनाने थे । लेकिन वेस्टइंडीज की टीम मैच को ड्रा करने के लिए खेल रही थी। वेस्टइंडीज को पहला झटका उनके कप्तान ब्रैथवेट के रूप में लगा। ब्रैथवेट (28) रन बनाकर अश्विन का शिकार हो गए। इसके बाद मैकेंजी को भी अश्विन ने (0) रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन था। भारतीय टीम को अब बस पाँचवे दिन का इंतजार था। लेकिन पाँचवे दिन वेस्टइंडीज के मैदान पर बादल छाए रहे और बारिश होती रही जिसकी वजह से अंपायरों के निरीक्षण के बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
WTC में हुआ भारतीय टीम का नुकसान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र (2023-205) में ये भारत की पहली टेस्ट सीरीज थी। वेस्टइंडीज को पहला टेस्ट मैच हराकर भारतीय टीम ने 12 अंक हासिल कर लिए थे। जब भी कोई टीम टेस्ट मैच जीतती है तो उसे 12 अंक मिलते हैं। टाई होने पर 6 और ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता हुआ मैच ड्रॉ होने की वजह से भारत को अंको का नुकसान हुआ है। क्योंकि अगर भारतीय टीम ये मैच जीत जाती तो उसे पूरे 12 अंक मिलते लेकिन बारिश की वजह से मैच ड्रॉ हो गया जिसके कारण उसे सिर्फ 4 अंको में ही संतुष्ट होना पड़ा।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। पाकिस्तान-ए ने जीता इमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब, इंडिया-ए को 128 रनों से हराया के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.