IND vs SA 1st ODI Highlights: अर्शदीप और आवेश के आगे पस्त दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, पहले वनडे में भारत की धमाकेदार जीत
IND vs SA 1st ODI Highlights – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले ही मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका पर धमाकेदार जीत दर्ज की है। इससे पहले खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर रही थी। लेकिन वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हाँसिल कर 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
IND vs SA 1st ODI Scorecard
वनडे सीरीज के इस पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आती है। लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहद खराब रहती है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फेहलुकवायो (33) और जोरजी (28) रनों की पारी खेलते हैं। जिसकी वजह से उनकी टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है।
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम की तरफ से साई सुदर्शन (55*) और श्रेयस अय्यर (52) अर्धशतक जड़ते हैं। जिसकी वजह से भारतीय टीम मात्र 16.4 ओवर में ही लक्ष्य को हाँसिल कर इस पहले वनडे मैच में धमाकेदार जीत दर्ज कर लेती है।
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच के बारे में। जहाँ भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को रौंद कर इस वनडे सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की है। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
अर्शदीप और आवेश के आगे पस्त दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का ये पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेंड्रिक्स और जोरजी पारी की शुरुआत करने मैदान में आते हैं।
लेकिन दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब होती है। पारी के दूसरे ओवर में ही हेंड्रिक्स को अर्शदीप सिंह बिना खाता खोले ही बोल्ड कर देते हैं। इसके बाद अगली ही गेंद पर अर्शदीप नए बल्लेबाज वैन डेर डूसन को भी (0) के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर देते हैं। लगातार 2 झटके लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दबाव में आ जाती है।
लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्करम बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं। मार्करम थोड़ा संभल कर बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन दूसरी तरफ जोरजी तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी होती है। लेकिन उसके बाद जोरजी (28) रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार हो जाते हैं। यहाँ से दक्षिण अफ्रीका के लगातार विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं।
इसके बाद मार्करम और क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 50 रनों के पार ले जाते हैं। लेकिन पहले तो क्लासेन (6) रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। उसके बाद अगले ही ओवर में मार्करम भी (12) रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। नए बल्लेबाज मिलर (2) और मुल्डर (0) रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं।
दक्षिण अफ्रीका की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम 80 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन फिर फेहलुकवायो एक तरफ से दक्षिण अफ्रीका की टीम को संभाल लेते हैं। लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चालू था। महाराज (4) रन बनकर आउट हो जाते हैं।
अब फेहलुकवायो भी (33) रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो जाते हैं। लेकिन आउट होने से पहले वो दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 100 रनों के पार पहुँचा देते हैं। इसके बाद बर्गर भी (7) रन बनाकर चलते बनते हैं। अब दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त हो जाती है। शम्शी (11*) रन बनाकर नाबाद रहते हैं।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फेहलुकवायो सबसे ज्यादा (33) रनों की पारी खेलते हैं। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह (5), आवेश खान (4) और कुलदीप यादव को (1) विकेट मिलता है।
साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक से जीता भारत
अब भारतीय टीम को इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हाँसिल करने के लिए 50 ओवर में मात्र 117 रन बनाने थे। जो उसके लिए बहुत आसान था। इस वनडे सीरीज में भारत की तरफ से ऋतुराज गायकवाड और साईं सुदर्शन इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आते हैं। लेकिन ऋतुराज गायकवाड ज्यादा देर मैदान में नहीं टिक पाते हैं और मात्र (5) रन बनाकर मुल्डर का शिकार हो जाते हैं।
इसके बाद तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आते हैं। अय्यर और सुदर्शन दोनों शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते हैं। जिसकी वजह से जल्द ही भारतीय टीम का स्कोर 50 रनों के पार चला जाता है। इसके बाद दोनों बल्लेबाज थोड़ा तेजी से रन बनाना शुरू कर देते हैं।
दोनों बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देख कर ऐसा लग रहा था कि मानों ये दोनों किसी दूसरी ही पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। देखते ही देखते दोनों बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा कर लेते हैं और भारतीय टीम के स्कोर को 100 रनों के पार ले जाते हैं। लेकिन फिर जीत के बिल्कुल करीब पहुँचकर श्रेयस अय्यर फेहलुकवायो का शिकार हो जाते हैं। अय्यर (52) रनों की पारी खेलकर आउट हो जाते हैं।
इसके बाद साईं सुदर्शन और नए बल्लेबाज तिलक वर्मा भारतीय टीम को ये मैच जिता देते हैं। इस तरह भारतीय टीम 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर इस पहले वनडे मैच को 8 विकेट से अपना नाम कर लेती है। साई सुदर्शन (55*) और तिलक वर्मा (1*) रन बनाकर नाबाद रहते हैं।
भारत की तरफ से साईं सुदर्शन सबसे ज्यादा (55*) रनों की पारी खेलते हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मुल्डर और फेहलुकवायो को 1-1 विकेट मिलता है। तो इस तरह भारतीय टीम पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेती है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। IND vs SA 3rd T20 Highlights: करो या मरो के मैच में जीता भारत, सूर्या के शतक के बाद कुलदीप के पंजे से हारा दक्षिण अफ्रीका के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.