IND vs IRE 3rd T20 Highlights: भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की

0
IND vs IRE 3rd T20 Highlights

IND vs IRE 3rd T20 Highlights

IND vs IRE 3rd T20 Highlights – भारत और आयरलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जोकी 23 अगस्त को डबलिन में खेला जाना था वो बारिश की वजह से रद्द हो गया है। ये मैच बिना टॉस किए ही रद्द हो गया था। क्योंकि जब शाम 7 बजे टॉस का टाइम हुआ तो सारे समय बारिश हो रही थी। जिसकी वजह से टॉस भी नहीं हो पाया था। बहुत समय तक बारिश के रुकने का इंतजार किया गया लेकिन जब काफी समय होने के बाद भी बारिश नहीं रुकी तो अंपायरों के फैसले के बाद मैच को रद्द कर दिया गया था।

कुछ ऐसी रही सीरीज

इससे पहले भारतीय टीम ने इस तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला और दूसरा मुकाबला जीत लिया था। पहले मैच में भी बारिश ने रुकावट डाली थी। जिसमें आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करी थी और भारतीय टीम को 140 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम छठे ओवर में बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन तभी बारिश शुरू हो जाती है। जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ जाता है। काफी समय बाद भी जब बारिश नहीं रूकती है तो मैच को डकवर्थ-लुईस नियम के हिसाब से भारतीय टीम को 2 रनों से विजेता घोषित कर दिया जाता है। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे आयरलैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई। जिसकी वजह से आयरलैंड की टीम को 33 रनों से ये दूसरा टी20 मैच हरना पड़ा। आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतते ही भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया था।

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप पास करने का मौका था। लेकिन बारिश ने सारा काम खराब कर दिया था। जिसकी वजह से तीसरा मुकाबला शुरू ही नहीं हुआ और बिना टॉस के ही इस मैच को रद्द करना पड़ा। इससे पहले भारतीय टीम साल 2018 और 2022 में आयरलैंड को क्लीन स्वीप कर चुकी है। भारत और आयरलैंड के बीच ये तीसरी टी20 सीरीज थी। जिसमें भारतीय टीम ने लगातार आयरलैंड को तीसरी बार टी20 सीरीज में हराया है। तीनों सीरीज में सबसे खास बात ये थी कि ये तीनों सीरीज आयरलैंड में खेली गई थी और तीनों सीरीज में भारतीय टीम ने आयरलैंड को हराकार सीरीज अपना नाम की है।

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारत ने अब तक आयरलैंड के खिलाफ एक भी हार का सामना नहीं किया है। दोनों देशों की टीम के बीच अब तक कुल 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम को 7 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है तो वहीं आखिरी यानी आठवें मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। अगर इस आखिरी मुकाबले में बारिश नहीं होती और आयरलैंड इस मैच को जीत जाता तो ये आयरलैंड की भारत पर पहली और ऐतिहासिक जीत होती। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और भारतीय टीम ने 2-0 से ये सीरीज जीत ली।

युवाओं को मिला मौका

IND vs IRE 3rd T20 Highlights

भारत और आयरलैंड की बीच इस सीरीज में युवाओं को पूरा मौका मिला था। बुमराह की कप्तानी वाली इस भारतीय टीम में सभी नए और युवा चेहरे को सामने लाया गया और उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया गया था। युवाओं से भरी इस भारतीय टीम को अगले महीने चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिहाज से देखा जा रहा था। क्योंकि सभी सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारी में रहेंगे। जिसकी वजह से भारत की दूसरे दर्जे की टीम को अगले महीने चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भेजा जाएगा। एशियाई खेलों में इस युवा टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार बाहर बैठने के बाद ऋतुराज को आयरलैंड के खिलाफ लगातार 2 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में तो ऋतुराज कुछ खास नहीं कर पाये थे। लेकिन दूसरे मुकाबले में ऋतुराज ने शानदार (58) रनों की पारी खेली थी।

आयरलैंड के खिलाफ खेली गई इस सीरीज को रिंकू सिंह के लिए भी याद किया जाएगा। रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। आयरलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने अपना डेब्यू किया था। रिंकू को पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसकी वजह से उन्होंने इस मैच को यादगार बना दिया था।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। एशिया कप क्रिकेट का इतिहास और रोचक जानकारी के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *