Happy New Year 2024: इस बार भारतीय टीम ऐसे करेगी नए साल का स्वागत, कौन-कौन होगा शामिल, जानिए सब
Happy New Year 2024 – भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेले गए साल के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम को 1 पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त मिली है। मेजबान टीम ने भारत को 3 दिन के अंदर ही सेंचुरियन टेस्ट मैच में धूल चटा दी है। जिसके बाद भारतीय टीम पर कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार दक्षिण अफ्रीका से उसकी धरती पर एक बार भी टेस्ट सीरीज ना जीतने का कलंक अपने माथे से मिटाने गई थी। लेकिन पहले ही टेस्ट मैच में हार के बाद उसका ये सपना इस बार भी टूट गया है। भारतीय टीम पिछले 31 सालों से दक्षिण अफ्रीका से एक बार भी टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही है।
भारतीय टीम इस दौरे से पहले 8 बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दौरा कर चुकी है। जहाँ 7 बार उसे टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं 1 बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टेस्ट सीरीज ड्रा खत्म हुई थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू होगा। जहाँ भारतीय टीम की नजर नए साल पर जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी।
भारतीय टीम मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से कैपटाउन के न्यूलैंड मैदान पर खेलेगी। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम कैपटाउन पहुँच जाएगी। दक्षिण अफ्रीका से मुकाबले में हार के बाद कहा ये जा रहा है कि भारतीय टीम कैपटाउन के टीम होटल में ही हैप्पी न्यू ईयर 2024 सेलिब्रेट कर सकती है।
बात करें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तो उन्होंने पिछले साल परिवार के साथ मालदीव में नया साल सेलिब्रेट किया था। वहीं विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ दुबई में साल 2023 का स्वागत किया था।
दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे पर टीम होटल में मनाया गया था नया साल
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के दौर पर गई थी। जहाँ भारतीय टीम ने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 113 रनों से हराया था। उस समय भारतीय टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से धूल चटाने के बाद भारतीय टीम ने सेंचुरियन के टीम होटल में ही अपनी जीत और नए साल का जश्न मनाया था।
ये टेस्ट मैच भी बॉक्सिंग-डे के मौके पर खत्म हो गया था। इस टीम में कप्तान विराट कोहली के अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत ये सब शामिल थे। तब अश्विन ने पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के साथ सोशल पर एक फोटो शेयर की थी। जिसमें सभी खिलाड़ी एक बड़े से केक के साथ नजर आ रहे थे।
नए साल के जश्न में ये खिलाड़ी होंगे शामिल
भारतीय टीम भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार गई हो। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई है कि नए साल पर उनकी टीम उनके प्रशंसकों की निराश नहीं करेगी और पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।
बात करें नए साल की तो नए साल के जश्न में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, आर-अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ भी इस महफिल का हिस्सा हो सकते हैं। भारतीय टीम के ये सभी सदस्य इस बार कैपटाउन के टीम होटल में ही नया साल मनाएँगे।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। India vs South Africa Test Live Streaming: 3 दिन और 1263 गेंदो में सिमट गया पहला टेस्ट मैच, दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद भारत के नाम दर्ज हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.