Eng vs Aus Ashes 2023 1st Test Highlights: बेन स्टोक्स के फैसले ने उड़ाए सबके होश, कमिंस ने छीनी इंग्लैंड से जीत
Eng vs Aus Ashes 2023 1st Test Highlights – इंग्लैंड के एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक जीत हासिल कर ली है। इंग्लैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की टीम को 281 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। तो कैसा रहा एशेज सीरीज का पहला मैच, आखिर क्या हुआ इस एशेज सीरीज का पहले मैच में और आखिर बेन स्टोक्स ने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से सब हैरान रह गए।
तो आज इस लेख में हम बात करने वाले हैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बारे में। मेरे नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीत कर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच का विजयी शॉट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिरने के बाद जब सबको ये लग रहा था कि इंग्लैंड ये मुकाबला जीत जाएगी तब पैट कमिंस ने स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन के साथ मिलकर 55 रनों की अहम साझेदारी कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
Eng vs Aus 1st Test Highlight
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की तरफ़ से बल्लेबाजी करने आये जैक क्रॉली और बेन डकेट ने इंग्लैंड की पारी की शुरुआत की। लेकिन डकेट ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक न सके और 12 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार हो गए। लेकिन जैक क्रॉली मैदान पर डेट हुए थे लेकिन कुछ देर बाद वो भी 61 रन बनाकर आउट हो गए। अब इंग्लैंड के विकेट गिरने शुरू हो गए लेकिन तभी जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई और फिर जॉनी बेयरस्टो 78 गेंद में 78 रन की तेज तर्रार पारी खेल कर आउट हो गए।
बेयरस्टो के आउट होते ही इंग्लैंड के दोबारा विकेट गिरने शुरू हो गए। इस चीज को देख कर जो रूट ने तेजी से खेल कर रन बनाना शुरू कर दिया और इसी बीच उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया। जो रूट 118 रन बनाकर बहुत ही अच्छी तरह से खेल रहे थे लेकिन तभी अचानक इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की पारी को घोषित करने का ऐलान कर दिया। स्टोक्स के इस फैसले को देख कर हर कोई हैरान था क्योंकि किसी टेस्ट मैच के पहले ही दिन पारी को घोषित करना कोई आम बात तो है नहीं।
इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा रन जो रूट (118) ने बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की। डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म यहाँ भी जारी रही और वो 9 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हो गए। वॉर्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 और विकेट जल्दी ही गवां दिए। लेकिन दूसरी तरफ से उस्मान ख्वाजा टिके हुए थे और उनका साथ देने आए थे ट्रैविस हेड। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। 50 रन बनाकर हेड भी आउट हो जाते हैं।
कैमरून ग्रीन (38), एलेक्स कैरी (66) और पैट कमिंस (38) की मदद से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुँच जाता है। इसी बीच उस्मान ख्वाजा अपना शतक पूरा कर लेते हैं और अपनी टीम के स्कोर को 350 के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन उसके बाद 141 रनों की शानदार पारी खेलते समय वो रॉबिन्सन की गेंद पर बोल्ड हो जाते हैं। इसके कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी 386 रनों पे सिमट जाती है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा (141) ने बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा विकेट स्टुअर्ड ब्रॉड (3) ने लिए थे। इंग्लैंड टीम के पास केवल 7 रनों की मामूली बढ़त थी। यहाँ से अब इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए एक अच्छा स्कोर बनाना बहुत जरूरी था।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
एक बार फिर से इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करने आए जैक क्रॉली और बेन डकेट सस्ते में निपट गए। इंग्लैंड ने अपने शुरूआती 3 विकेट सस्ते में ही गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। दोनों 46-46 रन की पारी खेल कर नाथन लियोन का शिकार हो गए। इसके बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी 43 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।
धीरे-धीरे इसी तरह इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी आउट हो गए। इंग्लैंड की टीम ने इस पारी में 273 रन बनाए। इस पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रूट (46) और हैरी ब्रूक (46) ने बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से नाथन लियोन ने इस पारी में सबसे ज्यादा (4) विकेट लिए थे। इंग्लैंड की पहली पारी की 7 रनों की बढ़त की वजह से अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 281 रनों की जरुरत थी।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। उस्मान ख्वाजा (65) और डेविड वार्नर (36) रनों की पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। पाँचवे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 174 रन बनाने थे। बारिश की वजह से मैच में काफी परेशानी हो रही थी और इस वजह से अंपायरों ने 90 ओवर घटाकर 67 ओवर कर दिए। अब ऑस्ट्रेलिया को 67 ओवरों में 174 रन बनाने थे।
बारिश के बाद खेल शुरू होता है और कुछ देर बाद ही ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने भी शुरू हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पा रहा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पारी को संभाला। पैट कमिंस ने नाथन लियोन के साथ मिलकर 55 रनों की अजय साझेदरी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच का विनिंग शॉट भी कप्तान पैट कमिंस के बल्ले से ही निकला था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए और इस मैच को जीत लिया था। साथ ही वह अब एशेज सीरीज में 1-0 से आगे हैं।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.