Eng vs Aus 5th Test Highlight: इंग्लैंड ने जीता आखिरी टेस्ट मैच, सीरीज हुई 2-2 से ड्रा

0
Eng vs Aus 5th Test Highlight

Eng vs Aus 5th Test Highlight

Eng vs Aus 5th Test Highlight – इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पाँचवे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकार पाँच मैचों की एशेज सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है। सीरीज का पाँचवा और आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल के मैदान पर खेला गया था। जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हराकर आखिरी टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। एशेज सीरीज का चौथा मैच बारिश की वजह से ड्रा होने के कारण पाँच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करली है। लेकिन पिछली एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया के जीतने की वजह से एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी।

तो कैसा रहा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच, कैसे इंग्लैंड ने हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया और कैसे अपने आखिरी टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने नाम किया एक अनोखा रिकॉर्ड, ये सब जानेंगे इस आज के ब्लॉग में। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

2023 एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पे जबरदस्त जीत हासिल कर पाँच मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रा कर दिया है। एशेज सीरीज के  शुरूआती 2 मैच हारने के बाद इंग्लैंड टीम के ऊपर सीरीज में वापसी करने का दबाव बहुत ज्यादा था। सबको ये लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बहुत ही आसानी के साथ इस एशेज सीरीज को अपना नाम कर लेगी लेकिन किसी को क्या ही पता था कि आने वाले मैचों में इंग्लैंड की टीम अपने प्रदर्शन से सभी को इस तरह हैरान कर देगी। ऑस्ट्रेलिया से शुरूवाती 2 मैच देखने के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त जीत हांसिल की। इसके बाद चौथा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया और अब आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 की बाराबरी पे खत्म किया है।

कुछ ऐसा रहा आखिरी टेस्ट मैच

Eng vs Aus 5th Test Highlight

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक के (85) रनों की बदौलत 283 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने सबसे ज्यादा (4) विकेट चटकाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ के (71) रनों की बदौलत 295 रन बना लेती है। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स सबसे ज्यादा (3) विकेट लेते हैं।

इसके बाद इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में क्रॉली (73), रूट (91) और बेयरस्टो (78) की मदद से 395 रन बना लेती है। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन रूट (91) बनाते हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस बार भी स्टार्क ही सबसे ज्यादा (4) विकेट लेने में कामयाब होते हैं। पहली पारी में इंग्लैंड से 12 रन ज्यादा बनाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 384 रनों का लक्ष्य मिलता है। 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बहुत अच्छी होती है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 135 रन था। यहाँ से सबको ये लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जायेगी। लेकिन पाँचवे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजो ने कमाल कर दिया।

डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 140 रनों की शानदार साझेदारी होती है। लेकिन फिर डेविड वार्नर (60) और उस्मान ख्वाजा (72) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। दोनों के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ (54) और ट्रैविस हेड (43) ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुछ रन बना पाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों का रन ना बना पाना ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ जाता है। ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी के 7 विकेट मात्र 70 रनों के अंदर ही गवां देती है। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को 49 रनों से हार जाती है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा (72) के बल्ले से निकलते हैं। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट क्रिस वोक्स (4) को मिलते हैं। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब क्रिस वोक्स को मिलता है। मिचेल स्टार्क को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया जाता है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास

Stuart broad retirement

इंग्लैंड टेस्ट टीम के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट मैच से संन्यास ले लिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पाँचवा टेस्ट मैच उनके टेस्ट कैरियर का आखिरी टेस्ट मैच था। क्रिकेट के बहुत सारे दिग्गज ब्रॉड के इस फैसले से थोड़ा हैरान हैं क्योंकि उनके बॉलिंग पार्टनर जेम्स एंडरसन की उम्र 41 साल है और वह अभी भी इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं जबकी स्टुअर्ट ब्रॉड की उम्र 37 साल है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अपने आखिरी मैच में ब्रॉड ने 4 विकेट हासिल किए थे। स्टुअर्ड ब्रॉड ने अपने टेस्ट कैरियर के 167 मैचों में कुल 604 विकेट चटकाए हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अपने आखिरी टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रच कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है जो 146 सालों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं बन पाया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और गेंदबाजी करते समय अपनी आखिरी गेंद पर विकेट हासिल किया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने अपने आखिरी मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाया हो और गेंदबाजी में आखिरी गेंद पर विकेट हासिल किया हो। एशेज 2023 में स्टुअर्ड ब्रॉड विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। ब्रॉड ने इस एशेज सीरीज में कुल (22) विकेट चटकाये हैं जबकी मिशेल स्टार्क (23) विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। ब्रॉड के संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह सहित कई खिलाड़ियों ने उन्हें उनके नये सफर के लिए शुभकामनाएं दी।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। वेस्टइंडीज ने भारत को बुरी तरह से हराया, सीरीज हुई 1-1 से बराबर के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *