Aus vs Pak 2nd Boxing Day Test: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, तोड़ा इस बल्लेबाज का महारिकॉर्ड
Aus vs Pak 2nd Boxing Day Test – एक तरफ जहाँ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच चल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पाकिस्तान की टीम के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने इतिहास रच कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर कर लिया है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को बॉक्सिंग डे के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त ओपनर डेविड वार्नर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे के पहले दिन डेविड वार्नर ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
डेविड वॉर्नर से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी थे। लेकिन अब वार्नर ने अपने शानदार खेल के चलते उन्हें तीसरे नंबर पर खिसका दिया है और खुद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं।
वार्नर ने तोड़ा स्टीव वॉ का महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का ये दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। जहाँ पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 38 रन ही बना पाते हैं।
इस 38 रनों की पारी के दम पर वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल (18515) रन बना लिए हैं। जिसकी वजह से वो स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जाते हैं। अब उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में (8689), वनडे में (6932) और टी-20 में (2894) रन हैं।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेविड वार्नर को किस्मत का भी खूब साथ मिला था। क्योंकि इस मैच में उनका एक आसान सा कैच पारी के तीसरे ही ओवर में छूट गया था। ये कैच शाहीन अफरीदी की गेंद पर अब्दुल्ला शफीक से छूठा था। उस समय वार्नर महज 2 रन बनाकर खेल रहे थे ।
लेकिन इसके बाद वार्नर अपनी पारी को आगे बढ़ाना शुरू करते हैं और कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हैं। जिसकी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते हैं। लेकिन फिर कुछ देर बाद वार्नर अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाते हैं और 38 रन बनाकर आगा सलमान का शिकार हो जाते हैं।
लेकिन आउट होने से पहले डेविड वार्नर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज के रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ खिलाड़ी डेविड वार्नर के इंटरनेशनल रनों की संख्या 371 मैचों की 460 पारियों में (18,515) रन हो गई है। ये रन वार्नर ने 42.56 की शानदार औसत के साथ बनाए हैं।
बात करें स्टीव वॉ की तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल कैरियर में 35 शतक और 95 अर्धशतक जड़े थे। फिल्हाल अब वार्नर से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। रिकी पोंटिंग ने अपने क्रिकेट कैरियर में कुल 559 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 45.84 की शानदार औसत के साथ (27368) रन बनाए हैं।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 71 शतक और 146 अर्धशतक जड़े हैं। इसी वजह उनके नाम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। फिल्हाल अभी रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड के आस-पास कोई भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मौजूद नहीं है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। 2024 IPL Auction: आईपीएल इतिहास का सबसे महँगा खिलाड़ी, रोहित, कोहली, धोनी सबको पछाड़ा के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.