Australia vs Pakistan U19 World Cup Semifinal: साँसे रोक देने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत, आखिरी ओवर में पाकिस्तान को हराकर छठी बार बनाई फाइनल में जगह
Australia vs Pakistan – अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया था। जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में छठी बार अपनी जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस साँसे रोक देने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीत नसीब होती है। जिसकी वजह से वो फाइनल में एंट्री कर लेती है। फाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आई भारतीय टीम के साथ होगा।
Aus vs Pak U19 World Cup Semifinal Highlights
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस दूसरे सेमीफाइनल मैच में हमें एक साँसे रोक देने वाला मैच देखने को मिला है। जहाँ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरती है। लेकिन उसकी शुरुआत बहुत ही खराब होती है। ऑस्ट्रेलिया के टॉम स्ट्राकर के आगे पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी पानी भरते हुए नजर आते हैं। लेकिन फिर अजान अवैस और अराफत मिन्हास दोनों बल्लेबाज (52-52) रनों की पारी खेलते हैं। जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 48.5 ओवर में 179 रन बनाकर सिमट जाती है।
अब सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 180 रनों का लक्ष्य मिलता है। कहने को तो ये छोटा सा ही लक्ष्य था। लेकिन सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में ये छोटा लक्ष्य भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत बड़ा दिखने लगता है। पाकिस्तान की तरह ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रहती है।
एक के बाद एक उसके लगातार विकेट गिरते चले जाते हैं। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में आ जाती है। लेकिन अंतिम ओवर में मैकमिलन चौका जड़कर न सिर्फ इस रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाते हैं। बल्कि छठी बार अपनी टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुँचा देते हैं।
टॉम स्ट्राकर की घातक गेंदबाजी के आगे बिखर गई पाकिस्तानी टीम
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है और पाकिस्तानी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करती है। पाकिस्तान की तरफ से शमील हुसैन और शाहजेब खान पारी की शुरुआत करने मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज सेमीफाइनल की इस बड़े मुकाबले में बहुत ही संभल कर बल्लेबाजी करते हैं।
लेकिन जल्द ही टॉम स्ट्राकर पाकिस्तान की टीम को पहला झटका दे देते हैं। शमील हुसैन (17) रन बनाकर ओलिवर को कैच दे बैठते हैं। अगले ओवर में शाहजेब (4) रन बनाकर कैलम का शिकार हो जाते हैं। कुछ देर बाद नए बल्लेबाज साद बेग (3) रन बनाकर टॉम स्ट्राकर का शिकार हो जाते हैं। अब अहमद हसन (4) को मैकमिलन एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज देते हैं।
इसके बाद हारून अरशद (8) रन बनाकर माहिल बियर्डमैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। मात्र 79 रनों के अंदर ही पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट जाती है। अब पाकिस्तान की टीम बुरी तरह लड़खड़ाने लगती है। ऐसे में अजान अवैस और अराफत मिन्हास पाकिस्तान की पारी को संभालते हैं। दोनों बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के स्कोर को 100 रनों के पार ले जाते हैं।
इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी कर रहे अजान अपना अर्धशतक भी पूरा कर लेते हैं। अब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम की गाड़ी वापस पटरी पर आ गई है। लेकिन तभी टॉम स्ट्राकर अपना अर्धशतक पूरा कर खेल रहे अजान को रयान हिक्स के हाथों कैच करवा देते हैं। अब अराफत नए बल्लेबाज उबैद के साथ मिलकर पाकिस्तान के स्कोर को 150 रनों के पार ले जाते हैं।
इसके बाद अराफत अपना अर्धशतक भी पूरा कर लेते हैं। लेकिन थोड़ी ही देर बाद अराफत (52) रनों की पारी खेलकर टॉम कैंपबेल का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद पाकिस्तान के बचे हुए खिलाड़ी उबैद (6), जीशान (4) और अली रजा (0) रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। इस तरह पाकिस्तान की पूरी टीम 48.5 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो जाती है। पाकिस्तान की तरफ से अजान (52) और अराफत (52) सबसे ज्यादा रन बनाते हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉम स्ट्राकर सबसे ज्यादा (6) विकेट लेते हैं।
रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत
अब सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 50 ओवर में 180 रन बनाने थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हैरी डिक्सन और सैम कॉन्स्टस इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस बड़े मुकाबले में संभल कर शुरुआत करती है। लेकिन उसे भी पाकिस्तान की तरह ही शुरूआती झटके लगने शुरू हो जाते हैं। सैम कॉन्स्टस (14) रन बनाकर अली रजा की गेंद पर बोल्ड हो जाते हैं।
इसके बाद ह्यूग वीबजेन (4), हरजस सिंह (5) और रयान हिक्स (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट जाते हैं। सेमीफाइनल के इस बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी लड़खड़ाने लगती है। ऐसे में हैरी डिक्सन और ओलिवर पीक ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालते हैं। दोनों बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू करते हैं। दोनों बल्लेबाजों की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुँच जाता है।
इसी बीच हैरी डिक्सन अपना अर्धशतक पूरा कर लेते हैं। लेकिन तभी हैरी डिक्सन (50) रन बनाकर अराफत मिन्हास का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद ओलिवर नए खिलाड़ी कैंपबेल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को आगे बढ़ाते हैं। दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी होती है। कैंपबेल (25) रन बनाकर अराफत मिन्हास की गेंद पर बोल्ड हो जाते हैं।
इसके बाद ओलिवर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 150 रनों के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो (49) रन बनाकर अली रजा का शिकार हो जाता है। इसके बाद टॉम स्ट्राकर (3) और महली बियर्डमैन (0) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर चुके थे। मुकाबला अब आखिरी ओवर तक चला जाता है।
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3 रनों जरूरत होती है। ऐसे में मैकमिलन पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को ये मैच जिता देते हैं और अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एंट्री करवा देते हैं। इस तरह 49.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को अपने नाम कर लेती है और अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में छठी बार अपनी एंट्री ले लेती है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हैरी डिक्सन सबसे ज्यादा (50) रनों की पारी खेलते हैं। पाकिस्तान की तरफ से अली रजा सबसे ज्यादा (4) विकेट लेते हैं। अब 11 फरवरी को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम का सामना करेगी। तो देखते हैं कि कौन-सी टीम वर्ल्ड कप का ये खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो पाती है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। IND vs SA U19 World Cup Highlights: सेमीफाइनल में भारत की रोमांचक जीत, दक्षिण अफ्रीका को हराकर नौवीं बार फाइनल में बनाई जगह के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.