द हंड्रेड – इतिहास में पहली बार खेला गया सुपर ओवर से भी छोटा मैच, मुकाबला टाई होने पर लिया गया ये फैसला
द हंड्रेड – क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होता है जब कोई मैच सुपर ओवर से भी कम गेंदों का खेला जाता है। दअरसल इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में 2 टीमों के बीच मैच टाई हो जाता है। ये मैच साउथर्न ब्रेव और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच खेला जाता है। मैच टाई होने की वजह से मुकाबला सुपर ओवर में पहुँच जाता है। लेकिन इस टूर्नामेंट के नियम के हिसाब से सुपर ओवर 6 नहीं बल्कि 5 गेंदों का रखा जाता है।
टी20 और वनडे क्रिकेट में मैच टाई होने के बाद कई बार मैच का नतीजा सुपर ओवर के लिए निकाला जाता है। टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में दोनों टीमों को 6-6 गेंद खेलने का मौका मिलता है। 6 गेंदो के दौरान जो भी टीम ज्यादा रन बनाती है वो विजेता कहलाती है।
मगर क्या आपने कभी 5 गेंदों का सुपर ओवर देखा या सुना है। शायद नहीं, मगर इंग्लैंड में अभी हंड्रेड टूर्नामेंट में ऐसा देखने को मिला है। जहाँ 5-5 गेंदों का सुपर ओवर खेला जाता है। जैसा कि इसका नाम है हंड्रेड तो इसके नियम भी अलग होंगे। द हंड्रेड टूर्नामेंट में सभी मुकाबले 100-100 गेंदो के होते हैं।
5 गेंदों का सुपर ओवर
इस टूर्नामेंट के सुपर ओवर के नियम के बारे में दुनिया को तब पता चलता है जब 17 अगस्त शनिवार को साउथर्न ब्रेव और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला टाई हो जाता है। साउथर्न ब्रेव बनाम बर्मिंघम फीनिक्स के बीच मुकाबला टाई होने के बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से निकालने का फैसला किया जाता है। जिसमें दोनों टीमों को 5-5 गेंद खेलने का मौका दिया जाता है।
बर्मिंघम फीनिक्स की टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरती है। लेकिन जोफ्रा आर्चर की आग उगलती गेंदों के आगे बर्मिंघम की टीम जूझती हुई नजर आती है और मात्र 7 रन ही बना पाती है। इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए साउथर्न ब्रेव की टीम 4 गेंदो में 2 चौके लगाकर इस मुकाबले को जीतकर अपने नाम कर लेती है और शानदार तरीके से फाइनल में प्रवेश कर लेती है।
साउथर्न ब्रेव की शानदार जीत
बात करें इस मुकाबले की शुरुआत की तो बर्मिंघम फीनिक्स की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। बर्मिंघम की शानदार गेंदबाजी के सामने साउथर्न ब्रेव की टीम 126 रन ही बना पाती है और बर्मिंघम को 127 रनों का लक्ष्य देती है। साउथर्न की तरफ से उनके कप्तान जेम्स विंग्स सबसे ज्यादा (43) रनों की पारी खेलते हैं।
अब 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बर्मिंघम फीनिक्स की टीम भी 100 गेंदो में 126 रन ही बना पाती है। जिसकी वजह से मुकाबला टाई हो जाता है। बर्मिंघम की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन सबसे ज्यादा 34 गेंदो में (55) रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। लेकिन 3 गेंद पहले वो आउट हो जाते हैं। जिसकी वजह से उनकी टीम इस मुकाबले में पिछड़ जाती है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। CSK मेगा ऑक्शन 2025: आईपीएल 2025 में इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी सीएसके, देखें पूरी जानकारी के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.