टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज, 2 भारतीय खिलाड़ी भी हैं शामिल

0
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज – क्रिकेट में टेस्ट मैच, क्रिकेट का सबसे लंबा चलने वाला प्रारूप है। टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के सब्र की असली अग्नि परीक्षा होती है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज को आते ही बल्ला चलाने की जरूरत नहीं होती है बल्कि यहाँ पर बल्लेबाज को बहुत ही संयम के साथ गेंद को खेलना होता है। इसमें बल्लेबाज को कोई भी जोखिम भरे शॉट्स खेलने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में जीरो रन बनाकर आउट हो जाता है तो उसके लिए बेहद शर्म की बात होती है।

टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टेस्ट मैच में कई बार बिना खाता खोले ही आउट गए हैं। आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज के बारे में।

तो मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

1. कर्टनी वॉल्श

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मैच  – 132

पारी  – 185

शून्य  – 43

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में सबसे पहला नाम है वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी कर्टनी वॉल्श का। वॉल्श ने अपने 17 साल के क्रिकेट करियर में कुल 132 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 185 बार बैटिंग करने का मौका मिला लेकिन 43 बार उन्हें शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। वॉल्श वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों में से एक प्रमुख गेंदबाज हुआ करते थे। टेस्ट क्रिकेट में इनके नाम 519 विकेट है।

2. स्टुअर्ट ब्रॉड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मैच  – 162

पारी – 236

शून्य – 39

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का। वैसे तो टेस्ट मैच में स्टुअर्ड ब्रॉड इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाज हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर वो अच्छी खाँसी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। ब्रॉड ने अब तक खेले अपने 162 मैचों की 236 पारियों में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाये हैं। साथ ही उन्हें 39 बार शून्य के स्कोर पर वापस पवेलियन लौटना पड़ा है।

3. क्रिस मार्टिन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मैच – 71

पारी – 104

शून्य – 36

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस मार्टिन। मार्टिन ने अपने टेस्ट कैरियर में खेले 71 मैचों की 104 पारियों में 123 रन बनाए हैं। जिसमें उन्हें 36 बार बिना खाता खोले ही वापस लौटना पड़ा।

4. ग्लेन मैक्ग्रा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मैच – 124

पारी – 138

शून्य – 35

इस अनोखी लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैक्ग्रा। इन्होंने अपने खेले गए 124 टेस्ट मैचों की 138 पारियों में 641 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। मैक्ग्रा के नाम टेस्ट मैचों में 35 बार शून्य के स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

5. शेन वॉर्न

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मैच – 145

पारी – 199

शून्य – 34

अगला नाम भी ऑस्ट्रेलिया के एक महान खिलाड़ी का है जिसने अपनी गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजों को खूब नचाया है और वो नाम है शेन वॉर्न। शेन वार्न को टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही अच्छा गेंदबाज माना जाता है। गेंदबाजी के साथ-साथ शेन वॉर्न ठीक ठाक बल्ला भी चला लेते हैं। टेस्ट क्रिकेट में इनके नाम 145 मैचों की 199 पारियों में 3154 रन हैं। साथ ही इनके नाम 34 बार शून्य के स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड है।

6. मुथैया मुरलीधरन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मैच – 133

पारी – 164

शून्य – 33

अब बारी आती है छठे नंबर की। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। बैटिंग के मामले में इन्होंने 11.67 की औसत के साथ 1261 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। मुरलीधरन अपने टेस्ट कैरियर में 33 बार बिना खाते खोले आउट हुए हैं।

7. इशांत शर्मा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मैच – 105

पारी – 188

शून्य – 32

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में सातवें नंबर पर नाम आता है ईशांत शर्मा का। ईशांत शर्मा एक भारतीय तेज गेंदबाज है। इनके नाम 105 मैचों में 311 विकेट हैं। साथ ही साथ इन्होंने 188 पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 785 रन बनाए हैं। ईशांत शर्मा अपने टेस्ट मैच के कैरियर में 32 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।

8. जहीर खान

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मैच – 92

पारी – 127

शून्य – 29

इस लिस्ट में भारत का एक और खिलाड़ी शामिल है जिसका नाम है जहीर खान और ये भी एक गेंदबाज ही है। जहीर के नाम 92 मैचों में 311 विकेट हैं। साथ ही साथ इन्होंने 127 पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से 1231 रन बनाए हैं। जहीर खान टेस्ट क्रिकेट में 29 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए है।

9. जेम्स एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मैच – 179

पारी – 250

शून्य – 28

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं। जेम्स एंडरसन इंग्लैंड टीम के लिए पिछले कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। एंडरसन ने 179 टेस्ट मैचों की 250 पारियों में 1312 रन बनाए हैं। जिसमें वो 28 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।

10. मर्विन डीलॉन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

मैच – 38

पारी – 68

शून्य – 26

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी मर्विन डीलॉन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं। मर्विन डीलॉन ने अपने टेस्ट कैरियर में 38 मैचों की 68 पारियों में बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्हें 26 बार शून्य के स्कोर पर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *