आईपीएल 2024: घोषना हुई आईपीएल के पहले चरण के पहले शेड्यूल की, पहले ही मुकाबले में भिड़ेंगी ये 2 जबरदस्त टीमें

0
आईपीएल 2024

आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 – आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन 17 भारत में ही होने वाला है और अब इस साल होने वाले आईपीएल के पहले शेड्यूल की घोषणा हो गई है। इस शेड्यूल में हर एक टीम 14 मैच खेलेगी। हर एक टीम अपनी विरोधी टीम से 2 बार आमना-सामना करेगी। इस साल आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। जिसमें आईपीएल के पहले शेड्यूल के मैच 7 अप्रैल तक खेले जाएँगे।

आईपीएल 2024 का पहला मैच

इस बार आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। पहले ही मैच में दर्शकों को अपने पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच  रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। आईपीएल का ये 21 मैचों का पहला शेड्यूल 10 अलग-अलग जगहों पर खेला जाएगा।

आईपीएल 17 के इस सीजन में हमें पहले शेड्यूल में 4 डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। लेकिन ये मुकाबले सिर्फ वीकेंड पर ही खेले जाएँगे। हर डबल हेडर मुकाबले का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। जबकि दूसरा डबल हेडर मुकाबला शाम को 7:30 खेला जाएगा।  आईपीएल की इन 10 टीमों के बीच क्रिकेट फैंस को जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। आईपीएल 2024 सीजन 17 के दूसरे शेड्यूल की घोषणा आगामी लोक सभा चुनावों की तारीखों के बाद जारी की जाएँगी।

इस आईपीएल 2024 सीजन 17 के 10 टीमों के कप्तान इस प्रकार हैं।

इस आईपीएल 2024 सीजन 17 के 10 टीमों के कप्तान इस प्रकार हैं।

भारत के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जो साल 2022 और साल 2023 में गुजरात टाइटन्स के कप्तान थे। वो अब वापस अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने इस बार सबको हैरान करने वाला फैसला लेते हुए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तानी का जिम्मा सौंपा दिया है।

तो इस बार मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी करते हुए नजर आएँगे। इसके अलावा भारतीय टीम के गब्बर मतलब शिखर धवन पंजाब किंग्स की अगुआई करते हुए नजर आएँगे। पिछले साल कार दुर्घटना से पीड़ित होने वाले ऋषभ पंत अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद अब वो इस साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तानी का भार अपने कंधों पर लेंगे।

बात करें श्रेयस अय्यर की जो कभी पहले दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तानी करते हुए नजर आते थे। वो अब कोलकाता नाइट राइडर्स की बाग डोर संभालेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से फाफ डु-प्लेसिस टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं हार्दिक पंड्या के टीम से जाने के बाद गुजरात टाइटन्स की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में दी गई है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को डेविड वार्नर संभालते हुए नजर आएँगे। जबकी आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कमान उनके उसी एक कप्तान पर होगी जिसने उसे 5 बार का चैंपियन बनाया है। जी हाँ इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी ही कप्तानी करते हुए नजर आएँगे। अंत में राजस्थान रॉयल की टीम को संजू सैमसन संभालेंगे।

जानिए आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों का पहला शेड्यूल

जानिए आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों का पहला शेड्यूल

आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 8:00 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। 23 मार्च 2024 को पहले सेड्यूल का पहला डबल हेडर मैच खेला जाएगा। पहला मैच पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली में खेला जाएगा। जबकी दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम को 7:30 से शुरू होगा।

इसके बाद अगले ही दिन हमें एक और डबल हेडर मुकाबला देखने को मिलेगा। 24 मार्च को पहला मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच 3:30 बजे से जयपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शाम को 7:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा। 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पंजाब किंग्स की टीम से भिड़ेगी। ये मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।

26 मार्च को साल 2023 की विजेता और उपविजेता टीम यानि कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीम आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना नए कप्तान वाली मुंबई इंडियंस के साथ होगा। दोंनो टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। 28 मार्च को राजस्थान की टीम जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।

29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैदान में उतरेगी। 30 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स की टीम आपस में टकराएंगी। 31 मार्च को इस सीजन का तीसरा डबल हेडर देखने को मिलेगा। पहला मैच अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम को 7:30 बजे विजाग में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

इसके बाद 1 अप्रैल को राजस्थान की टीम मुंबई इंडियंस की टीम से वानखेड़े स्टेडियम में दो-दो हाथ करेगी। 2 अप्रैल को बेंगलुरु में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का सामना करेगी। 3 अप्रैल को विजाग में दिल्ली कैपिटल शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से टकराएगी। 4 अप्रैल को पंजाब किंग्स की टीम गुजरात टाइटन्स के घर पर यानि अहमदाबाद में ये मुकाबला खेलेगी।

5 अप्रैल को हैदराबाद में चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। 6 अप्रैल को जयपुर में डु-प्लेसिस की टीम संजू की पलटन से भिड़ेगी। 7 अप्रैल के पहले शेड्यूल का आखिरी डबल हेडर मुकाबला देखने को मिलेगा। इसका पहला मुकाबला 3:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे लखनऊ के सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा।

तो देखना ये है कि क्या कोई नई टीम है इस साल आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो पाती है। या फिर ज्यादातर हर बार की तरह इस बार भी चेन्नई और मुंबई जैसी बड़ी टीम बाजी मार लेती है।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। 2024 IPL Auction: आईपीएल इतिहास का सबसे महँगा खिलाड़ी, रोहित, कोहली, धोनी सबको पछाड़ा के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *