T20 World Cup 2024: टूर्नामेंट के लिए न्यूयॉर्क पहुँची भारतीय टीम, कब,कहाँ और कैसे होंगे मैच जानिए सब कुछ
T20 World Cup – दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है। जिसकी विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स बनी है। आईपीएल के बाद अब सभी खिलाड़ियों का फोकस टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है। जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी वाली हमारी भारतीय टीम का पहला बैच अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए रविवर को न्यूयॉर्क शहर पहुँच चुका है।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ 10 और लोग इस बैच में शामिल थे। लेकिन इस बैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या शामिल नहीं थे। ये दोनों कुछ दिन बाद टीम से जुड़ेंगे। रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों के अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी इसी बैच के साथ न्यूयॉर्क पहुँच चुके हैं।
हाल ही में हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा के बीच तलाक की अफवाहें बहुत जोरों पर हैं। जिसके चलते हार्दिक बहुत ज्यादा परेशान हैं। ऊपर से इस साल आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के बेहद खराब प्रदर्शन से निराश हार्दिक ने कुछ समय अकेले बिताने का फैसला किया है। जिसकी वजह से वो कप्तान रोहित के साथ न्यूयॉर्क नहीं पहुँच सके।
वर्ल्ड कप के लिए पहले बैच में रवाना हुए खिलाड़ी
कप्तान रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पहले बैच में शामिल थे। इस बैच में इन खिलाड़ियों के साथ-साथ शुभमन गिल और खलील अहमद भी रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में शामिल हैं। विराट कोहली ने बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला था। जिसके चलते वो बाद में टीम का हिस्सा बनेंगे।
5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहती है। जिसके चलते कप्तान हार्दिक आईपीएल के लीग स्टेज मैचों के पूरे होते ही तनाव से मुक्त होकर वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए कुछ समय अकेले बिताने के लिए ब्रिटेन चले गए थे। इसके अलावा संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल सोमवार को न्यूयॉर्क पहुँच चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत खेलेगा अभ्यास मैच
न्यूयॉर्क पहुँचने के बाद भारतीय टीम को कुछ दिन आराम करेगी और उसके बाद अपना एकमात्र अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय टीम इस ग्राउंड में 3 मैच खेलेगी। जिसमें से उसका एक मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान की टीम के साथ होगा। जनवरी में इस ग्राउंड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जोकी इस महीने में पूरा होने वाला है।
भारतीय टीम ग्रुप-ए में शामिल
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप-ए में शामिल है। जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा जैसी टीम शामिल हैं। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है। जिसके बाद रोहित एंड कंपनी से टी20 वर्ल्ड को भारत में लाने की उम्मीद जताई जा रही है।
पिछले साल भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। लेकिन वो वर्ल्ड कप से सिर्फ एक कदम दूर रह जाती है और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है। जिसकी वजह से भारतीय टीम और हम सबका एक बार फिर विश्व कप जीतने का सपना टूट जाता है।
बात करें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी की तो अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहा है। इसी के साथ उसकी टीम भी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी 2 देश कर रहे हैं। अमेरिका के अलावा वेस्टइंडीज में भी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएँगे।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले देश
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का ये नौवां सीजन है। इस सीजन कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। बात करें टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की तो सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में भारत में खेला गया था। जहाँ भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इसे जीता था। इसके बाद 2009 में पाकिस्तान, 2010 में इंग्लैंड, 2012 में वेस्टइंडीज, 2014 में श्रीलंका, 2016 में एक बार फिर वेस्टइंडीज, 2021 में ऑस्ट्रेलिया और 2022 में इंग्लैंड ने इस खिताब को अपने नाम किया है।
कैसे और कहाँ खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। जहाँ 20 टीमें हिस्सा ले रही है। इन 20 टीमों को 5-5 के ग्रुप में 4 जगह बाँटा गया है। जिसमें से हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुँचेंगी। सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में रखा जाएगा। सुपर 8 के बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों टीम एक दूसरे के साथ 29 जून को फाइनल मैच खेलेंगी।
टी20 वर्ल्ड कप बार 9 वेन्यू पर खेला जाएगा। डलास और ब्रिजटाउन के अलावा, प्रोविडेंस, न्यूयॉर्क, लॉडरहिल, नॉर्थ साउंड, ग्रोस आइलेट, किंग्सटाउन और तारौबा में मैच होंगे। बता दें कि नासाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में स्थित है। ये एक ऐसा अस्थायी स्टेडियम है जो खास तौर पर इसी टूर्नामेंट को देखते हुए बनाया गया है।
इस बार टी20वर्ल्ड कप में होगा “स्टॉप क्लॉक” नियम का प्रयोग
दोस्तों इस बार टी20 वर्ल्ड कप में स्टॉक क्लॉक नियम का उपयोग किया जाएगा। इस नियम के मुताबिक गेंदबाजी करने वाली टीम को ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के अंदर ही दूसरा ओवर शुरू करना होगा। इस नियम के हिसाब से हर एक पारी 1 घंटे 25 मिनट तक चलेगी। तो वहीं एक पारी के बाद 20 मिनट का इंटरवल रखा गया है।
टी20 विश्व कप में मैच टाई होने पर क्या होगा
अगर इस बार विश्व कप में कोई भी मैच टाई होता है तो मैच का फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा। अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है। तो तब तक सुपर ओवर खेला जाएगा जब तक मैच का फैसला नहीं हो जाता।
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। ताकी अगर इनमें से किसी भी मैच में बारिश खलल डालती है तो मैच को अगले या किसी और दिन पूरा किया जा सके।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। KKR vs SRH Final 2024: फाइनल में कोलकाता ने हैदराबाद को बुरी तरह रौंदा, हैदराबाद को हराकर तीसरी बार चैंपियन बने नाईट राइडर्स के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.