Pakistan vs England 2nd Test: पाकिस्तान बना मुल्तान का सुल्तान, साजिद और नोमान के आगे ढेर हुए अंग्रेज

0
Pakistan vs England 2nd Test

Pakistan vs England 2nd Test

Pakistan vs England 2nd Test – पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम को धूल चटा दी है। टेस्ट मैचों में लगातार अपनी धरती पर मैच हारने के बाद काफी समय बाद पाकिस्तान की ये पहली जीत है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम को पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से एक बार फिर उसके ऊपर आलोचना होने लगी थी। ऐसे में पाकिस्तानी चयनकर्ता कुछ ठोस कदम उठाते हैं और टीम में से बाबर आजम समेत कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा देते हैं।

अब पाकिस्तान की एक नई टीम के साथ एक नई उम्मीद जुड़ने लगती है। इतने सारे बदलाव के बाद सबको लगा कि पाकिस्तान की टीम सीनियर खिलाड़ियों के बिना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में वो न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करती है बल्कि जीत के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर लेती है।

तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं पाकिस्तान बनम इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बारे में। जहाँ पाकिस्तान की टीम पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करती है। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

Pak vs Eng 2nd Test Highlights

पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट मैचों में अपनी धरती पर हार का सिलसिला तोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने इस बेहद खराब रिकॉर्ड पर अंकुश लगाया है।

इससे पहले मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद उसी मुल्तान के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 152 रनों से करारी शिकस्त दी है। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान ने इस दूसरे टेस्ट मैच को चौथे ही दिन खत्म कर जीत दर्ज कर ली है।

बात करें मैच की तो पाकिस्तान की तरफ से इंग्लैंड की टीम को 297 रनों का लक्ष्य मिलता है। लेकिन इस मैच को पाकिस्तान की झोली में डालने के लिए उसके सिर्फ 2 ही गेंदबाज काफी थे। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में नोमान अली 8 और साजिद खान 2 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की टीम का सफाया कर देते हैं। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को मैच में हार झेलनी पड़ती है।

पाकिस्तान की टीम को काफी लंबे समय से अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा था। कुछ समय पहले ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसकी धरती पर टेस्ट मैच में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। जिसके बाद पिछले 12 घरेलू टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की ये पहली जीत है।

साजिद और नोमान के आगे ढेर हुए अंग्रेज

पाकिस्तानी गेंदबाज साजिद खान और नोमान अली के आगे इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी पानी भरते हुए नजर आते हैं। मात्र ये दोनों गेंदबाज ही इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों को चलता कर देते हैं। पहली पारी में साजिद खान (7) और नोमान अली (3) विकेट चटकाते हैं। इसके बाद दूसरी पारी में भी ये दोनों ही गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हैं। दूसरी पारी में साजिद खान (2) और नोमान अली (8) विकेट चटकाकर इंग्लैंड को तहस-नहस कर देते हैं और अपनी टीम को शानदार जीत दिला देते हैं।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Australia women vs India women: भारत को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2024 से हुआ लगभग बाहर के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *